अमरीकी वैज्ञानिक का दावा, चिकन से और फैल सकती है बिमारी!

corona


सूरत
कोरोना के कारण बीते चार महीने से दुनिया के सभी देश परेशान है, लाखों लोग बेरोज़गार हो चुके है। कई देशों की आर्थिक हालत लचर हो गई है। कोरोना की दवा ढूँढने के लिए कई देश के वैज्ञानिक रात-दिन मेहनत कर रहे है।

ऐसे मेंअमेरिका के एक वैज्ञानिक डॉक्टर माइकल ग्रेगर कि चेतावनी दी है कि जानवरों जानवरों को खाने की हमारी आदत बहुत बड़ी मुसीबत ला सकती है। उन्होंने शाकाहार पर जोर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चिकन में से फैलने वाली महामारी खूब बहुत ज्यादा होगी और वह दुनिया के आधी आबादी को समाप्त कर दे ऐसी हो सकती है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर बीते दिनों कई वैज्ञानिकों ने कई भविष्यवाणियां की हैं। कुछ लोग तो जानवरों की मार्केट बंद करने की भी बात कर रहे हैं।


कोरोना को लेकर समय-समय पर नई नई बातें सामने आती रही है। कभी कहा जाता है कि कोरोना चमगादड़ से निकला है, तो कभी प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न होने की बताई जाती है। कहीं कहीं तो इसे लैब बनाया गया होने की भी बात सामने आती है।


अलग-अलग रिसर्च में यह भी दावा किया जाता है कि मांसाहार से कई लोगों को बीमारी का खतरा है धीरे-धीरे लोगों को शाकाहार का महत्व पता चल रहा है और कई वैज्ञानिकों की ओर से संशोधनों में भी मांसाहार को छोड़कर शाकाहार की बात कही गई है।

आज से दौड़ेगी 200 स्पेशल ट्रेन, डेढ घंटे पहले पहुँचने के साथ क्या क्या है ज़रूरी जाने!
लॉकडाउन के दो महीने से अधिक बीत जाने के बाद सरकार धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक आगे बढ रही है। जन-जीवन को पुन: पहले की तरह सामान्य करने और पूरी सतर्कता बने रही इस तरह से देशभर में यात्रा सेवाओं को एक बार फिर धीरे-धीरे शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. लॉकडाउन के बाद हालात को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ‘अनलॉक वन’ में रेल सेवाओं को भी चालू कर रही है|

श्रमिक स्पेशन ट्रेनों और शताब्दी ट्रेनों के बाद अब रेलवे कुछ रूट पर सामान्य ट्रेनों की भी शुरुआत कर रहा है! सोमवार 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें शुरू हो जाएगी।

देश में 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है. केंद्र सरकार ने पांचवे चरण में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया है. वहीं रेलवे ने अपनी सभी सेवाओं को पहले ही 30 जून तक रद्द कर दिया था और सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने की शुरुआत की थी. इसी क्रम में ये 100 रूट पर 200 स्पेशल ट्रेन (अप-डाउन) की शुरुआथ 1 जून से होगी. रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की सूची और इनके चलने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

ये ट्रेन रेलवे के सभी जोन से संचालित होंगीं.
उल्लेखनीय है कि हेलो रेलवे के अनुसार पहले दिन 145000 से ज्यादा लोग यात्रा करेंगे। 30 जून तक 2600000 से अधिक लोगों ने ट्रेन से यात्रा की बुकिंग करवाई है। रेलवे ने यात्रियों के लिए इस दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


रेलवे स्टेशन पर यात्रियों डेढ़ घंटे पहले ही पहुंच जाना होगा जिनके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होगा उन्हीं को रेलवे स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। मुसाफिरों को यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य होगा मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भी डाउनलोड करना होगा। बिना मेडिकल जांच के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिन लोगों को कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की स्वीकृति दी जाएगी
आज से टिकिट चेक करने वाले टीसी बाबु भी पीपीई किट में नज़र आएँगे

https://l.facebook.com/l.php? भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने दी यह ख़ुश खबर

