26नवंबर -जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्य क्षेत्र में प्रगति के अवसर में मिलेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है। उच्च अधिकारियों पर आपके कार्य का सकारात्मक असर होने से आप पर प्रसन्न रहेंगे। कारोबार में लाभ प्राप्त करेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च की अधिकता से मन अशांत रहेगा। गुस्से पर काबू रखें। पिता के साथ संबंध प्रेमपूर्ण रहेंगे और उनसे लाभ भी होगा। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आय वृद्धि के स्रोत विकसित हो सकते हैं। सरकारी काम पूरे कर सकेंगे। कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। विदेश यात्रा की संभावना है। बातचीत में संयत रहें। मित्रों से भेंट हो सकती है। व्यस्तता के चलते शारीरिक रूप से स्फूर्ति का अभाव व थकान का अनुभव होगा। संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी और उनके साथ मतभेद भी हो सकता है। ससुराल पक्ष से मधुरता रहेगी।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। गुस्से पर नियंत्र और वाणी पर संयम रखें, अन्यथा वाद-विवाद हो सकता है। हितशत्रुओं से भी सावधान रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। घर-परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन आय से अधिक व्यर्थ व्यय पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। बेकार के खर्चे बढ़ सकते हैं।

कर्क राशि :- आज का दिन शुभ रहेगा। मनोरंजन के भरपूर अवसर मिलेंगे। मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक पर जा सकते हैं। कारोबार में लाभ के अवसर रहेंगे। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। परिश्रम की अधिकता रहेगी। वस्त्राभूषण, वाहन तथा भोजन का अच्छा सुख प्राप्त होगा। घर-परिवार से अच्छा सहयोग मिलेगा, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण होंगे और नए अनुभव प्राप्त करेंगे। शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा। अचानक धन लाभ के योग हैं।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। नौकरी और व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा। भाई-बंधुओं का सहयोग मिलेगा। शारीरिक रूप से स्वस्थता और मानसिक रूप से प्रफुल्लता का अनुभव करेंगे। घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा। सकारात्मक विचारधारा से काम करने पर सफलता मिलेगी। दूसरों को उनके कार्यों में सहयोग से प्रसन्नता मिलेगी। खान-पान का ध्यान रखें और यात्रा पर जाने बचें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कन्या राशि :- विद्याप्राप्ति के लिए आज का दिन अनुकूल है। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। आय में वृद्धि के योग रहेंगे। आर्थिक आयोजन भी अच्छी तरह से होंगे। कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। अधिनस्थ कर्मचारियों से इच्छानुसार सहयोग में कमी रहेगी। लालच से दूरी बनाए रखें, अन्यथा कार्यबाधा होने की संभावना रहेगी। वरिष्ठजनों से फटकार मिल सकती है। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग मिलेगा। मौसम के कारण स्वास्थ्य खराब रह सकता है।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आर्थिक लाभ मिलने की संभावना रहेगी। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। माता-पिता और मित्रों से अच्छा सहयोग मिलेगा। खर्चों में वृद्धि होने से मानसिक रूप से भी परेशान रहेंगे। आलस्य, थकान, अशक्ति रहने के कारण अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। करेगी। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव की संभावना रहेगी। अनावश्यक बातों से ध्यान हटाएंगे, तो काम में सफलता मिलेगी। शादीशुदा जिंदगी ठीक रहेगी। यात्रा की संभावना रहेगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसायी अच्छा लाभ कमाएंगे। आमदनी बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे और अनुभवों का लाभ मिलेगा। कारोबार से जुड़ी यात्रा पर जा सकते हैं। सामाजिक रूप से मान-सम्मान में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। अनावश्यक खर्चों में वृद्धि से मन अशांत रहेगा। परिजनों और मित्रों से सहयोग मिलेगा। भाई-बंधुओं के साथ संबंधों में निकटता आएगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेंगे, सोच-समझकर कार्यों की शुरुआत करें।

