सूरत
जेल में बंद क़ैदियों के प्रति सामान्य तौर पर मन में अलग प्रकार के विचार आते हैं कि उन्होंने समाज विरोधी काम काम किया होगा ! लेकिन कोरोना के समय में आज सूरत सब जेल में क़ैद कैदियों ने कुछ ऐसा काम किया कि जो मानवता की मिसाल बन गया है ।जेल में क़ैद कैदियों ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार को 1,11, 111रुपया देकर मदद की।
क़ैदियों ने दिया 1,11,111 रुपया का दान
मिली जानकारी के अनुसार जेल के कैदियों का मानना है कि कोरोनी की महामारी दुनिया के सामने मुँह फाडकर खड़ी है । ऐसे में हर एक व्यक्ति का दायित्व है कि वह , देश के लिए कुछ समर्पण करें । इसलिए उन्होंने अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी समझते हुए देश के लिए 1,11,111 रुपया का दान दिया! कोरोना के कारण दुनिया में अब तक एक लाख पचास हज़ार लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं।
भारत में भी अब तक 15, हज़ार से अधिक लोग संक्रमित
भारत में भी अब तक 15, हज़ार से अधिक लोग संक्रमित पाया जा चुके हैं और कोरोना की अभी कोई दवाई बाज़ार में उपलब्ध नहीं है आने वाले कितने दिनों तक कोरोना दुनिया का परेशान करेगा यह भी पता नहीं है ।ऐसे में कोरोना से बचाव ही एक सुरक्षा का साधन है ।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों की रक्षा के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं ।कई सामाजित संस्थाएँ भी हर तरह से मदद कर रही है।ऐसे में सूरत की सब जेल में कैद क़ैदियों ने अपनी मेहनत की पूँजी देश को देकर उदाहरण पेश किया है।
सूरत में कोरोना के नए 16 पॉज़िटिव केस -अब तक 210
सूरत में शनिवार को पचास से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद रविवार की दोपहर तक 1 6 और पॉज़िटिव मामले सामने आए ।अब तक सूरत शहर में 210 कोरोना पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं | बीते एक सप्ताह से सूरत में कोरोना पॉज़िटिव यह संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है ।बीते 24 घंटे मे सूरत में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हो गई।
मानदरवाजा क्षेत्र में ज़्यादा केस
सूरत के सेंट्रल ज़ोन और मानदरवाज़ा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या ज़्यादा है । मान दरवाज़ा क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। यहाँ अब तक 35 के क़रीब मामले सामने आ चुके हैं। मनपा जिन समाज के लोगों में ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव हैं उस समाज मे कम्यूनिटी टेस्ट कर रही है। जिन क्षेत्रों में शंका हो वहाँ पर मनपा ने शहर भर में डोर टु डोर सैंपल लेने का काम शुरू किया है। इस कारण भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज उभरकर आए हैं ।