मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में चांदनी रेलवे स्टेशन ट्रेन के 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरते ही ढह गया। जिस समय यह इमारत गिरी उस समय कोई भी इमारत के नीचे नहीं था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।लोग इस घटना को लेकर स्टेशन के काम में लापरवाही का आरोप लगा रहे है।


यह घटना नेपानगर और असीगढ़ के बीच हुई है। बुधवार शाम 4:00 बजे पुष्पक एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन की इमारत को पार किया तभी तेज झटके के कारण स्टेशन गिर पड़ा । जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। कंपन इतना तेज था कि स्टेशन सुप्रिटेंडेंट के कमरे की खिड़कियों के कांच फूट गए। बोर्ड नीचे गिर गए। मलबा प्लेटफाॅर्म पर बिखर गया। मौके पर तैनात ASM प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। लेकिन बिल्डिंग गिरती देख फौरन वहां से दूर हो गए।

हादसे के वक्त इमारत के आसपास काम कर रहे लोग भागने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना ने शाम की कई ट्रेन सेवाओं को भी प्रभावित किया।

स्टेशन मास्टर आशाराम नागवंशी ने फोन पर बताया कि खंडवा से पवन एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना हुई और गोहाटी एक्सप्रेस बुरहानपुर से उसी समय निकली और दोनों ने एक दूसरे को क्रास किया।। इमारत का एक हिस्सा तड़के करीब 3:55 बजे गिरा, जबकि बाक़ी का शाम 4:30 बजे गिरा।ADRM के अनुसार, लाइन पर बाधित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। घटना के कारण बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही। हालाँकि रेल्वे का कहना है कि स्टेशन के गिरने के सही कारणों का पता पूरी जाँच के बाद ही पता चलेगा। अभी कुछ कहना मुश्किल है।