धनु राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में बाधाएं आएंगी, लेकिन अपने प्रयासों से कारोबार में मुनाफा और नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है। कार्यभार की अधिकता रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम बरतें, अन्यथा किसी से वाद-विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेना अच्छा रहेगा। शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यात्राओं की संभावना रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। धनप्राप्ति के योग रहेंगे। कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही है। आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने में सफल होंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। परिवार में किसी से मनमुटाव हो सकता है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अनावश्यक खर्च अधिक होंगे, लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के अवसर मिलेंगे। परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यों को समय पूर्ण करने में कठिनाई हो सकती है। भाई-बंधुओं से इच्छानुसार सहयोग मिलेगा। पहले किए गए कामों के चलते लाभ प्राप्त करेंगे। क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम रखें। वाहन चलाते समय सावधान रहना आवश्यक है।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ मिलने की संभावना रहेगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा और तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आर्थिक योजनाएं भी सफलतापूर्वक संपन्न कर सकेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। नौकरी में आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यापार में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मित्रों से सहयोग मिलेगा।

आज का पंचांग

तिथि एकादशी 03:49 AM
अगले दिन
नक्षत्र हस्त 04:34 AM
करण बव, 02:27 PM,
अगले दिन
बालव 03:49 AM
पक्ष कृष्ण
योग प्रीति 02:12 PM
वार मंगलवार
सूर्योदय 06:52 AM in
सूर्यास्त 05:24 PM
चन्द्रमा कन्या
राहुकाल 02:46 – 04:05 PM
विक्रमी संवत् 2081
शक सम्वत 1946 (क्रोधी)
मास अमांत कार्तिक
मास पूर्णिमांत मार्गशीर्ष
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:47 – 12:29 PM

इस राखी पर 12 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान!

देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने कहा है कि इस वर्ष राखी के त्यौहार पर देश भर में 12 हज़ार करोड़ और सूरत सहित साउथ गुजरात में 100 से 150 करोड़ रुपये से अधिक का त्यौहारी व्यापार होने की उम्मीद है बाज़ारों में राखी की ख़रीददारी की ज़बरदस्त भीड़ है और लोगों में त्यौहार के प्रति बहुत उत्साह भी है।पिछले कई वर्षों से देश में स्वदेशी राखियों ही बिक रही हैं और इस वर्ष भी चीन की बनी राखियों की न तो कोई माँग थी एवं बाज़ार में चीनी राखियाँ दिखाई ही नहीं दी।


श्री खंडेलवाल एवं कैट के गुजरात चेरमेन श्री प्रमोद भगत ने बताया की इस वर्ष राखियों की एक विशेषता यह भी है कि इनमें देश के विभिन्न शहरों के मशहूर उत्पादों से विशेष प्रकार की राखियाँ भी बनाई गईं है जिनमें नागपुर में बनी खादी राखी, जयपुर में सांगानेरी कला राखी, पुणे में बीज राखी, मध्य प्रदेश के सतना में ऊनी राखी, आदिवासी वस्तुओं से बनी बांस की राखी,असम में चाय पत्ती राखी, कोलकाता में जूट राखी, मुंबई में रेशम राखी, केरल में खजूर राखी, कानपुर में मोती राखी, बिहार में मधुबनी और मैथिली कला राखी, पांडिचेरी में सॉफ्ट पत्थर की राखी, बैंगलोर में फूल राखी आदि शामिल हैं वहीं देश का गर्व प्रदर्शित करने वाली तिरंगा राखी, वसुधैव कुटुंबकम की राखी, भारत माता की राखी आदि शामिल हैं जिनकी माँग बहुत अधिक है । इसके अलावा डिज़ाइनर राखियों तथा चाँदी की राखियाँ भी बाज़ार में खूब बिक रही है

श्री प्रमोद भगत एवं श्री खंडेलवाल ने बताया की उम्मीद है कि 19 अगस्त, रक्षा बंधन से शुरू होकर 15 नवंबर को तुलसी विवाह के दिन तक त्योहारी अवधि के दौरान, सामानों की बिक्री के माध्यम से देश के बाज़ारों में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक की त्यौहारों बिक्री होने की उम्मीद है जो मूल रूप से भारतीय वस्तुओं की ख़रीदी से ही होगी। इस वर्ष की त्यौहार श्रृंखला रक्षा बंधन से शुरू होकर जन्माष्टमी, 10 दिवसीय गणेश उत्सव, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा सहित अन्य त्यौहारों के साथ तुलसी विवाह के दिन सम्पन्न होगी ।