मॉ की इच्छा पूरी करने बेटा 1000 कि.मी साइकिल पर निकल पड़ा

old person


डेस्क
आज तक हम सबने श्रवण की माता-पिता भक्ति की कहॉनिया सुनी थी, लेकन लॉकडाउन के कारण कई शहरों में बुजुर्ग माता-पिता की सेवा में बच्चों ने इस उदाहरण के समान ही सेवा काम किया है। आज आपको हम जो बताने जा रहे हैं वह सुनकर आप भी इस युवक के सेवाभाव से अभिभूत हो जाएंगे।
नेपाल में रहने वाला शेर सिंह पटना की एक निजी कंपनी में काम करता है ,लेकिन लोकडाउन के कारण वह पटना में ही फंस गया था। पटना में वह अपनी माता के साथ रहता था। डेढ महीने से माता और पुत्र घर में ही लॉकडाउन का सामना कर रहे थे। ऐसें में शेर सिंह की माता ने उसे नेपाल में परिवारजनों से मिलने की इच्छा व्यक्त की। पहले शेरसिंह ने उन्हें समझाया। इसके बाद जब वही मानी तो साइकिल पर  1000 किलोमीटर  नेपाल के निकल पड़ा है ।पीछे उसने अपनी माता को बिठा रखा है ।शेर सिंह ने बताया कि धूप मे लंबा ररास्ता काटना मुश्किल है लेकिन , उसके पास कोई विकल्प नहीं है ।वह दोपहर को साइकिल चलाता है और रात को आराम करता है ।बनारस से 25 किलोमीटर पहले मिर्ज़ापुर बाजार से गुजर रहे इस युवक पर लोगों की नजर पड़ी तो लोग दंग रह गए ।बिहार से नेपाल की सीमा बंद होने के कारण शेर सिंह बनारस ,प्रतापगढ़ ,गोंडा ,बहराइच होकर नेपाल जाना चाहता है ।लेकिन लोक डाउन में कोई साधन नहीं मिलने के कारण साइकिल पर ही नेपाल के लिए निकल पड़ा है । रास्ते में कई स्थानों पर उसे पुलिस के जवानों ने रोका भी लेकिन उसकी माता कि इच्छा देखकर छोड दिया। 

शेर सिंह का कहना है कि वाह अपनी मां की इच्छा के लिए नेपाल जा रहा है लोग समाप्त होने के बाद वह फिर आएगा ।लोकडाउन के कारण दुकान बंद है ।चाय भी नहीं मिल रही ।जीना मुश्किल हो गया है ।शेर सिंह ने कहा कि रास्ते में लोगों का साथ मिल रहा है ।कहीं हम रुकते हैं तो लोग नाश्ता जापानी आदि दे देते हैं ।मैं अपनी मां के साथ नेपाल पहुंच जाऊं इसके लिए प्रार्थना करो ।शेर सिंह की तरह कई लोग जो कि लोग में फंस गए हैं वह किसी न किसी तरह से अपने वतन के लिए निकल पड़े हैं कोई पैदल तो कोई साइकिल पर रास्ता तय कर रहे हैं। कभी ने कभी तो वह नेपाल पहुंच ही जाएगा। शेरसिंह के चेहरे पर आत्मविश्वास और मात-प्रेम झलक रहा था.

शहर में शनिवार को कोरोना के २५ नए मामले दर्ज सूरत

सूरत
शहर में शुक्रवार को कोरोना का १९ मामले सामने आने के बाद शनिवार को २५ केस दर्ज हुए। सबेरे एक वृध्द की मौत के साथ मृतांक १५ पर पहुंच गया।शहर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 495 के क़रीब पहुँच गई है।

कोरोना पॉज़िटिव एक और वृद्ध की मौत मौत का आंकड़ा 15 पर
शहर में कोरोना के कारण मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को मृतकों की संख्या 14 पर थी, शनिवार को अमरोली के वृध्द की मौत हो जाने के कारण अब मृतांक 15 पर पहुँच गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार अमरोली के स्वीट हाउस में रहने वाले 58 वर्षीय दीपक रणछोड भट्ट को बिमारी के कारण गत 20 अप्रेल के रोज अस्पताल में दाख़िल कराया गया था। कोरोना के लक्षण के कारण उनका रिपोर्ट करवाया गया जाँच में उनकी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई थी। उपचार के दौरान 25 अप्रैल को प्रातः साढ़े 3 बजे दीपक भटट् की मौत हो गई। केरोना के कारण अब तक शहर में 15 जनों की जान जा चुकी है।

