सूरत
कोरोना की जाँच के दौरान शुक्रवार दो शाक भाजी विक्रेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद मनपा हरकत में आ गया है मनपा ने शहर में शाक भाजी बेचने वाले तमाम विक्रेताओं की स्क्रीनिंग टेस्ट कराने का फ़ैसला किया है ।
वराछा में दो सागभाजी विक्रेताओं का रिपोर्ट पॉज़िटिव
मिली जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों बड़े पैमाने पर कोरोना की जाँच की जा रही है ।गुरुवार को कोरोना के 26 पॉज़िटिव मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को भी दोपहर तक नौ मामले सामने आए थे। इसके बाद वराछा क्षेत्र में शाकभाजी बेचने वाले दो विक्रेताओं के कोरोना का रिपोर्ट पोजिटिव आने के कारण मनपा ने शहर में सागभाजी बेचने वाले तमाम विक्रेताओं के स्टेट्स जानने के लिए स्क्रीनिंग करने का फ़ैसला किया है। इसके आधार पर उनके लक्षण जाने जाएँगे। बताया जा रहा है कि जिन दो का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया है वह दोनों लंबे हनुमान रोड की निवासी है।
शहर में तमाम सब्ज़ी विक्रेताओं की होगी स्क्रीनिंग
सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि पानी ने बताया कि शुक्रवार को वराछा के दो सब्ज़ी विक्रेताओं को कोरोना पॉज़िटिव सामने होने की जानकारी आइ। वराछा क्षेत्र में इनके कारण किन को चेप लगा इसकी जानकारी के कारण तथा अन्य विक्रेताओं में तो चेप नही होने यह जानने के लिए शहर मे सभी सब्ज़ी विक्रेताओं की स्क्रीनिंग कर स्टेट्स जानेंगे और उनके लक्षण के आधार पर अन्य जाँच होगी।
कम्यूनिटी सैंपलिंग पर फ़ोकस
सूरत के मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही जगह से कोरोना के 15 से अधिक मामले सामने आने के बाद मनपा चौकन्ना हो गई है। कोरोना पर काबू पाने के लिए मनपा प्रशासन ने अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर अलग तरीके से फोकस किया है। जिस समाज में मरीजों की संख्या ज्यादा है, शहरभर में उनके समाज के बीच जाकर सैंपल लेने की शुरूआत की है।
मानदरवाजा से अधिक मरीज
सूरत में कोरोना के 15 से अधिक मरीज़ मानदरवाजा क्षेत्र में एक ही स्थान से हैं। इन्हें कोरोना एक ही स्थान से संक्रमित होने की संभावना है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह पर कोरोना के मरीज मिलने के बाद मनपा ने पूरा फोकस अब कम्युनिटी सैंपलिंग पर किया है।
जिस समाज में अधिक मरीज उनका कम्यूनिटी सैंपलिंग होगी
खासकर उन समाजों में जाकर अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएंगे, जिनके समाज के कोरोना पॉजिटिव मामले सामान्य से अधिक है। अधिकारियों का मानना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग कोरोना कैरियर बनकर अपने समाज के बीच गए होंगे। ऐसे में उस समाज में बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना अधिक है।