पता नहीं आज कल लोग छोटी छोटी बातों पर जान देने की क्यों ठान लेते हैं। पिछले कुछ वर्षो से जान देना तो मानो फैशन बनते जा रहा है। लोग अपने जीवन का मोल ही नहीं समझते। बस किसी बात का बुरा लग जाए तो जान देने जैसे कदम उठा लेते हैं। रोज सामू्हिक आत्महत्या जैसी घटनाए सामने आ रही है।
छत्तीसगढ़ में सामूहिक आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पति से झगड़े के बाद पत्नी ने अपनी पांच बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक महिला और उसकी पांच बेटियों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले।
पुलिस के मुताबिक सबसे बड़ी बेटी की उम्र 17 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र 10 साल थी। आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान उमा साहू के रूप में हुई और उसकी उम्र 45 साल थी। उनकी पांच बेटियां अन्नपूर्णा, यशोदा, भूमिका, तुलसी और कुमकुम हैं।
घटना की सूचना पुलिस को सुबह तड़के मिली.पुलिस के मुताबिक महिला का रात में पति से झगड़ा हुआ था और फिर बेटियों को लेकर चली गई. सभी शव रेलवे ट्रैक पर मिले थे। हालांकि घटना की जांच की जा रही है, लेकिन आशंका है कि महिला ने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या की है।
पुलिस का यह भी कहना है कि महिला का पति शराब का आदी था। बुधवार की शाम शराब पीने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद उमा अपनी बेटियों के साथ घर से निकल गई। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े नौ बजे उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू की है।