सूरत शहर में कोरोना संक्रमितो की संख्या चिंताजनक ढंग से आगे बढ़ती जा रही है। सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई है। सूरत शहर और जिले में मंगलवार को कुल 292 संक्रमित मरीज पाए गए।
इनमें सूरत शहर के 263 मरीज थे। अब तक का सूरत शहर और ग्राम्य का हिसाब बताएं तो शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मिलाकर कुल 56388 मरीज संक्रमित हुए हैं जिसमें, कि 1140 लोगों की मौत हो गई है। 53828 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सूरत शहर की बात करें तो सूरत शहर में अब तक 42979 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें कि 853 की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को संक्रमित 263 मरीजों में से सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 82 संक्रमित पाए गए। रांदेर जोन में 38, लिंबायत में 24, सेंट्रल जेल में 24, उधना जोन में 18 वराछा के ए जोन में 27, कतारगाम जोन में 33 और वराछा के बी जोन में 13 नए मरीज दर्ज हुए। स्वास्थ विभाग का कहना है कि अब तक सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में पाए गए हैं।
जिनकी संख्या 8878 है,कतारगाम जोन में 6691, रांदेर जॉन में 6865, लिंबायत जोन में 4233, वराछा के ए जोन में 4438, सेंट्रल जोन में 4174, वराछा के बी जोन में 4000 और उधना जोन में 3703 मरीज दर्ज हुए हैं। कोरोना के बढते मरीजो की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 20 रूट पर 300 बस और बगीचे और स्पोर्टस कोम्पलेक्स आदि बंद करवा दिए हैं।