शनिवार को दर्ज हुए केस
-कमला पंचराम गुप्ता (60) कैलासनगर गोडादरा

किरण बहिरम मोरी (27) माउंट एवेन्यू, पालनपुर

जशोदाबेन शिवनारायण पवार (75) सुमन स्वप्न सोसायटी, डिंडोली

मल्लिका नासिर अंसारी (60) ओमनगर लिम्बायत

गंगाराम काशीराम धोबी (60) सब्जी बाजार मानदरवाजा

विवेक लाड (19) स्वामी आत्मानंद रामनगर, रांदेर

दीपक मणिलाल लाड (51) स्वामी आत्मानंद रामनगर,रांदेर

आरती अन्ना मंगल (18) भाखर मोहालो मानदरवाजा

पद्म मराठी (72) मानदरवाजा टेनामेंट

दिनेश राणा (33) धमलवाड़ा, सलाबतपुरा

पायल नीलेश पटेल (26) रूपम सोसायटी हीराबाग

दर्शन केवलराम नंदनवन (42) रोशनीनगर, गोडादरा

दीपक अनंतराय डभरे(50) भागुनगर अमरोली

हिरुनिशा इशाक शेख (55) आज़ाद चौक ,उमरवाड़ा

रेशमी जरीवाला (39) वनिया शेरी बेगमपुरा

गुरुचरन भिक्षाम गौरी (34) कृष्ण कृपा सोसाइटी,परवत गाम

दक्षा बेन चेतन गयावाला (45) एलएम पार्क भठैना

मदीना अब्दुल रफीक मोमिन (65) ओमनगर डुंभाल, मीठीखाडी,

शैलेश बीचर वाघेल (39) वटलिया प्रजापति समाज वाडी कतारगाम

सागर पीरभाई देसाई (32) वटलिया प्रजापति समाजनी वादी कतारगाम

ललिता नीलकंठ राठौड़ (38) शिवाजी नगर पांडेसरा

गुलाम हुसैन अंसारी (52) फुलवाड़ी भारिमता कतारगाम

रंजना आर राय (40) श्रीनाथजी सोसायटी पुनागम
योगिता एस। अहीर(26) श्रीनाथजी सोसायटी पुनागाम

अफरीन नासिर खान (27) अमन सोसायटी, भाठेना

सूरत सहित चार शहरों में कोरोना बना गंभीर : केंद्र
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अहमदाबाद, सूरत हैदराबाद और चेन्नई सहित देश के कुछ शहरों में कोरोना गंभीरता से बढ़ रहे होने का संकेत दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद कई स्थानों पर लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । यह बहुत गंभीर और चिंताजनक विषय है ।खासकर अहमदाबाद ,सूरत थाने हैदराबाद चेन्नई इन शहरों में परिस्थिति गंभीर है ।

क्या 3 मई के बाद मिल सकेगी लॉकडाउन से कुछ छूट!!

डेस्क
लॉकडाउन के कारण विविध परेशानी का सामना कर उब चुके लोग लॉकडाउन से कुछ छूट चाह रहे हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि जिन शहरों में जिस क्षेत्र से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं उनका इंतज़ार लंबा हो सकता है।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ सकता है इंतज़ार

जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में है और अभी भी मिलने जा रहे हैं ऐसे क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के तौर पर राज्य सरकार ने घोषित किया है। ऐसे स्थानों पर छूट की संभावना नहीं है क्योंकि उससे संक्रमण फ़ैलने का भय है। सरकार कोरोना के सिलसिले में बहुत फूंककर आगे बढ रही है।

गुजरात के तीन शहर में बढ़े कोरोना के मरीज
गुजरात के बडे शहरों का बात करें तो सूरत में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में 3 तारीख के बाद सूरत में लोक डाउन खुलेगा या नहीं इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है । सूरत में इन दिनों 400 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं ।जिनमें की 12 जनों की मौत हो चुकी है ।अहमदाबाद में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं । वहां अब तक 15 सौ से अधिक के आ चुके हैं ।62 लोगों की मौत हो चुकी है ।वडोदरा में 208 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है ।ऐसे में गुजरात के इन महानगरों में लोग डाउन से मुक्ति मिलेगी कि नहीं कह पाना मुश्किल है ।

