गुजरात के एक ही शहर में 24 घंटे में कोरोना पॉज़िटिव के 58 केस!

डेस्क
राज्य में कोरोना का कहर गंभीर रूप लेता जा रहा है गुरुवार को एक ही दिन में सिर्फ अमदाबाद में 58 के सामने आए ।इस तरह से अब तक कुल 142 पॉजिटिव पर आ चुके हैं ।इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव किए जाने के बाद राज्य सरकार के हाथ पांव फूल गए हैं ।

गुजरात में सबसे अधिक केस अहमदाबाद के हैं ।आपको बता दें कि गुजरात में अहमदाबाद के बाद सूरत में अब तक 24 केस दर्ज हुए हैं |राज्य में अब तक कुल 260 के करीब केस दर्ज हुए हैं जिनमें की 140 के अहमदाबाद क्षेत्र के हैं |

अहमदाबाद गुजरात में कोरोना के लिए हॉट स्पॉट बन गया है।गुजरात सरकार में कोरोना की रोकथाम के लिए अब तक कड़े इंतजाम किए हैं ।कई शहरों में डोर टू डोर जाकर भी जांच की जा रही है ।अहमदाबाद सूरत आदि बड़े शहरों में महानगर पालिका ने कई शहरों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई की व्यवस्था भी शुरू की है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं करवा दी हैं।अहमदाबाद में 1200 बेड का अस्पताल बनाया गया है | जबकि सूरत में भी 500 बेड का कोरोना के लिए अलग से अस्पताल बनाया गया है | गुजरात के बड़े शहरों में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है |

लोक डाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है!मांस नहीं पहनने वालों से आर्थिक दंड वसूला जा रहा है |अहमदाबाद क्षेत्र में तो 100000 घरों में मेगा सर्वे किया जा रहा है। पालिका के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों का सैंपल ले रहे हैं ।जिन लोगों को सर्दी खांसी आदि की सामान्य तकलीफ है उनका भी टेस्ट कराया जा रहा है ।

अहमदाबाद में बुधवार को कोरोना का एक भी केस नहीं सामने आया था ।लेकिन अचानक 50 के सामने आ जाने से प्रशासन की नीद हराम हो गई हैगुरुवार को सूरत में कोरोना पॉज़िटिव का एक हुई केस नहीं आया।