अकेले में ब्वॉय फ्रेन्ड से मिलने गई थी युवती, उसने किया गंदा काम और बना लिया वीडियो

बोडेली की एक युवती को अकेले में बॉयफ्रेंड के यहां जाना भारी पड़ा। बॉयफ्रेंड ने प्यार भरी बातें की इसके पश्चात उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर चुपके से वीडियो भी बना लिया। बाद में जब महिला ने उससे मिलने से इनकार किया तो उसने वह वीडियो महिला का ही फेसबुक अकाउंट हैकर उसके वीडियो पोस्ट कर दिए जानकारी पता चलने पर महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला के अनुसार जनवरी महीने में बोडेली की पीड़ित महिला को सोशल अकाउंट पर एक ध्रुव कामलिया नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। दोस्ती में धीरे-धीरे उनके बीच प्यार बन गया। वह दोनों एक दूसरे से प्रेम संबंध में इसके पश्चात महिला से बार-बार बात करने की जिद करता और उसे मिलने के लिए बुलाता था।महिला ने उससे मिलने से इंकार कर दिया। उसके बार बार कहने पर आखिर एक दिन महिला उससे मिलने गई।वहां पर ध्रुव ने उसे कहा कि मैं तुम्हें प्यार करता हूं। मैं तुमसे प्रेम संबंध रखना चाहता हूं।

महिला इस पर नाराज हो गई और कहा कि मैं तुम्हारे साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती। इसके बाद अब मुझे परेशान मत करना। इसके बावजूद महिला को फोन करके परेशान करते रहता था और महिला को धमकी भी दी। इससे महिला डर गई। महिला 1 दिन फिर उससे मिलने के लिए गई थी वहां पर घर पर कोई नहीं था तब उसने उस दौरान महिलाओं से बातचीत करके वापस आ गई थी।

इसके बाद युवक ने फिर से उसे फोन करके सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी और गाली देने लगा। इस बात की जानकारी जब महिला ने अपनी बड़ी बहन को दी तब उसकी बड़ी बहन ने कुछ भी करके यह बात समाप्त कर देने के लिए कहा।महिला बार-बार ध्रुव को इसके बारे में समझा रही थी लेकिन वह बार-बार उसे घर पर बुलाता था। एक दिन महिला को युवक के घर में उसकी माता चारु बेन और पिता हरीश कामलिया तथा बहन घर में उपस्थित नहीं थी।

उस दौरान ध्रुव ने बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में युवती ने उससे मिलने से इनकार किया सो बदनाम करने की धमकी देने लगा।

इतना होने पर भी वह महिला को बार-बार मिलने के लिए बुलाता था। जब महिला ने मिलना बंद कर दिया तो ध्रुव ने महिला की बड़ी बहन और महिला के मोबाइल पर महिला के निर्वस्त्र फोटो भेजना शुरू कर दिया। शारीरिक संबंध बनाया था तब के वीडियो भी भेज रहा था।

वीडियों के आधार पर पीड़ित महिला को बार बार ब्लैकमेल करने लगा और घर पर बुलाने लगा। इस पर महिला ने ध्रुव के माता पिता से इस बारे में शिकायत की लेकिन उन्होंने महिला की बात मानने से इनकार कर दिया और उसे घर से भगा दिया।

इसके बाद ध्रुव ने महिला का फेसबुक अकाउंट हैक करके उसकी प्रोफाइल में उसके गंदे फोटो अपलोड कर दिए। जिससे कि महिला के दोस्तों के ऊपर फोन आए और उन्होंने फेसबुक पर उसके गंदे फोटो होने की जानकारी दी इस घटना के खिलाफ जब महिला के परिवारजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर प्रेमी बनकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई तेज की है।लोगों का कहना है कि ऐसे बलात्कारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए ताकि वह दुबारा किसी लड़की के ज़िंदगी के साथ ऐसा घिनौना मज़ाक न कर सके।

फ़ोटो- काल्पनिक है