सूरत शहर और ग्राम्य क्षेत्रों में कोरोना लगातार कोरोना बेकाबू होते जा रहा है। शुक्रवार को शहर में 1522 सहित ग्राम्य के 398 मिलाकर कुल 1920 कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए। वहीं 831 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर में 64663 और तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18633 मिलाकर 83,296 मरीज कोरोना संक्रमित हुए ।शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र से 2 और शहरी क्षेत्र से 24 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1404 की मौत हुई और 71,987 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 9905 एक्टिव मरीज है।
सूरत में कोरोना मरीज दर्ज हुए इसमे सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 13026 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 10493, कतारगाम जोन में 9415, लिंबायत जोन में 6674, वराछा-ए जोन में 6731, सेन्ट्रल जोन में 6394, वराछा बी जोन में 5972 और सबसे कम उधना जोन में 5958 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1102 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 302 लोगों की मौत हुई है।
शुक्रवार को सेन्ट्रल जोन में 141,वराछा ए में 140,वराछा बी में 106, रांदेर में 290,कतारगाम 288,लिंबायत में 134, उधना में 139,अठवा में 284 मरीज दर्ज हुए।
सूरत में लगातार बढ रहे कोरोना के केस के कारण प्रशासन की नींद हराम हो गई है। प्रशासन ने कोरोना को रोकने के लिए सभी प्रयास करना शुरू कर दिया है। इसके बावजूद कोरोना के केस लगातार बढते जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों के कारण अस्पताल में बैड, ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हालाकि प्रशासन सभी प्रयास कर परिस्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहा है।