इस त्यौहारों श्रृंखला की अवधि के दौरान उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए देश का व्यापारिक समुदाय पूरी तरह तैयार है और पर्याप्त मात्रा में सभी उत्पादों का स्टॉक व्यापारियों ने कर लिया है ।देश के सभी राज्यों में व्यापारी भारतीय सामान को ही बेचेंगे क्योंकि उपभोक्ता भी अब भारतीय सामान की मांग कर रहे हैं। कैट पिछले चार वर्षों से देश में ख़ास तौर पर त्यौहारों के समय भारतीय उत्पाद ख़रीदने के साथ चीनी सामान के बहिष्कार की सफल मुहिम चलाये हुए है ।

व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री सीतारामन को जीएसटी में राहत के लिए करी सराहना!

जीएसटी में राहत सरकार की सकारात्मक सोच को दर्शाती है, जिससे व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा मिलेगा

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन द्वारा जीएसटी में किए गए महत्वपूर्ण घोषणाएं केंद्रीय सरकार और जीएसटी काउंसिल का व्यापार करने में आसानी प्रदान करने की दिशा में बड़ा सकारात्मक कदम है। श्री खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन के नेतृत्व की सराहना की और आशा व्यक्त की कि जीएसटी कराधान को और अधिक सरल और तर्कसंगत बनाया जाएगा।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि इन राहतों से व्यापारियों को भारी वित्तीय बोझ से मुक्ति मिलेगी और यह सरकार की व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक कदम उठाने की सोच को भी दर्शाता है।

उन्होंने आगे कहा कि ब्याज और पेनल्टी में छूट, इनपुट टैक्स क्रेडिट की समय सीमा का विस्तार और मुकदमेबाजी और पूर्व-डिपॉजिट आवश्यकताओं में कमी से करदाताओं को बहुत जरूरी राहत मिलेगी। ये उपाय अनुपालन को बढ़ावा देंगे और व्यापारिक समुदाय, विशेष रूप से एमएसएमई को समर्थन देंगे। आवश्यक सेवाओं की लागत को कम करने और मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त छूट और सिफारिशें आर्थिक वृद्धि और करदाता समर्थन के प्रति एक संतुलित और विचारशील दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।

जीएसटी काउंसिल ने छात्रों और कामकाजी पेशेवरों के लिए जीवन यापन की लागत को कम करने के लिए आवास सेवाओं से संबंधित कुछ छूटों की सिफारिश की है, जिससे छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को राहत मिलेगी।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भारती ने कहा कि कैट ने लगातार पहले तीन वर्षों के दौरान जीएसटी कार्यान्वयन के तहत उठाए गए उच्च मांगों के लिए कुछ प्रकार की माफी या समझौते का आग्रह किया था

श्री खंडेलवाल ने कहा कि देश भर के कएमएसएमई और व्यापारी उच्च मांगों के मामलों में अपील के लिए नहीं जा सके क्योंकि अपील दायर करने से पहले पूर्व-डिपॉजिट की अनिवार्य आवश्यकता थी। जीएसटी काउंसिल ने अब जीएसटी के तहत अपील दायर करने के लिए आवश्यक पूर्व-डिपॉजिट की मात्रा को कम करने की सिफारिश की है। यह करदाताओं को महत्वपूर्ण वित्तीय राहत प्रदान करेगा और किसी भी अनिश्चितता को समाप्त करेगा।

जीएसटी काउंसिल ने 1 जुलाई 2017 से अधिकृत संचालन के लिए एसईजेड इकाई/डेवलपर द्वारा आयात पर लगाए गए मुआवजा उपकर को छूट देने की सिफारिश की है। इससे एसईजेड उत्पाद लागत-प्रतिस्पर्धी बनेंगे।

