24 घंटे में एक डॉक्टर सहित कुल 26 नए मामले, दो की मौत

सूरत
सूरत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। अब तक कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 581 पर पहुँच गई। 24 घंटे में को दो जनो की मौत के साथ मृतांक 20 हो गया। समरस हॉस्टल से 20 लोगों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया।

पॉजिटिव मामलों की संख्या 581
शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 581 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे मे कुल 26 नए मामले सामने आए । सूरत नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मनपा क्षेत्र में सबसे आज सबसे अधिक केस लिंबायत में 6, सेन्ट्रल ज़ोन मे 6 , कतारगाम में पाँच, उधना में दो तथा वराछा बी में एक तथा अन्य ज़ोन में भी नए मामले दर्ज हुए।

बुधवार को दर्ज हुए मरीज
सबिहा तोसिफ़ शेख (31) महिला) अमन सोसाइटी लिम्बायत
नरेन्द्र भवशंकर चिचवाडे (58) पुरुष) लाभ मानदरवाजा, लिम्बायत
नक्शित रोहित वाविया (2) पुरुष) विष्णुनगर सोसाइटी, एके रोड वराछा
हरेश नंदलाल राजा (55) पुरुष) जॉली एनक्लेव वराछा
गणेश रामदुलार कोरी (36) पुरुष) कॉमन रूम, कोविड केयर सेंटर,पुणा
राजेश जियालाल यादव (24) पुरुष) कॉमन रूम कोविड केयर सेंटर, पुणा
प्रभाबेन किशोरभाई पनसरिया (47) महिला) अशोक वाटिका, वराछा
विपुल रमेश पंडित (22) पुरुष) रामनाथ ओवरा, वराछा
पूजा कैलाशचंद्र कलाल (25) पुरुष) दाभोली कतारगाम
राकेश पांडुरंग पाटिल (25) पुरुष) भवानीनगर, डभोली कटारगाम
मांगीबेन दह्याभाई पटेल (90) महिला स्मृति सोसायटी कतारगाम
योगेश गोविंदभाई वाघानी (49) पुरुष) जलाराम नगर अंबातलावड़ी
अशोकभाई लल्लूभाई विश्वकर्मा (49) पुरुष) कोसाड अवास कताररगाम
मोहम्मद मसूद रहमान (68) पुरुष) महाप्रभुनागर लिम्बायत
नयन गजानंद भट्ट (५६) पुरुष) नीता समाज, ताड़वाड़ी, रांदेर
केतन अरुणकुमार दलाल (42) पुरुष) शिवधारा रो-हाउस अदजान
आशीष हसमुखभाई राणा (27) पुरुष) जग्गूवल्लभनी पोल, गोपीपुरा
मेहुल प्रवीण मांडलिक (23) पुरुष) कर्मयोगी समाज -2 बमरौली
शिवाजी देवराम रहिराओ (47) पुरुष) असपसनगर -2 डिंडोली
शेख इरफान मस्तान (42) पुरुष) खटोदरा कॉलोनी, उधना
कैलाश शांताराम देशमुख (49) पुरुष) महादेवनगर डिंडोली
सुनील रतिलाल चौधरी (40) पुरुष जनरल स्टाफ क्वाटर, भागल
सूनी गिरीशभाई राणा (24) महिला) माँ कृपा सोसायटी, रुस्तपुरा
आदम अली असगर (18) पुरुष) हातिम परिसर, बेगमपुरा
नफीसा जमील सैयद (50) महिला) हनुमान शेरी, लिम्बायत
लभूबेन लखानी (58) महिला) रूपाली सोसाइटी हीराबाग
डॉ नयन भट्ट (ऑर्थो), नीता सोसाइटी, टाडवाड़ी के सामने, 
केतन दलाल (सब्जी व्यापारी), शिवधारा रो हाउस, टी जीबी स्ट्रीट, अडाजण


वेडरोड के युवक की मौत
वेडरोड पंडोल में रामेश्वर सोसायटी का निवासी रामकेश फागु निषाद (22) मजदूरी करता था। 25 अप्रेल को कोरोना के लक्षणों के साथ इलाज के लिए सिविल में भर्ती रामकेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसका इलाज चल रहा था। शराब के कारण लिवर और अन्य बीमारियों से कोरोना से जूझ रहे रामकेश की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ, शहर में कोरोना की कुल मृत्यु 20 हो गई है।

