कपड़ा व्यापारी की लाश रहस्यमय संजोगो में मिली, आर्थिक तंगी से था परेशान

दो दिन पहले काम पर जाने का कहने के बाद घर निकलने वाले पालनपुर पाटिया के अधेड़ व्यापारी की लाश जहांगीरपुरा से उनकी कार में ज़हर पीने की हालत में मिलने के कारण तरह-तरह के तर्क उठने लगे हैं। कुछ लोग इसे आर्थिक तंगी के कारण और परिवार में विवाद के कारण आत्महत्या बता रहे हैं।

सिविल हॉस्पिटल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांदेर के पालनपुर क्षेत्र में अविष्कार रो हाउस में रहने वाले 48 साल के जयेश भाई भूपेंद्र भाई सरैया 2 दिन पहले काम पर जा रहे हैं। ऐसा कहकर अपनी कार लेकर निकले थे।

शाम तक वह वापस नहीं आए तो परिवार जनों ने उनसे फोन पर बात की करने की कोशिश की लेकिन फोन भी बंद था। तब घरवालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया लेकिन उनका पता नहीं चला इस बारे में घर वालों ने रांदेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।


इस दौरान कल शाम को जहांगीरपुरा के मधुबन पार्टी प्लॉट के पास एक अजनबी व्यक्ति बेहोश हालत में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस वहां पर पहुंची तब उस व्यक्ति की पहचान गुम हुए कपड़ा व्यापारी जयेश तरैया के तौर पर हुई लेकिन तब तक जहरीली दवाई पीने से उनकी मौत हो चुकी थी। इस बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दी गई।


जहांगीर पुलिस का कहना है कि वह मुंबई मार्केट में दुकान चलाते हैं। लॉकडाउन में व्यापार नहीं होने के कारण दुकान का किराया चढ़ गया था। उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी किराया चुकाने के पैसे मांगे थे लेकिन नहीं मिले इसके अलावा संपत्ति का विवाद चल रहा था जयेश के पास एक चिट्ठी मिली है।

जिसमें लिखा है कि मैं जा रहा हूं। हिस्सा नहीं मिल रहा। इस जमाने में नहीं मिलूंगा अगले जमाने में आऊंगा। पुलिस ने तमाम संभावना को ध्यान में रखकर जांच शुरू की है।