राज्य सरकार से चर्चा विचार

केंद्र सरकार लॉक खोलने से पहले राज्य सरकारों से इस सिलसिले में जरूर अभिप्राय लेती है ।सरकार की ओर से रेड जोन, ऑरेंज ऑन , और ग्रीन जोन इस तरह से शहरों को बाँटकर रोड मैप तैयार कर लोक डाउन किस तरह हटाया जाए इस पर विचार किया जा रहा है ।
हालांकि एक बात तो तय है कि जिन शहरों में हॉटस्पॉट है वह क्षेत्र तो नहीं खुलेंगे ।इसके अलावा जिन क्षेत्रों में अभी तक करोना के मरीज नहीं मिले हैं उनमें किस तरह से छूट देनी है इस पर सरकार विचार कर रही है ।सूरत की बात करें तो सूरत में रांदेर बेगमपुरा ,लिंबायत ,कतारगाम आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मरीज पाए जाने के कारण क्लस्टर घोषित हो चुके हैं ।

सूरत के लिंबायत क्षेत्र में बड़ी तेज़ी से बढ़े मरीज

लिंबायत में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं ।उसी तरह कतारगाम में भी पीड़ितों की संख्या ज्यादा है । रांदेर क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे थे ।सूरत महानगर पालिका ने लोगों के घरों घरों में जाकर सैपलिंग करना शुरू किया है ।बीते 7 दिनों में 8000 से अधिक सैंपलिंग किए जा चुके हैं ।जिसके चलते मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है सूरत में बुधवार को एक ही दिन में करोना के 66 मरीज दर्ज हुए थे।

भारत भी अब बढ रहा है उन देशों की तरफ़ जहां कि कोरोना……..

डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार से अधिक पहुँच गई है। इसके साथ ही भारत अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन समेत उन 17 देशों में शामिल हो गया, जहां संक्रमण के 20 हजार से ज्यादा केस हैं।
महाराष्ट्र सबसे ऊपर, गुजरात नंबर दो पर
भारत में कोरोना के मामले में महाराष्ट्र पाँच हज़ार से अधिक संक्रमितों के साथ सबसे ऊपर है, जबकि गुजरात 2200 संक्रमितो के साथ नंबर दो पर है। नंबर तीन पर दिल्ली है यहाँ पर कोरोना पोजिटिव की संख्या 2100 के क़रीब है। महाराष्ट्र में कोरोना से 250 की जान जा चुकी है गुजरात में 93 और दिल्ली में में लगभग 45 लोगों की जान जा चुकी है।
डॉक्टरों पर हमले बर्दाश्त नही
कोरोना में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर सरकार चिंतित है। उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार करने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कैबिनेट ने बुधवार को 123 साल पुराने महामारी कानून में संशोधनों का अध्यादेश पास कर दिया। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डॉक्टरों और किसी स्वास्थ्यकर्मी पर हमला अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब अगर किसी पर हमला किया जाता है तो अधिकतम 7 साल की सजा और 5 लाख जुर्माने का प्रावधान अध्यादेश में रखा गया है।
चीन से कोरोना की जाँच कि लिए आए रैपिड किट पर प्रतिबंध
चीन से कोरोना की जाँच के लिए आए रैपिड किट से ग़लत परिणाम आने के कारण फ़िलहाल उससे जाँच पर रोक लगा दी गई है।
सूरत महानगर पालिका ने दो दिन पहले ही कोरोना के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किए जाने की बात कही थी, लेकिन इसके कुछ घंटो बाद ही मनपा कमिश्नर में रैपिड टैस्ट को स्थगित किए जाने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में विसंगतियां आने पर मनपा प्रशासन ने फिलहाल रैपिड एंटी बॉडी टैस्ट को बंद कर दिया है।

दुनिया में कोरोना के कारण 1.70 लाख लोगो की मौत!

