सूरत में लाखों का पान मसाला चुरा ले गए नशेडी!!!!

सूरत
लॉकडाउन के दौरान पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट आदि की दुकानें बंद होने के कारण इनका सेवन करने वाले परेशान हो गए हैं । चोरी छुपे से बड़े पैमाने पर इसकी कालाबाज़ारी हो रही है।सूरत में अब तक चोरी छुपे से पान मसाला ले जाने वाले छह से अधिक लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है ।
गुरुवार को कडोदरा रोड पर पान मसाला के गोडाउन में रखा लाखों रुपया का पान मसाला चोरी कर कुछ लोग फ़रार हो गए ।


बंद गोडाउन का ताला तोडा
घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है ।मिली जानकारी के अनुसार करमचंद कम्पनी में काम करने वाले सुरेश धनजी के के तेजाणी ने शिकायत दर्ज कराई है कि, दो मार्च से 22 अप्रैल के दौरान दुकान और गोडाउन बंद था ।उस दौरान गोडाउन का ताला तोड़कर चोर अंदर गए और 8 लाख रुपये का पान मसाला चोरी कर फ़रार हो गए ।इसके अलावा वॉटर बॉटल और कुर्सी सहित कुल मिलाकर 12.12 लाख रुपये की चोरी कर फ़रार हो गए। यहाँ पान मसाला की कुल 25000 बोरी थी, जिसमें कि 5000 पैकेट थे। एक की क़ीमत 800 रूपए थी।

इसके अलावा तंबाकू के 11 बोरे में 800 पैकेट थे जिनकी क़ीमत 352000 रूपए थी। इसके अलावा स्कीम में देने के लिए रखी वॉटर बोटल और कुर्सी भी उठा ले गए। पुलिस ने किसी नशेडी ने यह काम किया हो इस दिशा में भी जाँच शुरू की है, या पानमसाला के बढ़ते दाम के चलते अधिक क़ीमत पर बेचने के लिए चोरी की गई हो यह आशंका भी है।

कपड़ा व्यापारियों को एमएसएमई में शामिल करने की गुहार !

सरकार को करोड़ों रुपए का टैक्स चुकाने वाले कपड़ा व्यापारियों को सरकार की नीतियों का लाभ बहुत कम मिलता है ।इस शिकायत के साथ कपड़ा उधमियों को सूक्ष्म, लघू और मध्यम उधोग की श्रेणी में शामिल करने की माँग उठी है। कपड़ा उधमियों का कहना है कि कपड़ा व्यापारी देशभर में लाखों लोगों को रोजगार देते हैं । सरकार को करोड़ों रुपए टैक्स चुकाते हैं।किसी भी आपदा के समय में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं लेकिन , उन्हें किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाता ।

गुरूवार को सूरत में चार और क्षेत्र क्ल्स्टर घोषित

गुरूवार को चार और क्षेत्रों को क्लस्टर के रूप में घोषित किया गया है,। साथ ही यहाँ रहने वाले लगभग 2.49 लाख लोगों को होम क्वारन्टाइन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों उधना ज़ोन में भेस्तान आवास 96 घरों के पाँच सौ के लोग,हैं।वराछा के धरती नगर सोसाइटी तथा फूलपाड़ा के आसपास के धरतीनगर और सोमनाथ सोसायटी के 2276 लोग और गोडादरा 122154 तथा डिंडोली 124910के लोग हैं

सूरत में नए क्षेत्रों से मिले कोरोना पॉज़िटिव, चिंता का निशानी

सूरत
सूरत में सोमवार को कोरोना के 55 मामले सामने आने के कारण प्रशासन की नींद उड़ गई इनमें से अब तक कुल सूरत में 290 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें किए हैं दस जनों की मौत हो चुकी है ।जहां पर से कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए है । उनमें कुछ नए क्षेत्र भी शामिल हैं।

पांडेसरा में सबसे अधिक मामले
पांडेसरा में सबसे अधिक 12 ,मानदरवाजा से 6, सैयदपुरा से दो , गमलावाड से दो, भेस्तान से दो तथा उमरवाडा से दो , सलाबतपुरा से दो मरीज़ और मीठीखाडी, डिडोली, गोडादरा, लिंबायत, भटार,उधना, धास्तीपुरा, सैयदवाडा, सूडा आवास-वेसू,उधना आदि क्षेत्रों से भी मरीज दर्ज हुए है।पांडेसरा के तीन परिवारों से 12 केस मिलें हैं।

