अब तक कोरोना के कारण परेशान व्यापारियों को लग्नसरा पोंगल की खरीद पर उम्मीद है। ऐसे में एक बार फिर से दक्षिण के समुद्री तूफान ने सूरत के कपड़ा व्यापारियों को दक्षिण भारत के व्यापार के लिए चिंता बढ़ा दी है।

दक्षिणभारत में पोंगल को लेकर तैयारी कर रहे व्यापारियों को एवं वहां सर्जित तूफान के परिस्थिति के कारण निराश होना पड रहा है। तमिलनाडु,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश में समुद्री तूफान व नुकसान की वजह से कारोबार प्रभावित होने के साथ ही पेमेंट में भी विलंब होने की चिंता व्यापारियों को परेशान कर रही है।एक और पहले से ही रात्रि कर्फ्यू की वजह से मार्केट का समय सवेरे 9:00 से 7:00 बजे कर दिया गया है।

जिसके चलते व्यापारी 5-7 घंटे ही दुकान खोल पा रहे हैं। माल की डिस्पैच करने में भी समस्या आ रही है। अन्य राज्यों के व्यापारी भी कम संख्या में सूरत आने के कारण व्यापार में वैसे ही कमी हो गई हैं।ऐसे में दक्षिण भारत में तमिलनाडु,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश में समुद्री तूफान के कारण वहां के व्यापारी सूरत कम आ रहे हैं।

जिसके चलते ख़रीद प्रभावित हुई है पेमेन्ट पर भी बुरा असर पड़ा है। सामान्य तौर पर इन दिनों मध्यम रेंज की साड़ियों का कारोबार अच्छा रहता है लेकिन समुद्री तूफान में बीते दिनोंमां माल के पेमेंट के साथ ही नए व्यापार पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के कारण व्यापारियों को पहले से ही करोड़ों करोड़ों का नुकसान हो चुका है। रही सही कसर इस समुद्री तूफान के चलते पूरी हो गई यहां के व्यापारियों ने भी दक्षिण भारत के राज्यों में पार्सल पर डिस्पैचिंग रोक दी है।