सूरत
सूरत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को तीन कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आने के बाद सोमवार को भी तीन पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं। अब तक सूरत में कुल 17 पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है।
सोमवार को जो तीन मामले सामने आए हैं उनमें दो रांदेर के हैं। एक का नाम अहेसान राशिद खान -52है और दूसरा नाम याश्मिन अब्दुल वहाब -45 कापडिया है। तीसरा नाम बेगमपुरा की 70 वर्षीय दयाकौर हीरालाल चापडिया का है। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के तीन पॉज़िटिव मामले सामने आने के कारण प्रशासन की चिंता बढ गई है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सूरत महानगर पालिका ने सोशल डिस्टैंस नहीं रखने और मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है। पालिका ने सावधानी के तौर पर शहर में 24722 स्थानों को डिसइंफेक्ट किया है। इसमें 37 हज़ार लीटर सोडियम हाइपोक्लोकाइड और दो हज़ार लीटर बेंजोकोनियन क्लोराइड का उपयोग किया गया है।
बताया जा रहा है कि सूरत में अब कोरोना के जो पॉज़िटिव मामले सामने आ रहे हैं उनमें स्थानीय संक्रमण के कारण रोग फैला है। सूरत में 19 में से आठ मामलों में अभी हिस्ट्री नहीं मिल सकी है
सोशल डिस्टैंस नही पालने पर गंभीर चेतावनी
सूरत में जिस तरह से कोरोना पॉज़िटिव केस तेज़ी से बढ रहे हैं और अब जो मामले सामने आ रहे हैं उनमे ज़्यादातर का हिस्ट्री नहीं है। इसलिए यह स्थानीय संक्रमण का मामला होने की आशंका है। लगातार बढ रहे स्थानीय संग्रमण क मामलों के कारण प्रशासन चिंतित हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी तैयारियाँ शुरू कर दी है.
अभी तक कुल 213 शंकास्पद मामलों की जाँच की गई इसमे 191 नेगेटिव है।पाँच का रिपोर्ट बाक़ी है। और 17 का रिपोर्ट पॉज़िटिव है।