39 मरीजों ने कोरोना को हराया


शहर के लिए खुशखबरी है। सिविल अस्पताल और समरस अस्पताल में कोरोना को हराने वाले 20 रोगियों को एक साथ छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 39 मरीजों कोरोना से ठीक हुए है है।

बिना लक्षण वाले पॉज़िटिव लोगों के लिए हॉम क्वारेन्टाइन
मंगलवार को कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना है लेकिन कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे, यदि उनके यहाँ उचित व्यवस्था रही तो उन्हें होम केवारेन्टाइन में रहने दिया जाएगा। इसके लिए उन पर देखरेख के लिए एक मेडिकल ऑफ़िसर को ज़िम्मेदारी दे जी जाएगी। यदि जिसके यहाँ घर पर व्यवस्था नहीं रही उसके लिए समरस हॉस्टल में रहना होगा।

सरसाणा में बन रहे डायमंड बूर्स में श्रमिक बार बार क्यों कर रहे ऐसा?

सूरत
सरसाणा के खजोद में बन रहे डायमंड बूर्स में बार फिर से श्रमिकों ने तोड़फोड़ की और गाड़ियों को पलट दी । दो घंटे तक बवाल चलती रही। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार सूरत के सरसाणा स्थित खजोद में इन दिनों सूरत डायमंड बूर्स प्रोजेक्ट चल रहा है इस प्रोजेक्ट बनने के बाद यहां पर हीरा कारोबार होगा । बताया जा रहा है कि विदेश की कंपनियां यहां पर अब रफ़ हीरा ले आएगी और बेच सकेंगी ।यहां से हीरो का निर्यात हो सकेगा । इसके अलावा यहां पर विदेश से आने वालों के लिए रुकने का इंतजाम होगा ।कस्टम हाउस भी होगा ।कई व्यवस्थाएं डायमंड बूर्स में बनाई जा रही हैं ।एक तरह से कह दे तो यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है ।
डायमंड बुर्स में कोरोना के दौरान 2 बार श्रमिक बवाल कर चुके हैं । एक बार पहले भी श्रमिकों ने यहाँ बवाल की थी । क्योंकि उन्हें राशन नहीं मिल रहा था । इस शिकायत पर उन्होंने जमकर उत्पात किया था । यह मामला जैसे तैसे शांत हुआ इसके बाद मंगलवार को फिर से श्रमिकों ने बवाल कर दी ।बताया जा रहा है कि मंगलवार को बाहर से श्रमिक लाए जाने के कारण वहां पहले से मौजूद श्रमिकों में असंतोष हो गया ।उनको भय था कि बाहर से श्रमिकों में कोरोना हो सकता है ।

इसलिए वह नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा किया कई गाड़ियां पलट दी घटना की जानकारी मिलते ही वहां पुलिस पहुंच गई पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया 2 घंटे तक चले बवाल के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।आपको बता दें कि कार्य पूरा होने के बाद सूरत में हीरा कारोबार को और बढ़ावा मिलेगा ।ऐसी उम्मीद व्यक्त की जा रही है।।अभी तक पूरे मामले की जानकारी सामने नहीं आ पाई है.बताया जा रहा है कि सूरत के हीरा उधमियों के लिए यह प्रोजेक्ट बड़े मायने रखता है।

दुर्घटना में सूरत के कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौत,
सूरत से राजस्थान जा रहे सूरत के कपड़ा व्यापारी की पत्नी की राजस्थान में मंगलवार सबेरे मार्ग दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। इस दुखद घटना के कारण पूरे परिवार में शोक का माहौल है।
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार सूरत में वेसू क्षेत्र की कैपिटल ग्रीन बिल्डिंग में रहने वाले कपड़ा व्यापारी भरत कुमार मांगीलाल धारीवाल सोमवार की रात आठ बजे के क़रीब अपनी पत्नी सीमादेवी और दो बच्चे( लड़का, लड़की) के साथ अपनी फोर व्हीलर से बाड़मेर ज़िले में जा रहे थे ।उस दौरान बाड़मेर ज़िले के धोरीमना के मांगता गाँव के पास सबेरे साढ़े सात बजे अचानक गायो का झुंड के आने से गाड़ी से क़ाबू खो बैठे। इससे गाड़ी पलट कर नीचे गिर गई। इस घटना में गंभीर चोट आने के कारण सीमा देवी की मौत हो गई, जबकि भरत भाई और दोनों बच्चों को गंभीर चोट आने के कारण ज़िला के अस्पताल में दाखिल किया गया है।

सूरत मे कर्फ़्यू दो दिन और क्यों बढ़ाना पड़ा !!

