डेढ़ माह की बच्ची रात भर रो कर नहीं बची, माँ शराब के नशे में बेहोश

छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के पास सुंदरगंज में शुक्रवार को एक बड़ी ही दुखद घटना हो गई। शराबी माता रात भर शराब पीकर सोते रही और दूध के लिए रोते रोते डेढ महीने की बच्चे की मौत हो गई। सबेरे माता को पता चला कि बच्चे नहीं रही तब भी माता ने फिर से शराब पी और फिर से सो गई।


मिली जानकारी के अनुसार सुंदर गंज में राजमीत नाम की महिला रहती है जो कि मजदूरी काम करती है। पति हरमीत मोटर मैकेनिक है घटना के एक दिन पहले वह ट्रक लेकर जगदलपुर गए थे।इस दौरान शुक्रवार को राजमीत ने खूब शराब पी थी और बेहोश हो गई। चर्चा है कि इस दौरान रात भर बच्ची दूध के लिए रोते रही।

राजमीत उठी तो बच्ची कुछ नहीं बोल रही थी। इतने के बावजूद राजमीत में फिर बोतल हाथ में ली और शराब पीकर बेहोश हो गई। रात भर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पुलिस पुलिस को जानकारी दी थी। जब पुलिस पहुंचे तब तक मर चुकी थी।

पुलिस ने आसपास वालों से पूछताछ शुरू की है आश्चर्यजनक बात तो यह है कि शाम को जब महिला का पति घर पर लौटा नशे में था। घर के आस-पास वालों ने उसे बताया था कि बच्चे नहीं रही लेकिन इसके बावजूद वह शराब के नशे में ही लौटा था। पुलिस ने घटना जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि वाकई बच्ची की माता शराब के नशे में थी या कुछ और?