सूरत में कोरोना का संक्रमण गंभीर चिंताजनक ढंग से आगे बढ रहा है। सोमवार को कुल 287 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 207 हैं और जिले के 80 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 7319 और जिले में 1340 केस दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 8659 पर पहुंच गई है। आज कुल 16 लोगों की मौत के साथ कुल 345 लोगों की जान जा चुकी है।
इसके अलावा शहर में 159 और जिले में 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 5521 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसमें 646 जिलें से हैं।
सूरत में सोमवार को 14 मौतें हुई है, जो कि अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। इस बीच शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढते हुए देख प्रशासन ने भी सारी तैयारियां की है।
सूरत मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बीते दिनों शहरीजनों को संदेश दिया था इसमें बताया था कि कारोबार के मतलब से दिल्ली और मुंबई जा रहे हैं उनसे कोरोना फैलेने का भय है ऐसे लोगों ने कमिश्नर ने 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने की अपील की। कमिश्नर ने जिन लोगों की उम्र पचास साल से अधिक है उन लोगों को बेवजह बाहर नहीं निकलने को कहा।
कमिश्नर ने शहरीजनों से यह भी अपील की है कि जहां पर एसी हो और इन्डोर हो मतलब कि खिडकी और दरवाजे बंद हो वहा ज्यादा देर तक नहीं रूके। इसके बाद सोमवार को भी मैसेज दिया इसमें बताया कि लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने लूम्स कारखाना संचालक, डायमंड यूनिट के
मालिक तथा सोसायटी के प्रमुखो से पल्स ऑक्सिमीटर रखने का आग्रह किया ताकि यदि किसी को आवश्यकता पड़े तो तुरंत ही उसकी ऑक्सीजन लेवल
जाना जा सके और उसका उपचार किया जा सके। मनपा कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों को ऑक्सीजन लेवल 95 के उपर है उनके लिए कोइ
समस्या नहीं है लेकिन जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 या उससे कम है उनको तुरंत ही सिविल होस्पिटल, स्मीमेर या निजी अस्पताल में दाखिल हो जाना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि बीते दिनो में कई लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रो से होस्पिटल में भेजा गया लेकिन वह नहीं आए लेकिन उनकी मौत हो गई। जिन लोगो के पास पल्स ऑक्सीमीटर नहीं है वह धन्वंतरी रथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सिविल और स्मीमेर जाकर नाप सकते हैं।
कमिश्नर ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने से पहले उसे सेनेटाइज कर लेना चाहिए। इसके अलावा कमिश्नर ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर के अलावा ऑक्सीजन कन्सेट्रेटर नामका मशीन भी अंदाजन 55 हजार रुपए का आता है, जो कि वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को निर्धारित कर हमें देता है।
आवश्यकता हो तो लोग वह भी ले सकते हैं।इस क्षेत्र के लोगों से की बाहर नहीं निकलने की अपील मनपा कमिश्नर ने गोडादरा, पूणा, पूणा सीमाडा, पूणागाम, सरथाणासे पाल, अडाजण, पालनपुर पाटिया, पीपलोद, उमरा ओनजीसी नगर के लोगों से कोरोना इस परिस्थिति में आवश्यक नही हो तो घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।