सूरत
सूरत के पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू 24 अप्रेल सुबह ६ बजे तक बढ़ा दिया गया हैं। शहर मे बढ़ते कोरोना के मामले और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|


मिली जानकारी के अनुसार ने जिन क्षेत्रों मे कोरोना पोज़िटिव केस अधिक हैं लेकिन लोग लोकडाउन का पालन नही कर रहे ऐसे पाँच थाना क्षेत्र आठवालाईंस, लालगेट, लिंबायत. सलाबतपुरा और महीधरपुरा मे गुरुवार रात बार बजे से कर्फ़्यू लगा दिया था, जिस पर की आज विचार किया जाना था। आज शाम को कर्फ़्यू 24अप्रेल तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है|

बताया जा रहा है कि जिस तरह से शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना बढ़ रहा है उसे देखते हुए प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहता है । शहर में सोमवार को 55 पॉज़िटिव मामले सामने आए | इसके कारण प्रशासन और चौकन्ना हो गया है | बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी तरह के कई क्षेत्रों में लोग प्रशासन के मनाई के बावजूद खुले में घूम रहे थे । इसके बाद अभी भी कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए प्रशासन ने 2 दिन तक कर्फ्यू बढ़ाने का फ़ैसला किया है ।सोमवार को कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 25 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई

सूरत में अब कोरोना के लिए रैपीड टेस्ट भी शुरू
सूरत महानगर पालिका ने आप कोरोना से लड़ने के लिए रैपिड टेस्ट का सहारा लेना शुरू किया है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों रहने वाले , तथा वहाँ काम करने वाले सफ़ाई कर्मचारियों के साथ जो संभवित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनमें कोरोना की जाँच के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किया गया है ।रैपीड टेस्ट के माध्यम से यदि व्यक्ति को 7 दिनों के भीतर ही संक्रमण लगा हो और शरीर में एंटीबॉडी तैयार होना शुरू हो गया हो तो संक्रमण का पता लगाया जा सकता है ।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में सोमवार की शाम छह बजे तक कोरोना के 244 पॉज़िटिव मामले दर्ज हुए थे, जिनमें की दस लोगों की मौत हो चुकी है ।सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के पॉज़िटिव मामला ढूंढने के लिए कई तरह से प्रयास शुरू किया है जिसमें कि मनपा के 35 टीम के 115 सदस्य कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर काम कर रहे हैं , जोकि कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति को संक्रमण किस तरह से लगा और संक्रमण कहाँ तक फैल सकता है । इस पर काम कर रहे हैं ।इसके अलावा 666 सर्विलांस टीम अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रही है |

क्लीनिक मॉल और दुकानों में सैनिटाइजर अनिवार्य नहीं तो 25,000 का दंड

सूरत
कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं ।गंभीरता को समझते हुए प्रशासन अब किसी भी प्रकार की कोताही चला लेने के मूड में नहीं है ।मंगलवार से शहर में कार्यरत क्लीनिक, मॉल ,जनरल स्टोर ,किराने की दुकान आदि सभी जगह संचालकों को ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर रखना अनिवार्य है ।नहीं तो ₹25000 का दंड दिया जाएगा ।

एपेडेमिक डीसिज एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार सूरत मुंसिपल कमिश्नर ने सोमवार की शाम को सैनेटाइजर अनिवार्य होने की घोषणा की । कोरोना के कारण अब तक शहर में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी था ।मंगलवार से मॉल , जनरल स्टोर , आदि में भी सैनिटाइजर रखने की सूचना दी गई है ।जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे उन्हें एपिडेमिक डिसिज एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा ।साथ ही ₹25000 भी देना पड़ेगा ।

