देशभर में बढती कीमतो के कारण लोग परेशान है। बीते 6 दिनों से पेट्रोलकी कीमत लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते कई शहरो में अतिरिक्त प्रमियम तेल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा हो गई है। कई पंप पर पेट्रोल बिकना बंद हो गया है क्योंकि कीमत 3 डिजिट में होने की वजह से पेमेंट में दिक्कत आ रही है। अब सिस्टम अपडेट करने के बाद इन पेट्रोल पंप पर बिक्री शुरू हो सकेगी।
देश में कई शहरो में डिजिटल मशीन नहीं है। दूसरी मशीनों पर कीमत 3 के आंकड़े में दिखाई नहीं देती। ऐसे में अगर सादा पेट्रोल की कीमत 100 के आंकड़े को पार करती है तो उन पेट्रोल पंप पर बड़ी दिक्कत खड़ी हो सकती है। इस वजह से एहतियातन कई पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है।
अब पेट्रोल पंप मालिक मशीन को अपडेट कराने की जुगाड़ में लगे हैं। देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 89 रुपये के करीब प्रति लीटर बिक रहा है. वैसे तो मौजूदा कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े से बहुत दूर है लेकिन जिस तरह से रोजाना दाम बढ़ रहे हैं, अगर यही सिलसिला जारी रहा तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी।
इस तरह की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पेट्रोल पंप संचालको का कहना है कि क्रूड ऑइल की बढती कीमतों के कारण पेट्रोल की कीमत में ईजाफ हो रहा है। जनवरी महीने से लगातार पेट्रोल की कीमत बढती जा रही है। सरकार का इस पर अभी तक कोई अंकुश नहीं लग सका है। यदि इसी तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमत बढती रही तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा।