मुझे मेरी दूसरी पत्नी के पास जाना है, लॉकडाउन में फँसा युवक

सूरत
लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलनें की छूट नहीं है लेकिन इसके बावजूद लोग बाहर निकल रहे हैं और पकड़ाने पर अलग अलग कारण दे रहे हैं। पुलिस के ऐसे अनेक बहाने आते हैं, लेकिन रविवार की शाम पुलिस के सामने एक ऐसा विचित्र कारण आया की , पुलिस भी दंग रह गई ।


शहर के उधना क्षेत्र में पुलिस साउथ ज़ोन के नजदीक ड्यूटी पर थी उस दौरान वहाँ से टूव्हीलर बाइक पर निकले एक युवक को पुलिस ने रोका ।पुलिस ने युवक से लॉकडाउन के दौरान कहा जा रहे हो यह पूछा पहले तो और युवक कुछ नहीं बताया, जब पुलिस ने युवक से ज़बरदस्ती की तो उसने कहा कि उसकी दो बीवियां है एक बीवी उधना क्षेत्र में रहती है और दूसरी अडाजन में । दोनों को संभालने के लिए बारी बारी से उसे दोनों जगह रहना पड़ता है ।अभी तक वह उधना में था लेकिन, दूसरी बीबी का फ़ोन आ रहा है ।इसलिए उसे उसके पास जाना होगा यह सुनकर पुलिस भी आश्चर्यचकित हो गयी ।

पहले तो पुलिस भी नही समझ पाई कि उसे क्या जवाब दिया जाए ।बाद में पुलिस ने उसे यह समझाया कि लॉकडाउन के दौरान एक बीबी के पास समय बीता लो ।बाद में दूसरी बीबी के पास चले जाना ।एक घंटे तक समझाने के बाद युवक वापस लौट गया ।


उल्लेखनीय है कि कोई खुद बीमारी का बहाना बताकर तो कोई मम्मी पापा की तबियत ख़राब होने का बहाना बनाकर लॉकडाउन में बाहर निकलने की कोशिश करते है। ऐसे में दो बीवियों का बहाना बनाने की घटना कल पहली बार पुलिस के सामने आयी थी यह जानकर पुलिस भी दंग रह गई।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17500 के क़रीब पहुंची
केंद्र सरकार की ओर से कोरेना की रोकथाम के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं ।इसके बावजूद को रोना तेजी से बढ़ रहा है ।सोमवार तक देश में कोरोना की संख्या 17500 के करीब पहुंच गई। इनमें से पाँच सौ पच्चीस से अधिक की मौत हो गई।
कोरोना के मरीज़ों की संख्या बीते एक सप्ताह से कई राज्यों में बढ़ी है। गुजरात से 105 पश्चिम बंगाल से 30 और उत्तर प्रदेश से सोमवार को 15 मरीज दर्ज हुए ।देश में कोरोना के कारण मरीजों के साथ मृतकों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ।आपको बता दें कि कोरोना के कारण अब तक सबसे अधिक मरीज 19 अप्रैल को दर्ज हुए हैं जिनकी संख्या सोलह सौ के करीब थी ।
अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के कारण सबसे अधिक मरीज 4150 से अधिक दर्ज हुए हैं , जिनमें से 200 से अधिक की मौत हो गई इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली यहां की लगभग 2000 मरीज हुए 45 लोगों की मौत हो गई ।तमिलनाडु में 1477 दर्ज हुए इनमें से 15 की मौत हो गई

सूरत में कोरोना के नए 16 पॉज़िटिव केस -अब तक कुल 210

सूरत
सूरत में शनिवार को पचास से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद रविवार की दोपहर तक 1 6 और पॉज़िटिव मामले सामने आए ।अब तक सूरत शहर में 210 कोरोना पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं | बीते एक सप्ताह से सूरत में कोरोना पॉज़िटिव यह संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है ।बीते 24 घंटे मे सूरत में कोरोना के कारण 3 लोगों की मौत हो गई।
मानदरवाजा क्षेत्र में ज़्यादा केस
सूरत के सेंट्रल ज़ोन और मानदरवाज़ा क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या ज़्यादा है । मान दरवाज़ा क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। यहाँ अब तक 35 के क़रीब मामले सामने आ चुके हैं। मनपा जिन समाज के लोगों में ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव हैं उस समाज मे कम्यूनिटी टेस्ट कर रही है। जिन क्षेत्रों में शंका हो वहाँ पर मनपा ने शहर भर में डोर टु डोर सैंपल लेने का काम शुरू किया है। इस कारण भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज उभरकर आए हैं ।