सूरतः लक्ष्मीपति मिल को मिला स्वच्छता का अवार्ड


सूरत
गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (जीपीसीबी) द्वारा स्वच्छता एवं पर्यायवरण के लिए पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल को अवार्ड दिया गया। जीपीसीबी द्वारा टेक्सटाइल उद्योग की मिलों का सर्वे किया गया एवं स्वच्छ मिल एवं प्लांटेशन के लिये लक्ष्मीपति मिल को अवार्ड दिया गया।

जीपीसीबी की रीजनल ऑफिसर जिग्ना बेन ने यह अवार्ड दिया एवं लक्ष्मीपति ग्रुप की ओर से पीआरओ पुनीत तायल ने अवार्ड ग्रहण किया। लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा कर्मचारियों के हित और पर्यावरण के प्रति हमेशा से ही एक ज़िम्मेदार रवैया अपनाया गया है। कुछ दिनों पहले ही सूरत शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन का अवार्ड मिला था। इसके बाद लक्ष्मीपति ग्रुप ने भी स्वच्छता में नंबर वन का स्थान हासिल करके सूरत सहित देश भर में अपना क़द और ऊँचा कर लिया है।

कचरे का टीला दूर कर पांडेसरा के उद्यमियों ने बना दिया पेड़ों का बगीचा

स्मार्ट सिटी की ओर तेज़ी से बढ़ रहे सूरत शहर में ऐसा नहीं है कि मात्र औद्योगिक विकास में तेज़ी से हो रहा है बल्कि पर्यावरण के प्रति भी लोगों मे जागृती आई है। मनपा सहित सामाजिक संस्थाए प्रति वर्ष हज़ारों पेड़ लगाते है।आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सके इस सोच के साथ पांडेसरा जीआईडीसी में उद्यमियों ने 350 टन कचरे के टीले को दूर कर वहाँ पें 5 हज़ार से अधिक पेड- पौंधो का बगीचा बना दिया है।एक ओर जहाँ चिमनियों की धूल बादलों को छू रही हैं वहीं दूसरी ओर जीआईडीसी के बीचो बीच उद्यमियों ने बनाया यह सुंदर बगीचा पर्यावरण की रक्षण कर रहा है।

पांडेसरा जीआईडीसी में लूम्स प्रोसेसिंग यूनिट, केमिकल कारख़ाने में तथा यार्न कारख़ाने सहित कई प्रकार के यूनिट हैं जिनके चलते यहाँ पर वेस्ट का प्रमाण भी बड़े पैमाने पर निकलता है। एक अंदाज के अनुसार हज़ारों टन कचरा प्रतिदिन निकलता है। यहाँ पर कचरे का निस्तारण करने की व्यवस्था है इसके बावजूद कई उद्यमी चोरी छुपे कई भी कचरा फेंक देते थे इसके चलते एक जगह साढ़े 350 टन कचरे का ढेर हो गया था।खाड़ी के समीप होने के कारण यह कचरा जल को भी प्रदूषित कर रहा था।इसे ध्यान में रखते हुए पांडेसरा इन्फ़्रास्ट्रक्चर लिमेटेड के पदाधिकारियों ने यहाँ पर बग़ीचा बनाने का फ़ैसला किया और डेढ़ साल में लगभग 5 हज़ार चौरस मीटर में पौधारोपण कर बग़ीचा और सुंदर वन बना दिया।इस बग़ीचे में अमरुद, जामुन, आम, केला सहित कई प्रकार के फल के पौधे हैं।इसी तरह चम्पा,गेंदा गुलाब, गुडहल इसके भी पौधे लगाए गए हैं। बग़ीचे के बीचो बीच एक छोटा तालाब भी बनाया गया है जितने की पानी इकट्ठा करके इस गार्डन के पौधों को सींचा जाएगा।इसी तरह का एक और गार्डन पांडेसरा जीआईडीसी में ही अन्य स्थान पर बनाया गया है।दोनों गार्डन को बनाने के लिए पांडेसरा के उद्यमियों को 50 लाख का ख़र्च करना पड़ा।