यह है नए क्षेत्र

आख़िर शहरीजन जो नही चाह रहे थे वहीं हुआ । सोमवार को जो 55 केस दर्ज हुए उसमें पांडेसरा, डिंडोली, भटार तथा भेस्तान आदि क्षेत्र नए हैं। इन क्षेत्रों मे कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद आसपास के लोगों को क्वारन्टाइन किया जा रहा है। इससे लोगों मे भय का माहौल है।


दो की मौत
सूरत में पॉजिटिव के 290 मामले सामने आ चुके हैं |इनमें से 10 जन की मौत हो चुकी है आज जिन दो जनों की मौत की जानकारी सामने आ रही है उनमें लिंबायत के रामनगर सोसाइटी में रहने वाले 70 वर्षीय फैयाज अहमद को 18 तारीख को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ,जिनकी आज मौत हो गई ऐसे ही बेगमपुरा में गोलवाड में रहने वाली 80 वर्षीय महिला दयाकर बेन हीरालाल राणा को 6 अप्रैल के रोज सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ।उनकी रिपोर्ट 7 तारीख को पॉजिटिव आई थी ।उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई ।आपको बता दें कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना पॉजिटिव को जानने के लिए कई रास्ते अपनाए हैं, जिनमें की कांटेक्ट ट्रेसिंग कम्युनिटी टैस्टिंग के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके कारण इन दिनों पॉजिटिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है ।


सुरत के पांच क्षेत्रों में कर्फ़्यू 24 तक बढा
सूरत के पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू 24 अप्रेल सुबह ६ बजे तक बढ़ा दिया गया हैं। शहर मे बढ़ते कोरोना के मामले और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|
मिली जानकारी के अनुसार ने जिन क्षेत्रों मे कोरोना पोज़िटिव केस अधिक हैं लेकिन लोग लोकडाऊँन का पालन नही कर रहे ऐसे पाँच थाना क्षेत्र आठवालाईंस, लालगेट, लिंबायत. सलाबतपुरा और महीधरपुरा मे गुरुवार रात बार बजे से कर्फ़्यू लगा दिया था, जिस पर की आज विचार किया जाना था। आज शाम को कर्फ़्यू 24अप्रेल तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है|

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फिर भड़के चीन पर! जानिए क्यों?

डेस्क
कोरोना के कारण दुनिया में अब तक 23,,32,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 1.61 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों मे अमरीका आगे
दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या सब से अधिक है ।यहाँ पर अब तक 7.39 लाख लोगों को कोरोना का संक्रमण फैल चुका है ।जबकि 39, हज़ार लोगों की जान जा चुकी है ।इटली में 1,75,000 लोगों को तक सक्रमण लगा है ।इनमें से 23, हज़ार लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटन में में 1,95,000 लोगों को कोरोना हुआ है ।इनमें से 20, हज़ार लोग मर चुके हैं ।

कनाडा और अमेरिका की सीमा तीस दिन के लिए बंद


कनाडा में भी संक्रमण की संख्या बढ़ने से रोकने के के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने कहा कि कनाडा और अमेरिका की सीमा तीस दिन के लिए बंद रहेगी इस दौरान दोनों देशों के गैर ज़रूरी यात्रा नहीं हो सकेगी। कोरोना को कारण कनाडा ने लोगों से बिन ज़रूरी नहीं निकलने की अपील की है।

अमरीका में 24 घंटे में 1900 लोगों की मौत
अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1900 लोगों की मौत हो चुकी है ! व्हाइट हाउस के मीडिया ब्रीफ़िंग में उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र ज़िम्मेदार हुआ तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतना होगा! दुनिया में कई देश ऐसे है, जहाँ कि कोरोना के मामले अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।

धर्म गुरुओं के आगे झुका पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कोरोना के लॉकडाउन के दौरान वहाँ पर रमज़ान के दौरान लोगों से बातचीत में नमाज़ पढ़ने की छूट देने की बात कही है । लेकिन उन्हें 6 फूट का डिस्टेंस बनाए रखने की भी बात कही है।पाकिस्तान में शनिवार को कोरोनावायरस के 470 नए मरीज आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,500 हो गई। अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,835मरीज ठीक हुए हैं। यहां के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में 3,395 मामले, सिंध में 2,220 खैबर पख्तूनख्वा में 1,077, बलूचिस्तान में 335, गिलगित-बाल्टिस्तान में 250, इस्लामाबाद में 163 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले सामने आए!

