वेसु से बीआरटीएस बस लेकर निकले ड्राइवर की तबियत अचानक रास्ते में ख़राब हो जाने के बाद ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए बंद को साइड पर कर दिया और कंडक्टर को बुलाया। हालाँकि 108 पहुँचे इतनी देर में तो ड्राइवर की जान चली गई। लेकिन इस दौरान भी हिम्मत दिखाते हुए बस को नियंत्रित करके साइड पर रोक कर BRTS में सवार कई लोगों की जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार BRTS डेपो के क़रीब नंदिनी -तीन अपार्टमेंट के सामने रहने वाले मुलत: अमरेली के चक्करगढ के देवलिया गाँव के निवासी अशोक करसन माधड BRTS में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत थे। शनिवार शाम को वह वीआईपी रोड श्याम मंदिर से BRTS लेकर चले थे। बस लेकर व VIP रोड श्याम मंदिर के बाद अलथान चार रास्ता के क़रीब पहुंचे कि उनकी तबियत ख़राब हो गई थी और छाती में दर्द होने लगा था।
इस दौरान उन्होंने बस साइड में खड़ी कर सुपरवाइज़र को इसकी जानकारी दी। पैसेंजरों को उतार कर बस में सो गए। कंडक्टर मे उनकी तबियत को देखते हुए 108 एंबुलेंस को बुलाया लेकिन 108 पहुंचे इतनी देर में तो अशोक भाई की जान चली गयी थी।
अशोकभाई ने तबियत ख़राब होते हुए भी अद्भुत साहब का परीचय देते हुए BRTS को सुरक्षित जगह पर खड़ी करके कोई भी दुर्घटना होने से बचा लिया। पुलिस ने घटना के बारे में शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है।