सूरतः मिलेनियम मार्केट-2को फायर डिपार्टमेंट सील किया

राजकोट की घटना के बाद पूरे गुजरात में प्रशासन सख़्त कार्रवाई कर रहा है।फ़ायर एनओसी के टबिना तथा बीयूसी बिना जो संपत्ति है उसे सील करने की कार्रवाई चल रही है।इसी बीच मिलेनियम टैक्सटाइल मार्केट-२ को फ़ायर डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है।

फ़ायर डिपार्टमेंट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाठेना स्थित मिलेनियम मार्केट-2 को फ़ायर डिपार्टमेंट ने एनओसी नहीं होने के कारण सील कर दिया है।इसके चलते 600 से अधिक दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।बताया जा रहा है कि फ़ायर डिपार्टमेंट की ओर से 1 डेढ़ साल में पाँच बार नोटिस दी जा चुकी है। यहाँ पर इस दौरान आग लगने की 3-4 घटनाएँ भी हो चुकी हैं।इसके बावजूद मार्केट एसोसिएशन की ओर से फ़ायर सेफ़्टी की व्यवस्था का पर्याप्त होने से सील कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी फ़ायर डिपार्टमेंट में कई मार्केट में एनओसी और बीयूसी नहीं होने से सील कर दिया था।हालाँकि व्यापारियों की माँग के बाद अब जिन मार्केट को रिन्युअल कराना है उन्हें 10 दिन की मोहलत दी जाएगी।हालाँकि शर्त है कि उन्हें पहले से एनओसी लिया हो और अभी सिर्फ़ एनओसी के लिए प्रोसेस बाक़ी होनी चाहिए।

सूरतः एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी..

सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक पक्षी के विमान से टकराने के बाद इंडिगो की एक उड़ान को रोक दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने बेंगलुरु फ्लाइट रद्द होने से 200 यात्रियों को परेशान होना पड़ा।


इंडिगो एयरलाइंस की गोवा-सूरत-बैंगलोर उड़ान आज सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पक्षी से टकरा गई। पक्षी से टकराने की घटना में क्षतिग्रस्त होने के कारण विमान को रोक दिया गया। फ्लाइट की जांच के लिए दिल्ली से इंडिगो इंजीनियरों की एक टीम देर रात सूरत पहुंची।इस दौरान यात्रियों को रिफंड और सुबह की फ्लाइट के टिकट दिए जाने की घोषणा की गई।बेंगलुरु फ्लाइट रद्द होने से रोष का माहौल है।

इंडिगो ने सूरत से बेंगलुरु की फ्लाइट का समय सुबह 8 बजे रिशेड्यूल कर दिया है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को दो विकल्प दिए गए हैं या तो वे पूरा रिफंड ले सकते हैं या फिर सुबह की रिशेड्यूल फ्लाइट में सवार हो सकते हैं।

कपड़ा मार्केट मे अब फ़ायर विभाग से एनओसी नहीं लेने पर हो सकती है कार्रवाई


सूरत
रिंगरोड स्थित हरिओम टैक्सटाइल मार्केट बुधवार को एक मार्केट में आग लगने के कारण अफ़रातफ़री मच गई। फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर पहुँच गई और आग पर क़ाबू पा लिया लेकिन इस दौरान कपड़ों का स्टॉक जलकर ख़ाक हो गया।आग के कारण कपड़ा जलने से व्यापारियों को नुकशान का सामना करना पड़ा।

छोटी आग की घटना ने भी स्थानिक लोगों को चिंता में डाल दिया था। कपड़ा बाज़ार में आग लगने की घटना सामान्य बन चुकी है। औसतन हर सप्ताह एक या दो आग की घटनाएँ दर्ज होती है। सूरत महानगर पालिका का फ़ायर डिपार्टमेंट कपड़ा बाज़ार में आग की घटना पर तुरंत क़ाबू पाया जा सकें इसलिए आए दिनों व्यापारियों को सचेत करते रहता है और कई बार मार्केट को नोटिस देने की कार्रवाई भी की है।