सूरत
कोरोना की महामारी के कारण अब तक दुनियाभर में .170 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 6.50 लाख लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में अमरीका सब से आगे हैं। यहां पर संक्रमितों की संख्या दुनिया में सब से अधिक 7.93 लाख के करीब है। इसमें 42 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में दो लाख केस दर्ज हुए हैं उसमें 21 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है।फ़्रांस में 1.55 लाख लोगों में से बीस हज़ार, जर्मनी में 1.47 लाख में से 4900 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया जैसे देशों में अभी अच्छी खबर है वहाँ 10500 केस दर्ज हुए जिसमें 230 लोगों की मौत हुई है। अन्य देशों की अपेक्षा यहाँ पॉज़िटिव और मृतकों की संख्या कम है।

इस दौरान यह खबर भी सामने आ रही है कि अमरीका के न्यूयार्क में अब तक 19 हज़ार के क़रीब लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक वहाँ पर दो लाख सैंतालिस हज़ार के क़रीब पॉज़िटिव हैं

भारत की बात करें तो भारत मे अब तक 19 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए है। इनमें 610 से अधिक की मौत हो गई है। तीन हज़ार से अधिक लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। भारत में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से हैं यहाँ पर 4600 मरीज़ों में से 550 से अधिक की मौत हो चुकी है। दिल्ली में दो हज़ार से अधिक लोग संक्रमित है इसमें 425 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 1570 मामलों में 204 लोगों की मोत हो चुकी है।

गुजरात की बात करें तो यहाँ पर बीते कुछ दिनों से पॉज़िटिव केस बढ़े हैं अब तक 1900 से अधिक केस दर्ज हुए है जिनमें कि लगभग 130 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फिर भड़के चीन पर! जानिए क्यों?

डेस्क
कोरोना के कारण दुनिया में अब तक 23,,32,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 1.61 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमितों मे अमरीका आगे
दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या सब से अधिक है ।यहाँ पर अब तक 7.39 लाख लोगों को कोरोना का संक्रमण फैल चुका है ।जबकि 39, हज़ार लोगों की जान जा चुकी है ।इटली में 1,75,000 लोगों को तक सक्रमण लगा है ।इनमें से 23, हज़ार लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटन में में 1,95,000 लोगों को कोरोना हुआ है ।इनमें से 20, हज़ार लोग मर चुके हैं ।

कनाडा और अमेरिका की सीमा तीस दिन के लिए बंद


कनाडा में भी संक्रमण की संख्या बढ़ने से रोकने के के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने कहा कि कनाडा और अमेरिका की सीमा तीस दिन के लिए बंद रहेगी इस दौरान दोनों देशों के गैर ज़रूरी यात्रा नहीं हो सकेगी। कोरोना को कारण कनाडा ने लोगों से बिन ज़रूरी नहीं निकलने की अपील की है।

अमरीका में 24 घंटे में 1900 लोगों की मौत
अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1900 लोगों की मौत हो चुकी है ! व्हाइट हाउस के मीडिया ब्रीफ़िंग में उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र ज़िम्मेदार हुआ तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतना होगा! दुनिया में कई देश ऐसे है, जहाँ कि कोरोना के मामले अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।

धर्म गुरुओं के आगे झुका पाकिस्तान

पाकिस्तान ने कोरोना के लॉकडाउन के दौरान वहाँ पर रमज़ान के दौरान लोगों से बातचीत में नमाज़ पढ़ने की छूट देने की बात कही है । लेकिन उन्हें 6 फूट का डिस्टेंस बनाए रखने की भी बात कही है।पाकिस्तान में शनिवार को कोरोनावायरस के 470 नए मरीज आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,500 हो गई। अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,835मरीज ठीक हुए हैं। यहां के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में 3,395 मामले, सिंध में 2,220 खैबर पख्तूनख्वा में 1,077, बलूचिस्तान में 335, गिलगित-बाल्टिस्तान में 250, इस्लामाबाद में 163 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले सामने आए!

भारत में महाराष्ट्र आगे
भारत में भी कोरोना पॉज़िटिव के मामले 15000 के ऊपर पहुँच गए है। इनमें महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक है। भारत में लॉकडाउन चल रहा है। भारत उन देशों मे से है जो कि कोरोना के मरीज़ों की संख्या कम थी तभी लॉकडाउन लगा चुके हैं। यहाँ गुजरात में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ रहे हैं।