सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। ऐसे में सूरत के कपड़ा उद्यमियों को और हीरा उद्यमियों को बजट से बड़ी उम्मीद है। कोरोना के कारण सूरत का व्यापार- उद्योग बुरे दौर से गुजर रहा है। कपड़ा उद्यमियों को उम्मीद है कि इस बुरे दौर में बजट उनके लिए थोड़ी ऑक्सीजन लेकर आएगा। कपड़ा उद्यमियों को ज्यादातर उम्मीद पॉलिस्टर और नायलॉन यान पर एंटी डंपिंग ड्यूटी को लेकर है।
दरअसल सूरत के विवर चाहते हैं कि विदेश से आयातित यार्न पर एंटी डंपिंग ड्यूटी नहीं लगी और यार्न उत्पादक चाहते हैं कि एन्टि डम्पिंग ड्यूटी लग जाए। इसके अलावा कपड़ा उद्योग की मांग है कि टफ योजना का बैक लोग भी क्लियर हो और टफ योजना में मिलने वाली सब्सिडी बढा दी जाए। इसके अलावा अन्य कई मांगे भी ने पेश की है।
सूरत का कपडा और हीरा उद्योग जीएसटी से पूरी तरह नाखुश रहा है। जीएसटी कर प्रणाली में उलझन अभी भी यथावत रोज नए सुधारे से दिनों दिन समस्याएं दुगनी हो रही है। कोरोना महामारी को लेकर बीता वर्ष बडे ही संघर्ष में गुजरा है ।उद्योग में उत्पादन और रोजगार प्रभावित हुआ है। जीएसटी लागू होने के तीन साल के बाद भी टैक्स की असमंजस और लंबी प्रक्रिया से कारोबारी परेशान है।
उद्योग में करोड़ों की क्रेडिट,रिफंड अटका हुआ है।बार - बार की दर्खास्त व अपील बेनतीजा रही है।टेक्सटाईल क्षेत्र में लोकप्रिय रही टफ योजना की सब्सिडी अधर में है। उद्यमियों की कैपिटल जाम पडी है। ऐसी स्थिति में उद्योग में नवीनीकरण को बढावा,कर प्रक्रिया के सरलीकरण,उद्योग के पुर्नगठन के लिए आसान ऋण आदि की ढेरों उम्मीदें है।
कपडा उद्योग की उम्मीद :
वियेतनाम,बांग्लादेश से आयाती फेब्रिक्स पर 10 प्रतिशत ड्यूटी लगाई जाए।(2) मशीन पर जीएसटी की दर 18 से घटाकर 12 फीसदी कर दी जाए। (3) सूरत को गारमेर हब बनाया जाए(4) निर्यात वृध्धि के लिए योजना घोषित की जाए(5) पांच करोड तक के कारोबार वाले व्यापारियों को राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए(6) पावर टैक्स स्कीम फिर से शुरू की जाए(7) मशीन की आयात पर टैक्स का रिफंड(8) टफ योजना के तहत सबसिडी में 40 प्रतिशत तक की बढोतरी।
हीरा- जेवरात उद्योग की अपेक्षाएं
(1) हीरा उद्योग को टीसीएस के प्रावधान से मुक्ति(2) सोने पर आयात शुल्क 12.5 से घटाकर 4 प्रतिशत हो(3) कीमती जेमस्टोन पर आयात शुल्क में कटौती(4) नकद में खरीदी की मर्यादा बढाकर । लाख की जाए हीरा(5) हीरा जेवरात खरीदी में ईएमआई की सुविधा(6) कट पोलिश्ड जेमस्टोन पर आयात शुल्क वटाकर 2.5 % नोटीफाइड जोन से हीरों की बिक्री में कर प्रणाली में सुधार।