कुछ महीनों पहले ही फ़ायर डिपार्टमेंट में कई मार्केट्स को सील कर दिया था और फ़ायर एनओसी नहीं लेने वाले मार्केट को सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद कई कपड़ा मार्केट एसोसिएशन फ़ायर डिपार्टमेंट ये नोटिस की अवगणना कर रहे हैं।इसके चलते आग लगने का सिलसिला जारी है। कई मार्केट एसोसिएशन आग बुझाने के साधन तो ख़रीदते हैं लेकिन यह कई बार तो पुराने होने के कारण समय पर काम नहीं आते हैं कुछ ऐसा मार्केट में तो फ़ायर सेफ़्टी सिस्टम वर्षों पहले की होने के चलते आग बुझाते समय कारगर साबित नहीं हो पाते। इन तमाम कारणों से कुछ महीनों पहले फ़ायर डिपार्टमेंट ने 73 से अधिक टैक्सटाइल मार्केट को नोटिस दिया था और अपने पुराने साधन के स्थान पर नया साधन ख़रीदने तथा फ़ायर सेफ़्टी नया करने की चेतावनी दी थी।

इसके बावजूद अभी तक बड़ी संख्या में मार्केट तो उन्हें फ़ायर डिपार्टमेंट से एनओसी नहीं लिया है।फ़ायर डिपार्टमेंट अभी तक मार्केट एसोसिएशन को समय दे रहा था लेकिन आगामी दिनों में डिपार्टमेंट की ओर से मार्केट सील करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगीं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों गर्मी के कारण तौर पर सर्किट के चलते आग लगने की घटनाएँ बढ़ रही है।

एक महीने फ़ायर डिपार्टमेंट ने पैर के सभी क्षेत्रों में चल रहे बड़े शॉपिंग सेन्टर, मॉल, ट्यूशन क्लासेज हॉस्पिटल सहित जहाँ बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं वैसे स्थानों पर फ़ायर सेफ्टी की जाँच की थी और बड़े पैमाने पर सभी को फ़ायर एनओसी के लिए नोटिस भी दिया था। शहर में आग जैसी घटनाओं में शहरीजनों को समय पर सुविधाएँ मिल सकें इसलिए फ़ायर डिपार्टमेंट सक्रिय है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में सूरत में 5 और नए फ़ायर स्टेशन शुरू होने की संभावना है।

सूरतः व्यापारी के यहाँ आयकर का छापा

income tax

सूरत आयकर विभाग ने लंबे समय के बाद एक बार फिर से कर चोरी करने वालों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया है। आयकर विभाग भी DI विंग ने गुरुवार सबेरे से ही सूरत के एक बड़े कोयले व्यापारी के यहाँ छापेमारी की होने की जानकारी सामने आ रही है।


मिली जानकारी के अनुसार डीआई विंग की टीम ने गुरुवार सवेरे सेही से अधिक अधिकारियों की टीम के साथ डुम्म्स रोड स्थित कोयले के बड़े होलसेल व्यापारी के यहाँ तर्ज़ की कार्रवाई शुरू की। यह लगभग 20 से अधिक ठिकानों पर शुरू की गई कार्रवाई देर तक सभी स्थानों पर जारी रही है। आयकर विभाग का मानना है कि जाँच के बाद बड़े पैमाने पर कर चोरी की रक़म सामने आ सकती है।

उल्लेखनिय है कि सूरत आयकर विभाग ने कोयला व्यापारी के साथ कई डांइग प्रोसेसिंग मिल पर भी कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि जिन मिलों पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई की है वह सभी इन्हें कि यहाँ तक कोयले की ख़रीद करते थे।आयकर विभाग को शक है कि यह लोग नक़द में ख़रीद करते थे लेकिन इसकी जानकारी अपने रिटर्न फ़ाइल में नई बताते थे।बीते 2 महीने से आयकर विभाग इस बारे में जाँच पड़ताल कर रहा था वह और सब कुछ जान लेने के बाद विभाग में यहाँ पर बड़े पैमाने पर जाँच की कार्रवाई शुरू कर दी है।डिपार्टमेंट को बड़ी रक़म भी कर चोरी मिलने की आशंका है।

