जलालपुर के परुजन गांव पर श्री साईं विला सोसाइटी में प्लॉटों का आयोजन कर गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के पास से हफ्ते से करोड़ों रुपए ठग लेने के मामले में सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनी के संचालकों के खिलाफ प्लॉट लेने वालों ने पुलिस कमिश्नर को अर्जी लिख कर कार्रवाई करने की माँग की है।
इसके पहले उन्होंने पुलिस स्टेशन में अर्ज़ी की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। मिली जानकारी के अनुसार के पास अजित चंद्रपालसिंह, योगेश चंद्रपाल सिंह तथा अनिल पाटील ने जलालपुर तहसील के गांव के परूजन गाँव में प्लोट के आयोजन किए थे।
जिसमें की गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों ने के लिए बुकिंग करवाई और हफ्ता भर रहे थे। तमाम ग्राहको के प्लोट के हफ्ता की रकम ऑफिस में बैठने वाले अनिल पाटिल को देते थे और उन्हें रसीद भी मिलती थी। कुछ दिनों अनिल पाटिल ने कहा कि प्रोजक्ट केन्सिल हो गया है। इस बारे में अजित और योगेश से बात कर लो।
योगेश और अजित ने भी कुछ दिनों बाद कहा कि यह प्रोजेक्ट कैंसिल हो गया है और हम लोग नई जगह ढूंढ रहे हैं ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बुकिंग कराया है उनको पिछली कीमत पर ही प्लोट मिलेगा और हफ्ता नियमित भरने के लिए कहा।
कई दिनों के बाद भी प्लॉट नहीं देने और रुपए भी नहीं देने के कारण डिंडोली पुलिस स्टेशन में पीड़ित लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। अंत में त्रस्त होकर सभी प्लॉट होल्डर्स ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर इन तीनों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।