शहर में तीन स्थान रेड ज़ोन घोषित

शहर में तीन स्थानों को रेड ज़ोन घोषित किया गया है जिसमें रांदेर, बेगमपुरा हॉस्पिटल और लोखात होस्पिटल शामिल है ।सूरत में कल कोरोना के नौ पॉजिटिव मामले एक साथ सामने आने पर प्रशासन चिंता दोगुनी हो गई है ।

कम्युनिटी टेस्ट के कारण बढ़े पॉज़िटिव मामले

शहर में मनपा ने कोरोना को फैलते रोकने के लिए कम्युनिटी टेस्टिंग शुरू की है ।इसके चलते कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़ रही |है अब तक एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आए थे ।सूरत में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 के करीब पहुंच गई है ।इन सभी बातों को देखते हुए मनपा ने शहर में तमाम सुपर स्टोर जनरल स्टोर दुकान क्लीनिक आदि पर भी सावधानी के लिए सैनिटाइजर के निर्देश दिए हैं ।


जारी किया परिपत्र

इस सिलसिले में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है ।सोमवार को सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वाले 153 लोगों से ₹31000 और मास्क नहीं पहनने वाले पाँच लोगों से ₹25000 का दंड वसूला गया ।इसके अलावा शहर में निजी वाहनों पर प्रतिबंध है ।निजी वाहन लेकर घूमने वाले 3 लोगों से 15 सो रुपए का दंड लिया गया।

आज हो सकती है लॉकडाउन को लेकर घोषणा, कई उधोगों को छूट देने पर विचार!

डेस्क
21 दिनों के लॉकडाउन के बाद छूट मिलेगी या लोग डाउन आगे बढ़ेगा इस पर आज सरकार की ओर से बड़ी घोषणा हो सकती है। कोरोना के संक्रमित मरीज़ों। की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों ने लोग डाउन बढ़ाने की मांग की है। कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं और व्यापार धंधा चौपट हो चुका हैं। ऐसी कई समस्याएं उत्पन्न हुई है।ऐसे में देखना यह है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाती है या समाप्त हो जाता है।

आज हो सकती है घोषणा
हालांकि एक जानकारी है अभी सामने आ रही है कि कुछ छूट के साथ केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने का घोषणा कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने 22 मार्च से देशभर में लॉकडाउन कर दिया था। इसके बाद से देश में सभी कुछ बंद है। बिना जरूरत के लोगों को निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।यूपी, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्यों में तो मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

सरकार लोगों की रोजगार को लेकर गंभीर
लॉकडाउन के कारण संक्रमण पर काबू पाया जा रहा है। इसका दूसरा पहलू यह भी है कि जो लोग रोज कमा कर खाते थे उनका जीना मुश्किल हो गया है।इन कई मुद्दों को देखते हुए सरकार गंभीरता से विचार कर रही है इसलिए सरकार सोश्यल डिस्टैंस के साथ कुछ सेक्टर में काम चालू रखने पर सोच सकती है।

कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने की कर चुके हैं माँग
दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विविध राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर योगदान को लेकर चर्चा की थी। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया जाए ऐसी गुहार लगाई थी। पश्चिम बंगाल, पंजाब ,यूपी ,और महाराष्ट्र में तो लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है अब अन्य राज्यों में लोकडाउन बढ़ेगा या समाप्त हो जाएगा इसे लेकर सरकार बड़ी घोषणा कर सकती है ।

इन सेक्टर में मिल सकती है छूट
बताया जा रहा है कि उद्योग मंत्रालय ने टेक्सटाइल, बांधकाम जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग तथा स्ट्रीट वेंडर को लॉकडाउन में छूट देने की मांग की है। हालाँकि इस स्थिति में अंतिम निर्णय तो प्रधानमंत्री का ही रहेगा लोक में यदि छूट देने से कोरोना का संक्रमण फैलने का भय रहता है तो इन्हें छूट नहीं दी जाएगी । कुछ देर के लिए बाज़ार भी खुल सकते है, लेकिन सोशल डिस्टैंस का पालन अनिवार्य होगा।


