कोरोना के कारण बेरोजगार हो जाने से आर्थिक तंगी के कारण पांच लोगों ने जहां पर काम करते थे उसी के गोडाउन में चोरी करने का मन बनाया और इम्पोर्टेड सिगरेट की चोरी की। उसे बेचने के लिए वह शहर में घूम रहे थे उस दौरान पुलिस ने उन्हें माल सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मिली जानकारी को जानकारी मिली थी कि रांदेर क्षेत्र में कुछ लोग एक गाडी में बडे पैमाने पर माल लेकर बेचने निकले है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने जिलानी ब्रिज के करीब खडीं इस गाडी को कब्जे मे लेकर इनमें सवार लोगों से पूछताछ शुरू की। जांच में यह माल चोरी का होने का खुलासा हुआ।
पुलिस ने इस मामले में अवेश उर्फे हेरी बहाउद्दीन भाई मुलतानी, फरहान उर्फे गोलु गुलाम मोमुद्दीन शेख, अहेबाज उर्फे इल्यास उर्फे हसमन डभोया, जी मोहमंद तथा हारीश इल्यास डुमसिया को गिरफ्तार कर लिया।
इन पांचो में से एक जन ने पहले जहां काम करता था वहीं पर चोरी करने का प्लान बनाया और अन्य चारो सहयोगियों को एकत्रित कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियो ने चोरी में इस्तेमाल की गाड़ी और अलग-अलग ब्रान्ड की सिगरेट के 732 पैकेट, नकद 80 हजार, छूटक पैसे, चार मोबाईल 48 हजार रुपए के सहित कुल 830596 रुपए का माल सामान जब्त कर जांच शुरू की है।