एटी बॉडी और एंटी जेन टेस्ट भी शुरू
मनपा ने शहर में में कोरना के बढ़ते के आंकड़ों को देखते हुए सहारा दरवाज़ा के स्मीमेर हॉस्पिटल में भी कोरोनी की जाँच का काम शुरू किया है ।कल यहाँ १२२ टेस्ट हुए जिनमें दो पॉज़िटिव थे। इसके अलावा अब शहर में एंटीबॉडी और एंटी ज़ेन टेस्ट भी शुरू किया गया है ।

कई क्षेत्रों में रैपिड टेस्ट का प्लान
सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि शहर में कुछ क्षेत्रों को हॉटस्पॉट वॉट के तौर पर घोषित किया गया है ।वहाँ पर लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी है। मनपा की इन क्षेत्रों पर विशेष नज़र है। कई स्थानों पर मनपा ने रैपिड का काम शुरू किया गया है ।रैपिड टेस्ट से कोरोना की जाँच और जल्दी हो सकेगी।इस टेस्ट के कारण जिन लोगों को 7 दिनों में ही चेप लगा हो उसकी जानकारी मिल सकेगी।
दो दिन से पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू

सूरत पुलिस ने जिन क्षेत्रों में कोरोना का भय ज़्यादा है लेकिन, लॉकडाउन के बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं ।ऐसे 5 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है ।जिसमें कि अठवालाइन , मान दरवाज़ा, सलाबतपुरा, लिंबायत और लालगेट क्षेत्र शामिल हैं।

आज पालनपुर के चार मरीज एक साथ
आज जो 16 मामले आए उनमें चार जनकल्याण सोसायटी, पालनपुर पाटिया. दो वराछा, दो लिंबायत, दो नीलगिरी, एक भाठेना, एक धास्तीपुरा, एक कतारगाम एक गोपीपुरा, एक सलाबतपुरा और एक का पता मिशन होस्पिटल के पास बताया जा रहा है।

शहर में शुक्रवार को नौ और कोरोना पॉज़िटिव मामले कुल, 96

सूरत
शहर में गुरूवार कोरोना के 26 मरीज़ मिलने के बाद शुक्रवार की दोपहर तक कोरोना के नौ और मरीज सामने आए।अब तक कुल 95 मामले सामने आ चुके है।

गुरूवार को 26 के बाद शुक्रवार 12 बजे तक नौ मरीज
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पिछले पाँच दिनों से कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है ।गुरुवार को कोरोना के एक साथ 26 मामले सामने आए थे | इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक और नौ पॉज़िटिव मामले आ गए |बताया जा रहा है कि इन नौ में एक डॉक्टर भी शामिल है |

दो जहांगीरपुरा, दो एलएचरोड केमानदरवाजा से फिर एक
मनपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैंउसमें दो जहाँगीर पुरा, दो एलएच रोड, एक मानदरवाजा, एक आदम नी वाडी एक बमरोली तथा एक सिविल अस्पताल कैम्पस का है।

मरीज़ों के आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सतर्क किया
सूरत महानगर पालिका ने इन लोगों के रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद इनके हिस्ट्री की जाँच शुरू की है। फ़िलहाल इनके घर और आसपास के लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रहने के लिए कह दिया गया है। मनपा ने इनमें से कुछ क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन और साफ़ सफ़ाई का काम शुरू कर दिया है।

पाँच थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के बाद कर्फ़्यू

शहर में पाँच थाना क्षेत्रों में आज से कर्फ्यू लगा दिया गया है जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है उन क्षेत्रों के नाम हटवा लाइन मैदान पूरा सलाह पर पूरा लालगढ़ वाले बायर्स है प्रशासन का कहना है कि रिज़र्व बैंक के दौरान भी यह क्षेत्र के लोग घरों से बाहर आवाजाही कर रहे थे वैसा मेंऐसे में उन्हें फैलने का भय अधिक रहता है इसलिए प्रशासन ने सतर्कता बरत बरतते हुए इनमें कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है

कम्यूनिटी सैंपलिंग पर फ़ोकस
सूरत के मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही जगह से कोरोना के 14 मामले सामने आने के बाद मनपा चौकन्ना हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए मनपा प्रशासन ने अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर अलग तरीके से फोकस किया है। जिस समाज में मरीजों की संख्या ज्यादा है, शहरभर में उनके समाज के बीच जाकर सैंपल लेने की शुरूआत की है।