1- एस एन ट्रेडलिंक

2-तरणज्योती कोल

3-एेशवर्या डाइंग मिल

4-आदर्श कोल

કાપડ માર્કેટના ટેમ્પો ચાલક કામદારોના પ્રશ્નોના નિરાકરણ માટે બેઠક યોજાઈ

રવિવારે રીંગરોડ કમેલા દરવાજા ખાતે સુરત શહેર ટેમ્પો ઓનર ડ્રાઈવર વેલ્ફેર એસોસિએશન, સુરત જિલ્લા ટેક્સટાઈલ માર્કેટિંગ ટ્રાન્સપોર્ટ લેબર યુનિયન અને મીલ ટેમ્પો ડિલિવરી કોન્ટ્રાક્ટર એસોસિએશન સુરતના સંયુક્ત નેજા હેઠળ એક બેઠકનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું. બેઠકમાં માર્કેટમાં પાર્કિંગની સમસ્યા સહિત અન્ય સમસ્યાઓ અંગે વિસ્તૃત ચર્ચા કરવામાં આવી હતી. મિટિંગમાં હાજર ટેમ્પો એસોસિએશનના પ્રમુખ શ્રવણસિંહ ઠાકુરે જણાવ્યું હતું કે, માર્કેટમાં ગ્રે કપડાની ડિલિવરી કરતા કામદારોએ ગ્રે કાપડના સેમ્પલ બતાવા માટે પહેલા દુકાનમાં જવું પડે છે અને બાદમાં પાર્કિંગમાં પાર્ક રહેતા મીલના વાહનોને તથા વેપારીના ગોડાઉનમાં ડિલિવરી આપવાની હોય છે. આવી સ્થિતિમાં ટેમ્પો ચાલકને ગ્રેની ડિલિવરી માટે ડબલ ધક્કો ખાવો પડી રહ્યો છે. યુનિયનના પ્રમુખ ઉમાશંકર મિશ્રાએ જણાવ્યું હતું કે માર્કેટમાં પ્રથમ એક કલાક મફત પાર્કિંગ આપવાના સુપ્રીમ કોર્ટના આદેશનું ખુલ્લેઆમ ઉલ્લંઘન થઈ રહ્યો છે અને માર્કેટ મેનેજમેન્ટ દ્વારા ટેમ્પો ચાલકો પાસેથી મનસ્વી રીતે પાર્કિંગ ફી વસૂલ કરવામાં આવી રહી છે. મીલ ટેમ્પો ડિલિવર કોન્ટ્રાક્ટર એસોસિએશનના પ્રમુખ રાજેન્દ્ર ઉપાધ્યાયે જણાવ્યું હતું કે માર્કેટ વિસ્તારમાં આવેલ મ્યુનિસિપલ કોર્પોરેશનનાં પે એન્ડ પાર્કનાં કોન્ટ્રાક્ટરો મનસ્વી રીતે પાર્કિંગ ફી વસૂલી રહ્યા છે અને એક જ પાર્કિંગમાં અલગ-અલગ લોકોને ગેરકાયદેસર પેટા કોન્ટ્રાક્ટ આપવામાં આવ્યો છે જેના કારણે ટેમ્પો ચાલકો પાસેથી એક જ પાર્કિંગમાં અલગ- અલગ પાર્કિંગ ફી વસૂલવામાં આવી છે. આ સાથે પે એન્ડ પાર્કનાં કોન્ટ્રાક્ટર દ્વારા તેમને ફાળવવામાં આવેલ પાર્કિંગ એરિયાની બહાર રોડ પર વાહનો પાર્ક કરાવીને ગેરકાયદેસર રીતે પાર્કિંગ ફી વસૂલવામાં આવી રહી છે જેના કારણે ટેમ્પો ચાલકોને ટ્રાફિક જામનો સામનો કરવો પડી રહ્યો છે. આગામી સમયમાં ઉપરોક્ત તમામ સમસ્યાઓ અંગે આંદોલન કરવામાં આવશે. મીટીંગમાં ટેમ્પો ચાલક કામદારોને ડ્રાઈવીંગ કરતી વખતે ડ્રાઈવીંગ લાયસન્સ, પીયુસી, ઈન્સ્યોરન્સ સહિતના તમામ જરૂરી દસ્તાવેજો સાથે રાખવા આહવાન કરવામાં આવ્યું હતું. આ પ્રસંગે મોટી સંખ્યામાં કામદારો અને ટેમ્પો ચાલકો ઉપસ્થિત રહ્યા હતા.