भारत में महाराष्ट्र आगे
भारत में भी कोरोना पॉज़िटिव के मामले 15000 के ऊपर पहुँच गए है। इनमें महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक है। भारत में लॉकडाउन चल रहा है। भारत उन देशों मे से है जो कि कोरोना के मरीज़ों की संख्या कम थी तभी लॉकडाउन लगा चुके हैं। यहाँ गुजरात में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ रहे हैं।

भोजन की लाईन में खड़े रहने से है कोरोना संक्रमण का भय!!

सूरत
बीते दिनों पांडेसरा और लसकाणा में श्रमिकों ने वेतन नहीं दिए जाने और भोजन की असुविधा के कारण वतन जाने की मांग को लेकर बवाल किया था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।


शहर के कई औघोगिक संगठन श्रमिकों को भोजन नहीं दे रहे या वेतन नहीं दे रहे ऐसी शिकायत के चलते लेबर डिपार्टमेंट के आसिस्टेन्ट कमिश्नर आशीष गांधी ने शुक्रवार को पांडेसरा क्षेत्र में श्रमिकों के घरों पर जाकर पूछताछ की। इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि हमें तैयार भोजन नहीं पर राशन किट दे दी जाए क्योंकि तैयार भोजन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है और पूरा परिवार एक साथ आ भी नहीं पाता । इस तरह से लाइन में खड़े रहने से संक्रमण का भय भी रहता है।इसलिए यदि राशन किट दी जाए तो हम घर पर जाकर आराम से भोजन बनाकर खा सकते हैं ।

श्रमिकों से पूछताछ के दौरान लेबर असिस्टेंट कमिश्नर नेउन्हें औद्योगिक संगठनों की ओर से मिल रही तमाम सुविधाओं की जानकारियां ली।उन्होंने पूछा के औद्योगिक संगठन समय समय पर भोजन देते हैं या नहीं ?श्रमिकों का वेतन हुआ है या नहीं इन तमाम चीज़ों के बारे में जानकारी एकत्रित की। इस दौरान

पांडेसरा वीवर्स एसोसिएशन के प्रमुख आशिष गुजराती सेक्रेटरी विमल बेकावाला तथा ट्रेजरर राजेश भाई पटेल आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शहर के पांडेसरा और लसकाणा क्षेत्र में बीते दिनों लूम्स कारख़ाने में काम करने वाले श्रमिकों ने उन्हें भोजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण हंगामा किया था । वह सडकों पर बाहर निकल आए थे इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया ।

प्रशासन ने श्रमिकों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का जायज़ा लेने का निर्देश दिया है ।इसके चलते पुलिस प्रशासन और लेबर विभाग हरकत में आ गया है। शहर से अलग अलग औघोगिक क्षेत्रों में जाकर श्रमिकों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं का रिपोर्ट बना रहे है।

जिस समाज से अधिक कोरोना पॉजिटिव, उस समाज में होगी कम्यूनिटी सैंपलिंग!

सूरत
सूरत के मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही जगह से कोरोना के 14 मामले सामने आने के बाद मनपा चौकन्ना हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए मनपा प्रशासन ने अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर अलग तरीके से फोकस किया है। जिस समाज में मरीजों की संख्या ज्यादा है, शहरभर में उनके समाज के बीच जाकर सैंपल लेने की शुरूआत की है।

मानदरवाजा सें 14 केस एक साथ मिलने पर चौकन्ना
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में कल कोरोना के 26 पॉज़िटिव मामले आए थे, जिनमें से 14 मरीज़ मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही स्थान से हैं। इन्हें कोरोना एक ही स्थान से संक्रमित होने की संभावना है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह पर कोरोना के मरीज मिलने के बाद मनपा ने पूरा फोकस अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर किया है।

कोरोना पॉज़िटिव वालों के समाज के लोगों की भी जाँच

इसके लिए खासकर उन समाजों में जाकर अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, जिनके समाज के कोरोना पॉजिटिव मामले सामान्य से अधिक है।अधिकारियों का मानना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग कोरोना कैरियर बनकर अपने समाज के बीच गए होंगे। ऐसे में उस समाज में बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना अधिक है। कोरोना के सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए समुदाय के बीच जाकर कोरोना पॉजिटिव और कोरोना कैरियर को खोजना जरूरी है।

