सूरत
सूरत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। अब तक कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 581 पर पहुँच गई। 24 घंटे में को दो जनो की मौत के साथ मृतांक 20 हो गया। समरस हॉस्टल से 20 लोगों को एक साथ डिस्चार्ज किया गया।
पॉजिटिव मामलों की संख्या 581
शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 581 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे मे कुल 26 नए मामले सामने आए । सूरत नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मनपा क्षेत्र में सबसे आज सबसे अधिक केस लिंबायत में 6, सेन्ट्रल ज़ोन मे 6 , कतारगाम में पाँच, उधना में दो तथा वराछा बी में एक तथा अन्य ज़ोन में भी नए मामले दर्ज हुए।
बुधवार को दर्ज हुए मरीज
सबिहा तोसिफ़ शेख (31) महिला) अमन सोसाइटी लिम्बायत
नरेन्द्र भवशंकर चिचवाडे (58) पुरुष) लाभ मानदरवाजा, लिम्बायत
नक्शित रोहित वाविया (2) पुरुष) विष्णुनगर सोसाइटी, एके रोड वराछा
हरेश नंदलाल राजा (55) पुरुष) जॉली एनक्लेव वराछा
गणेश रामदुलार कोरी (36) पुरुष) कॉमन रूम, कोविड केयर सेंटर,पुणा
राजेश जियालाल यादव (24) पुरुष) कॉमन रूम कोविड केयर सेंटर, पुणा
प्रभाबेन किशोरभाई पनसरिया (47) महिला) अशोक वाटिका, वराछा
विपुल रमेश पंडित (22) पुरुष) रामनाथ ओवरा, वराछा
पूजा कैलाशचंद्र कलाल (25) पुरुष) दाभोली कतारगाम
राकेश पांडुरंग पाटिल (25) पुरुष) भवानीनगर, डभोली कटारगाम
मांगीबेन दह्याभाई पटेल (90) महिला स्मृति सोसायटी कतारगाम
योगेश गोविंदभाई वाघानी (49) पुरुष) जलाराम नगर अंबातलावड़ी
अशोकभाई लल्लूभाई विश्वकर्मा (49) पुरुष) कोसाड अवास कताररगाम
मोहम्मद मसूद रहमान (68) पुरुष) महाप्रभुनागर लिम्बायत
नयन गजानंद भट्ट (५६) पुरुष) नीता समाज, ताड़वाड़ी, रांदेर
केतन अरुणकुमार दलाल (42) पुरुष) शिवधारा रो-हाउस अदजान
आशीष हसमुखभाई राणा (27) पुरुष) जग्गूवल्लभनी पोल, गोपीपुरा
मेहुल प्रवीण मांडलिक (23) पुरुष) कर्मयोगी समाज -2 बमरौली
शिवाजी देवराम रहिराओ (47) पुरुष) असपसनगर -2 डिंडोली
शेख इरफान मस्तान (42) पुरुष) खटोदरा कॉलोनी, उधना
कैलाश शांताराम देशमुख (49) पुरुष) महादेवनगर डिंडोली
सुनील रतिलाल चौधरी (40) पुरुष जनरल स्टाफ क्वाटर, भागल
सूनी गिरीशभाई राणा (24) महिला) माँ कृपा सोसायटी, रुस्तपुरा
आदम अली असगर (18) पुरुष) हातिम परिसर, बेगमपुरा
नफीसा जमील सैयद (50) महिला) हनुमान शेरी, लिम्बायत
लभूबेन लखानी (58) महिला) रूपाली सोसाइटी हीराबाग
डॉ नयन भट्ट (ऑर्थो), नीता सोसाइटी, टाडवाड़ी के सामने,
केतन दलाल (सब्जी व्यापारी), शिवधारा रो हाउस, टी जीबी स्ट्रीट, अडाजण
वेडरोड के युवक की मौत
वेडरोड पंडोल में रामेश्वर सोसायटी का निवासी रामकेश फागु निषाद (22) मजदूरी करता था। 25 अप्रेल को कोरोना के लक्षणों के साथ इलाज के लिए सिविल में भर्ती रामकेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसका इलाज चल रहा था। शराब के कारण लिवर और अन्य बीमारियों से कोरोना से जूझ रहे रामकेश की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ, शहर में कोरोना की कुल मृत्यु 20 हो गई है।
39 मरीजों ने कोरोना को हराया
शहर के लिए खुशखबरी है। सिविल अस्पताल और समरस अस्पताल में कोरोना को हराने वाले 20 रोगियों को एक साथ छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 39 मरीजों कोरोना से ठीक हुए है है।
बिना लक्षण वाले पॉज़िटिव लोगों के लिए हॉम क्वारेन्टाइन
मंगलवार को कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों को कोरोना है लेकिन कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे, यदि उनके यहाँ उचित व्यवस्था रही तो उन्हें होम केवारेन्टाइन में रहने दिया जाएगा। इसके लिए उन पर देखरेख के लिए एक मेडिकल ऑफ़िसर को ज़िम्मेदारी दे जी जाएगी। यदि जिसके यहाँ घर पर व्यवस्था नहीं रही उसके लिए समरस हॉस्टल में रहना होगा।