इस तरह से होगा फ़ैसला
बताया जा रहा है कि राज्यों को के अनुसार रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटकर निर्णय लिया जाएगा हॉटस्पॉट है उन्हें रोड जॉन में माना जाएगा वहां सब बंद ही रहेगा जहां पर ऑरेंज ग्रीन जोन होंगे वहां बाजार खुल सकते हैं खाना कि उनका समय मर्यादित रहेगा ।

सामाजिक आयोजन फिर भी प्रतिबंधित रहेंगे ।गुजरात की बात करें तो यहां अहमदाबाद में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।देशभर में दिहाड़ी पर में काम करने वाले लाखों लोग बेरोज़गार बैठे है ।उनकी नज़र लॉकडाउन के फ़ैसले पर टिकी है।

दुनिया में एक लाख सात हज़ार लोगों को निगल चुका है कोरोना

डेस्क
कोरोना वायरस का आतंक कब समाप्त होगा पता नहीं, लेकिन जाते -जाते बड़ी जानहानी कर के जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोनावायरस से दुनियाभर में 17 लाख 85 हजार लोग संक्रमित हैं। एक लाख सात हज़ार की मौत हो चुकी है। इसमें अमरीका के 20,500 से अधिक है।

दुनिया में अब तक जितने लोग कोरोना से संक्रमित है उनमें चार लाख पाच हज़ार लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।शनिवार को अमरीका के लिए और चिंताजनक समाचार आई कि अमरीका से युद्ध पोत थियोडोर रूजवेल्ट के 4,800 सदस्यों में 525 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आनन-फ़ानन में उनके जाँच और उपचार का इंतज़ाम किया गया।


ब्रिटन में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या तेज़ी से बढ रही है। मिले आंकड़े के अनुसार रविवार रात कोरोना के मृतकों का आँकड़ा 10 हजार के पार हो गया।ब्रिटन में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत के शिकार बने। करीब 85 हजार संक्रमित हैं।

एक चिंता की बात यह है कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण में अभी कोई कमी नहीं दिख रही। इसके अलावा बेल्जियम में 3300,फ़्रांस मे तेरह हज़ार और चीन में 3200 लोगों की जान जा चुकी है|अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1950 लोगों की मौत हो गई ।अमेरिका में शुक्रवार को 29 हजार से ज्यादा नए केस मिले। अब तक कुल पांच लाख 34 हज़ार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

भारत की बात करें तो भारत में अब तक नौ हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2000 संक्रमित है और 125 लोगों की जान जा चुकी है इसके बाद तमिलनाडूमें 11सौ में से दस लोगों की जान जा चुकी है!


इसी तरह राजस्थान में आठ सो में से नौ और मध्य प्रदेश में 550 लोगों में से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के अन्य राज्यों में भी यही हालात है।भारत में लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। संभवत: अप्रेल के अंत तक लॉकडाउन बढ़ा देने के आसार हैं।

भेस्तान में सब्ज़ी की क़ीमत को लेकर भड़के लोग,

सूरत
रविवार की दोपहर भेस्तान क्षेत्र में बवाल होने की जानकारी सामने आ रही है।भेस्तान में साग भाजी की कीमत ज्यादा लिए जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।घटना स्थल पर पुलिस में पहुँच कर परिस्थिति पर क़ाबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार भेस्तान में शाकभाजी की कीमत ज्यादा वसूले जाने के आरोप के साथ लोगों ने जमकर बवाल मचाया । लारियाँ तोड़ डाली। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर बवाल करने वाले लोगों को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की है

देखते देखते परिस्थिति गंभीर हो गई । जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान पहुंचे और परिस्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया ।लगभग 2 घंटे तक चले इस मामले के दौरान पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। हालाँकि अभी तक पूरी जानकारी सामने नही आई है।


उल्लेखनीय है कि लोग को समाप्त होने में 2 दिन बचे हैं, लेकिन लोगों का नियंत्रण खोता जा रहा है ।अभी तो लॉकडाउन और बढ़ने की चर्चा चल रही है ।यदि लॉकडाउन बढ़ता है तो प्रशासन को इन क्षेत्रों में काबू पाने के लिए और प्रयास करने पड़ेंगे ।कोरोना की बात करें तो सूरत शहर और जिले में अभी तक करुणा के कुल 28 मरीज है इनमें से 4 की मौत हो चुकी है और 5 ठीक हो चुके हैं।

