बड़ौदा में एक लंपट बॉस की हवस का शिकार बनी हुई जवान महिला ने बॉस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बॉस ने नौकरी देने के पहले ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती बना दिया और जब शादी की बात आई तो मुकर गया।

इस पर युवती ने बड़ौदा के सयाजीगंज पुलिस स्टेशन में अपने बॉस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई के रोज शिकायतकर्ता युवती बड़ौदा की सजनी अदिति हॉटल में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी। इंटरव्यू शुरू होने के पहले ही बॉस ने कहा तुम मेरी पत्नी बनने के लायक हो तुम मुझे पसंद हो ।इसके बाद बॉस ने उसे बातों में बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।

बॉस ने यह भी कहा कि वह शादीशुदा है लेकिन 4 साल से उसकी बीवी उसके साथ नहीं रहती। इसलिए मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। बॉस की चिकनी- चुपड़ी बातों में आकर अपना सब कुछ गवां बैठी युवती को जब पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने शादी की बात की लेकिन बहुत ने कहा कि यह बच्चा मेरा नहीं है कहकर उसे अपमानित किया।

इससे नाराज युवती ने बॉस सर्व जीत जैमीन देसाई के खिलाफ जो कि बड़ौदा के गोत्री केनाल रोड पर रहते हैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है।