शहर के अडाजण क्षेत्र में सोमवार को एक युवक कपड़ा उतार कर अचानक रोड पर जोर जोर से चिल्लाने लगा। देखने में व्यवस्थित दिख रहे इस युवक को कुछ देर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इस युवक ने बताया कि यह युवक कनाडा जाने की परीक्षा की तैयारियां कर रहा है और अचानक परीक्षा रद्द हो जाने के कारण उसने अपना संतुलन गँवा दिया और वह इस तरह की हरकत करने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को 2:00 बजे एक युवक अडाजण क्षेत्र में अचानक ही अपना शर्ट -पैंट उतार कर नाचने लगा और जोर-जोर से गाली देने लगा। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी।जिसे सुनकर पुलिस दौड़ी आई और इस युवक को गिरफ्तार किया। 22 वर्षीय युवक के परिवार जनों ने बताया कि उसका नाम विजय गोहिल है।
विजय लंबे समय से केनेडा जाने की परीक्षा की तैयारी कर रहा है।विजय अभी पढ़ाई कर रहा है और इसी बीच कोरोना का लॉकडाउन आ जाने से परीक्षाएं रद्द हो गई।जिसके चलते विजय मानसिक तौर से हताश हो गया।वह टेंशन में रहता था पुलिस ने जांच पड़तालकरने के बाद युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन कई लोगों के काम अटक गए हैं।किसी की शादी रुक गई, किसी की पढ़ाई है तो किसी की परीक्षा रुक गई है।अनेक कारणों से लोग डिप्रेशन में आ गए हैं। कोरोना ने लोगों को परेशान कर के रख दिया है।
ऐसे में लोगों को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है और साथ ही अपने परिचित मित्रों को भी इस मुसीबत से निकलने के लिए साहस बनाए रखने की अपील करनी चाहिए। बताया जा रहा है कि इन दिनों मनचाहा काम नहीं काम होने के कारण बड़ीं संख्या में लोगों में हताशा, निराशा आदि फैल गई है। ऐसे में लोग इसे दूर करने के लिए योग आदि का सहारा भी ले सकते है।