मास्क अनिवार्य हुआ

अहमदाबाद में अब से मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। अहमदाबाद में कोरोना के कारण बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए हैं प्रशासन ने अब से वहाँ पर बाहर निकलने वालों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है नही तो पाँच हज़ार दंड या तीन हज़ार रूपए का प्रावधान है।

पंजाब में लॉकडाउन के दौरान रोकने पर पुलिस अधिकारी की कलाई काटी

जहां एक और केंद्र सरकार से कई राज्यों ने लोकडाउन बढ़ाने की मांग की है वहीं पंजाब में आज सुबह लोक डाउन के दौरान निकले कुछ लोगों ने लॉकडाउन को दौरान निकलने पर पास मांगने पर पुलिस पर हमला बोल दिया ।इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की कलाई काट कर अलग हो गई और अन्य दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ।
सभी को अस्पताल ले जाया गया है |

छह राज्यों ने कहा लॉकडाउन और लंबा किया जाए

डेस्क
देशभर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकारें चिंतित हो गई है। कई राज्यों में कोरोना के रोज़ बड़ी संख्या में आंकड़े आ रहे हैं। इससे घबराकर कोरोना कहीं आफ़त न फैला दे इसलिए राज्य सरकारों ने केन्द्र सरकार से कोरोना के लिए लॉकडाउन और लंबा कर देने की माँग की है ।

फ़िलहाल अभी फ़ैसला नहीं किया गया है ।केंद्र सरकार अभी राज्य सरकारों से उनके अभिप्राय माँग रही है ।जिन राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की माँग की है उसमें महाराष्ट्र. मध्य प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, केरल आदि शामिल हैं।


देश में अब तक कोरोन के 5172 के सामने आ चुके हैं।बताया जा रहा है कि 21 दिन का लॉक डाउन होने के कारण व्यापार धंधे बंद हैं ।लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ।कई लोग बेरोज़गार हो गए हैं ।इन सब कारणों से अर्थतंत्र को प्रतिदिन 9, लाख करोड़ रुपया का नुक़सान हो रहा है ।इसके बावजूद राज्य सरकारें कोरोना से लोगों की जान नए जाए इसलिए लॉकडाउन बढ़ाने की हिमायत कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन बढ़ाने की माँग की ।तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की गुहार लगायी। उन्होंने कहा कि अर्थतंत्र तो फिर से स्टेबल हो जाएगा, लेकिन लोगों की जान बचाना भी प्राथमिकता है ।

हरियाणा के मुख्यमंत्रीलाल खट्टर पहले से ही लॉकडाउन बढ़ाने के समर्थन में है। के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने भी सरकार से लॉकडाउन की गुहार लगायी। इसी तरह अन्य कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्र से लॉक डाउन के लिए कहा है।


उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के कारण जिस तरह से बेहतर को नुक़सान हो रहा है वह देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की चिंता बढ़ गई है लेकिन कोरोना के आंकड़ों ने इससे ज़्यादा चिंता बढ़ायी है ।अब केंद्र सरकार पर स्थिति पर नज़र रखे हैं आर लगातार राज्य सरकारों और उच्चाधिकारियों से लॉकडाउन पर समीक्षा कर रही है ।

हालाँकि देश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलेगा या बढ़ेगा यह कह पाना मुश्किल हो रहा है।फ़िलहाल केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों आर उच्चाधिकारियों से अभिप्राय जुटाना शुरू कर दिया है

