सूरत में आम आदमी पार्टी की मनपा चुनाव में 27 बैठक आने के बाद आप पार्टी में जोश का माहौल है। आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सूरत के दौरे पर हैं।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग करके उन्हें गुरूमंत्र दिए और जीते हुए कार्यकर्ताओं को भी कई नसीहत दी। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का 1-1कार्पोरेटर अन्य पार्टी के 10 कॉरपोरेटर के बराबर है।

सदन में आम आदमी पार्टी के कॉरपोरेटर कोई भी गलत काम नहीं होने देंगे। केजरीवाल ने जीते हुए कोर्पोरेटरो से एक कार्यालय बनाने की सलाह दी। यदि पैसे नहीं हो तो घर में ही कहीं स्थान बनाने की सलाह दी। जहां कि लोगों की समस्या सुनी जाए। उन्होंने कहा कि यदि रात के 2:00 बजे भी कोई समस्या लेकर आए तो उसी समस्या जरूर सुनना। वह किसी भी जाति पार्टी का हो अमीर हो या गरीब हो उसे सम्मान जरूर देना। उसे बैठाकर एक कप चाय जरूर पिलाना। क्योंकि मतदाता सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपना अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते।

राजनीति में सम्मान देना ही बहुत बड़ी बात है। जीते हुए 27 कॉरपोरेटर को उन्होंने कहा कि आप लोगों का काम ही आगे के दिनों में पार्टी के लिए मददगार साबित होगा। दिल्ली में अपना काम दिखा कर देश भर में चुनाव लड़ते हैं। उसी तरह से सूरत का काम दिखाकर गुजरात में आगे बढ़ सकते है। केजरीवाल ने कहा कि जब तक चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं तब से बड़ी-बड़ी पार्टियों के नेता भी डरे हुए हैं।

इस अवसर पर उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट देने वाले मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ केजरीवाल ने चुने गए कॉरपोरेटरो से यह भी पूछा कि क्या उन पर किसी पार्टी से फोन आया था। दूसरी पार्टी के लोग उन्हें लालच प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास करेंगे लेकिन यदि कोई टुटता हैं तो 6 करोड लोगों के साथ विश्वास तोड़ेंगे। अब तक गुजरात में का कोई विकल्प नहीं था इसलिए एक ही पार्टी का शासन था।

उन्होंने दूसरी पार्टी को को अपने जेअपने जेब में रखा था लेकिन अब उनके सामने आंखों में आंखें डालकर बात करने वाली पार्टी आ गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली में भी हमारी 28 सीट आई थी लोगों को हम पर भरोसा था। इसके बाद जब चुनाव हुआ तो 49 दिन के बाद ऐसा काम किया कि दोबारा चुनाव में हमें 67 और सीटें मिली।

https://www.facebook.com/100002957174536/posts/3580450188730185/?d=w

कोरोना के कारण देशभर में बढ़ते केसों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल को कल से बुखार और गले में खराश हो गई है। परिस्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर अब उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाने की संभावना है।

सतर्कता को देखते हुए कल दोपहर से केजरीवाल के साथ आयोजित सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई। फिलहाल सीएम केजरीवाल ने किसी से मुलाकात नहीं की।सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।


मुख्यमंत्री की तबियत बिगडनें के कारण प्रशासन के लोगों में भी चिंता का माहौल है। िफलहाल तो केजरीवाल के टेस्ट और परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना मरीजो को लेकर कल हीदिल्ली की केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया है कि दिल्ली के अस्पताल, चाहे वो सरकारी हों या निजी उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा।

दिल्ली में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में दिल्ली से बाहरवालों का इलाज होगा। दिल्ली में बढ रहे कोरोना के मामलों ने दिल्ली सरकार की नींद हराम कर दी है। प्रशासन इससे राहत पाने के लिए हर कदम उठा रहा है। इसी के तहत दिल्ली की अस्पताल में सिर्फ़ दिल्ली के मरीज़ों का अस्पताल का फ़ैसला किया गया है।

सरकार को डॉक्टर महेश वर्मा कमेटी ने ये सुझाव दिया था. इसके अलावा दिल्ली सरकार की मानें तो उन्होंने दिल्ली वालों से उनकी राय भी ली थी, और दिल्ली वालों की राय पर केजरीवाल सरकार ने मान लिया। बताया जा रहा है कि केजरीवाल का कोरोना टेस्ट कल होगा ।