सूरत में विकट बना कोरोना: 600 के करीब नए संक्रमित


सूरत में कोरोना विस्फोट की परिस्थिति बनी है। कोरोना के आंकडे तीन दिन से क्रमश: बढते जा रहे हैं। मंगलवार को सूरत में 476 और ग्राम्य में 101 मरीज मिलाकर कुल 577 मरीज दर्ज हुए। प्रशासन की ओर से शहर में रात्रि करफ्यु के साथ अन्य तमाम प्रकार की सावधानी बरती जा रही है।

इसके बाद भी सूरत में लगातार कोरोना के बढते मामलों ने शहरीजनो और प्रशासन दोनो के लिए चिंता बढ़ा दी है। शहर में कोरोना के बढते केसो को देखते हुए वैक्सिनेशन की संख्या और कोरोना जांच की संख्या भी बढा दी गई है।


मंगलवार को शहर के अठवा जोन में 132, रांदेर जोन में 76, कतारगाम जोन में 42, वराछा ए जोन में 30, वराछा बी जोन में 36, उधना जोन में 58,सेन्ट्रल जोन 51 और लिंबायत में 51 मरीज दर्ज हुए। दक्षिण गुजरात की बात करें तो चौर्यासी में 18,ओलपाड में 13, कामरेज में 26, पलसाणा में 16, बारडोली में 15,महुवा में 01, मांडवी में 7और मांगरोल में5 और उमरपाडा में 0 मामले दर्ज हुए है।

सूरत शहर में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। 302 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। ग्राम्य क्षेत्र में 24 को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल आंकडो की बात करें तो सूरत शहर में 45658 केस दर्ज हुए हैं। इनमें से 864 लोगों की मौत हो चुकी है और 42846 लोगो को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि दक्षिण गुजरात ग्राम्य में 13982केस दर्ज हुए है। इनमें से 287 लोगों की मौत हो चुकी है और 13010 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।