नई चमकः 11 माह में 10582 करोड़ के लैबग्रान हीरो का निर्यात


सूरत
नेचुरल हीरो का विकल्प बना लेब्रग्रॉन डायमंड अब धीरे-धीरे विदेश में अपनी पैंठ जमा रहा है।वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 11 महीने मे 10582 करोड रुपए से अधिक के लैबग्रान डायमंड का निर्यात विदेश में हो चुका है।आने वाले दिनों में भी लैबग्रान डायमंड का निर्यात बहुत तेजी से बढ़ेगा ऐसी उम्मीद हीरा उद्यमी बता रहे हैं।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत में नेचुरल हीरो के साथ लैबग्रान डायमंड का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।लगभग 1000 से अधिक डायमंड यूनिट में लैबग्रान डायमंड का काम होता है।सूरत के हीरा उद्यमियों के पास 10000 डायमंड रिएक्टर है।जिनमें की लैबग्रान डायमंड बनाए जाते हैं।कोरोना के बाद से लेब्रग्रॉन डायमंड की डिमांड डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।अमेरिका यूरोप सहित अन्य देशों में लैबग्रान डायमंड की ज्वेलरी लोग पसंद कर रहे हैं।यह डायमंड देखने में बिल्कुल नेचुरल डायमंड जैसा लेकिन कीमत आधे से भी कम होने के कारण लोग नेचुरल डायमंड की जगह लैबग्रान डायमंड को भी पसंद कर रहे हैं।मध्यमवर्गीय परिवार जो कि अब तक नेचुरल डायमंड नहीं खरीद सकते थे उन्हें विकल्प के तौर पर लेबनान डायमंड मिलने के कारण ज्वेलरी आदि की खरीदी कर रहे है।नेचुरल हीरो की बात करें तो रूस और यूक्रेन का युद्ध के बाद से नेचुरल हीरो जमीनों के लिए संघर्ष जनक स्थिति बनी हुई है। वही लैबग्रान डायमंड का निर्यात तथा बढ़ रहा है। 2023 मे फरवरी महीने में 19582 करोड रुपए के नेचुरल हीरो का निर्यात हुआ।इसके मुकाबले फरवरी 2024 में 14162 करोड रुपए के नेचुरल डायमंड का निर्यात हुआ अर्थात की वर्तमान वर्ष में फरवरी मे नेचुरल हीरो की डिमांड में 28 प्रतिशत की कमी आई है।वहीं लेब्रग्रॉन डायमंड की बात करें तो वर्तमान वित्तीय वर्ष में 11537 करोड रुपए के लैबग्रॉन डायमंड का निर्यात हुआ।जो कि बीते वर्ष की अपेक्षा 3.29 प्रतिशत अधिक हैं।
हीराउद्योग के सूत्रों का कहना है कि सूरत में 2 लाख से अधिक लोग लैबग्रॉन डायमंड के कारोबार से जुड़े हैं।मंदी के समय में भी लैबग्रान डायमंड ने ही कई हीरा श्रमिकों को रोजगार देकर बेरोजगार होने से बचाया था।आने वाले दिनों में भी इलेक्ट्रॉन डायमंड का भविष्य उज्जवल है।
— पाँच माह मे लैबग्रॉन हीरो का निर्यात
महीना ————-——-निर्यात
अप्रेल-23—-838 करोड
मई-23—————-1147 करोड
जून-23———-901 करोड
जुलाई—23——-866करोड
अगस्त—23 ——-974 करोड
सितंबर—23———1102करोड
अक्टूबर—23——-1135 करोड
नवंबर—23———861 करोड
दिसंबर—23———695 करोड
जनवरी_24____946 करोड
फरवरी—24——1153 करोड