23 हजार फीट उंचाइ पर उड रही विमान का गेट खोलने की कोशिश की सिर फिरे ने


दिल्ली से बनारस जा रही फ्लाइट में अचानक एक युवक ने इमरजन्सी गेट खोलने की कोशिश की थी। यह देखकर हजारो फीट ऊंचाई पर उड रहे यात्रियों की धड़कन बंध गई। क्रु मेम्बर्स ने अन्य यात्रियों की मदद से इस सिर फिरे को रोक लिया। वाराणसी में फ्लाइट लेन्ड होने के बाद युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। जांच में पता चला कि युवक की गर्लफ्रेन्ड ने उसे छोड दिए होने के कारण वह डिप्रेशन में थी। फिलहाल पुलिस ने उसे शांतिभंग करने का चालान बनाकर जमानत पर छो़ड दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर दो बजे दिल्ली से वाराणसी के लिए विमान उडी थी। इसमें हरिणाणा गुरूग्राम का निवासी गोरव खन्ना सहित अन्य 89 लोग थे। विमान जब 23 हजार फीट पर था, तब गौरव उठा और इमरजन्सी गेट की ओर चले गया वहां उसने इमरजन्सी गेट खोलने की कोशिश करने लगा। यह देखकर लोग घबरा गए और चिल्लाने लगे।इतन में विमान में मौजूद क्रू मेम्बर ने अन्य लोगों की मदद से गौरव को दबोच लिया।


लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी वह गेट खोलने की कोशिश कर रहा था।चालीस मिनिट तक लोगों ने उसे पकड़े रखा था। घटना से पाइलट भी डर गया था। विमान लेन्ड होने के बाद आरोपी को सीआइएसएफ को सौंप दिया गया।जांच में पता चला कि युवक की गर्लफ्रेन्ड ने उसे छोड दिए होने के कारण वह डिप्रेशन में थी। फिलहाल पुलिस ने उसे शांतिभंग करने का चालान बनाकर जमानत पर छो़ड दिया है।