शहर में प्रशासन की पूरी तैयारी
जिला प्रशासन ने शहर के पांच थानाक्षेत्रों अठवालाइंस, सलाबतपुरा, लिंबायत, लालगेट और महिेधरपुरा में कर्फ्यू किया है। गुरुवार-शुक्रवार रात में 500 सैंपल और लिए जाएंगे। कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए 69 टीम लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सैंपल टेस्टिंग में जो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनसे पूछताछ में यह संभावना मिली की सामुदायिक प्रसार के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करना बड़ी वजह है। सूरत महानगर पालिका की ओर से 291 सर्वेलेंस टीम गठित की गई हैं।कोन्टैक ट्रेसिंग के जरिए 80 से अधिक लोगों को खोजकर समरस हॉस्टल में क्वारंटाइन में भेजा गया है।

कोविड केयर और कोविड हैल्थ सेन्टर शुरू
सूरत मनपा में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए सूरत में कई स्थानों पर कोरोना केयर और कोरोना हेल्थ बनाए गए हैं । कम बीमार को कोरोना केयर और जिनकी उनकी तबीयत थोड़ी ज़्यादा ख़राब वह उन्हें कोरोना हेलेन में उपचार दिया जाएगा ।
मनपा की ओर से शहर भर में सेनेटाइजेशन और सफ़ाई की व्यवस्था की जा रही है ।मनपा ने कोरोना के संभावित क्षेत्रों से आने वालों के लिए सर डिक्लेरेशन भी शुरू किया है ।वह सर्वे के लिए के लिए दिए गए फ़ोन नंबर पर फ़ोन करअपनी जानकारी दे सकते हैं।

मंगलवार को भी कोरोना मरीज़ों के चिंताजनक आंकडे, मनपा को छूटा पसीना

सूरत
सूरत में सोमवार को कोरोना के नौ पॉज़िटिव मामले सामने आए थे ।इसके बाद मंगलवार को दोपहर 3 और शाम को चार पॉज़िटिव मामले मिलाकर दिनभर में सात मामले दर्ज हुए ।अभी तक सूरत में कुल पॉज़िटिव मामलों की संख्या 45 हो चुकी है।

प्रशासन और सतर्क हो गया

सूरत में कोरोना के कारण इन दिनों पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होरही है ।इस कारण प्रशासन और सतर्क हो गया है ।बताया जा रहा है कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए और कड़े क़दम उठाने शुरू कर दिया है ।प्रशासन ने संभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर कोरोना के लिए सैंपल लेने की शुरूआत की है।

सात लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव
जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उसमें रांदेर की रिज़वान ज़ाकिर नाइक,राणीतलाव क्षेत्र के मुहम्मद हुसैन अब्दुल करीम अलावा रुद्र पूरा के कमलेश राजीव ढुमरिया, पांडेसरा के अजित त्रिभुवन राज बंधन ,मान दरवाज़ा के निर्मला शांतिलाल राणा ,रामपुरा के मोहम्मद अमीन अंसारी और गार्डन मिल के पास के मुबारक पटेल का नाम सामने आ रहा है

शहर के कई क्षेत्रों कोरोना क्ल्स्टर घोषित
शहर के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें कोरोना क्ल्स्टर के तौर पर घोषित किया गया है। कोरोना क्लस्टर के तौर पर जिन विस्तारों को घोषित किया गया है ।उसमें वी आई पी रोड पर सूडा आवास शामिल हैं। इसे कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है। यहाँ से कोरोना के दो पॉज़िटिव केस मिले थे। इसके अलावा कोर्ट विस्तार का 70% हिस्सा कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है । लिंबायत क्षेत्र का आज़ाद चौक का हिस्सा भी क्ल्स्टर घोषित किया गया है ।

परप्रांतिय श्रमिकों की वतन जाने की माँग

वराछा के मोहन नगर के पास लूम्स और एम्ब्रॉयडरी कारख़ाने आए हैं ।यहाँ पर श्रमिकों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रशासन से हमें हमारे गाँव भेज दो की माँग की ।इसी तरह से ओके रोड पर भी श्रमिक सड़क पर आ गए और गाँव जाने की व्यवस्था के लिए माँग की । पांडेसरा में बड़ी संख्या में कपडा कारख़ानों में काम करने वाले श्रमिक सड़कों पर इकट्ठा हो गए ।उन्हें क़ाबू पाने के लिए पुलिस को भारी ज़हमत उठानी पड़ी ।लसकाणा में तो 2 दिन पहले से विरोध चल रहा है ।