लिंबायत में पुलिस और लोग आमने-सामने

सूरत
देशभर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की ओर से लोगों को समूह में नहीं बैठने और नहीं घूमने की सूचना होने के बावजूद लिंबायत के कमरू नगर में कुछ लोग समूह बनाकर बैठे थे ।उन्हें हटाने के समय पुलिस और लोगों के बीच अनबन हो गई ।देखते देखते वहां पर लोगों क्या समूह इकट्ठा हो गए।इससे अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर परिस्थिति पर काबू पाया गया ।पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के समूह के खिलाफ अपराध दर्ज कर 30 से अधिक लोगों के खिलाफ धरपकड़ की है ।
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान लोगों से अपील की गई है, कि वह घरों में रहे यदि जरूरी नहीं हो तो बाहर नहीं निकले और प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें,लेकिन इसके बावजूद कई क्षेत्रों में लॉक डाउन के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं ।राज्य के डीजीपी की सूचना के बावजूद लोगों में लोकडाउन का नियम पालने की कोई पहल नहीं दिख रही ।
शहर पुलिस की ओर से बार-बार सूचना दी जा रही है और कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है ।फिर भी लोकडाउन के नियमों का कुछ लोग कर रहे हैं क्षेत्र में आज शाम कुछ लोग घूम रहे थे और कुछ टोली बनाकर बैठे थे ।उन्हें हटाते समय पुलिस और उनके बीच अनबन हो गई ।देखते देखते वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामला बिचकता हुआ दिखा ।
पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर इकट्ठे लोगों को दूर किया और 50 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।बताया जा रहा है कि इस मामले में 30 लोगों की धरपकड़ भी की गई है ।

आपको बता दें कि शहर पुलिस ने पहले भी प्रशासन का साथ देने की अपील की है और साथ नहीं देने पर सजा की भी चेतावनी दी है ।इसके बावजूद कई लोग नियमों को ताक पर रख रहे हैं

1000 करोड़ रूपए के लिए सरकार से गुहार

सूरत
कोरोना के कारण शहर के कपड़ा उद्योग की कमर टूट गई है । पहले से ही कपड़ा उद्योग मंदी से जूझ रहा था। ऐसे में कोरोना के कारण लगभग एक महीने तक कारख़ाने बंद रहने के कारण पूरे बाज़ार में आर्थिक संकट छा गया है। कपडा उद्यमी चाहते हैं कि, ऐसे बुरे समय में सरकार उनकी मदद करे ।कपड़ा उद्यमियों ने राज्य सरकार से उनकी सब्सिडी की रक़म जल्द ही देने की गुहार लगायी है ।
साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से कैपिटल सब्सिडी और इंटरेस्ट सब्सिडी सहित अन्य कई सब्सिडी जो कि पिछले लंबे समय से सरकार के पास फँसी है ।वह इन दिनों देने की माँग की है ।कपड़ा उद्यमी कमल विजय तुलस्यान ने बताया कि कोरोना के कारण कारख़ाने लूम्स, ड्राइंग प्रोसेसिंग यूनिट और एम्ब्रॉयडरी कारखाने आदि सभी कुछ बंद हो गए हैं ।अन्य राज्यों के श्रमिक भी पलायन कर गए हैं ।कोरोना के बाद उधोगों की परिस्थिति और गंभीर हो सकती है ।ऐसे में कपड़ा उद्योग के लिए विकट समय आ रहा है ।यदि सरकार मदद करें तो हम संकट से उबर सकते हैं ।

राज्य सरकार के पास हमारे कैपिटल और इंटरेस्ट सब्सिडी के अदाजन १००० करोड़ रुपया से अधिक की राशि जमा पड़ी है हम चाहते हैं कि यदि सरकार हमारी सब्सिडीजल्द ही दें तो वह रुपया बाज़ार में आएंगे और लिक्विडिटी बढ़ेगी ।कपड़ा उद्योग को तो लाभ होगा ही साथ में पूरे व्यापार जगत को इसका लाभ मिलेगा ।

इस सिलसिले में साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को गुजरात सरकार को पत्र लिखकर गुहार लगायी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण कई दिनों तक कारख़ाने बंद रहने के बाद जब कारख़ाने शुरू होंगे तो भी उनके साथ रहे श्रमिकों के और नए ऑर्डर कहाँ से लाएँ इसके समस्या आ सकती है।
बताया जा रहा है कि सूरत के कपड़ा उधोग में काम करनेवाले ज़्यादातर श्रमिक अनिता राज्यों से है जो कि इन दिनों कोरोना से डर के कारण वतन चले गए हैं अब वह दो महीना बाद ही लौटें ऐसी आशंका है।