कोरोना के लिए बनी कोकटेल दवा, कंपनी ने मानव परीक्षण की अनुमति माँगी

medicine

कोरोना को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। यदि जिस तरह से दावा किया जा रहा है वह सच साबित होता है तो कोरोना मरीज़ों के लिए आशीर्वाद साबित होगा। दवा बनाने वाली जायडस कैडिला ने मानव शरीर पर अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के परीक्षण की केन्द्र सरकार से इजाज़त मांगी है।

इस दवा को पहले पशुओ पर ट्रायल किया गया है और कंपनी द्वारा इस दवा से फेफड़ों का संक्रमण कम करने में मदद करने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि पशुओं पर सफल ट्रायल के बाद अब हम इंसानों पर भी ट्रायल करना चाहते है।

steroid

भारत में इन दिनों स्विट्ज़रलैंड की दवा कंपनी रोशन के एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल हो रहा है। अब अहमदाबाद की दवा कंपनी Zydus Cadila ने अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के क्लिनिकल परीक्षण की अनुमति मांगी है। कंपनी ने कोरोना संक्रमण के कम लक्षण वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट की अनुमति मांगी है.

इस कॉकटेल का नाम ZRC-3308 है। सोमवार को रोश इंडिया और सिप्ला ने भारत में रोश का एंटीबॉडी कॉकटेल लॉन्च किया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज को एंटीबॉडी कॉकटेल दवा दी गई। भारत में कोरोनावायरस के कारण संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। कोरोना की दुसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है ऐसे में लोगों की नज़र इस दवा की सफलता पर है