वराछा के हीरा उद्यमी दियोरा एंड भंडेरी कोर्पोरेशन पर पाँच दिनों तक आयकर विभाग की जांच के बाद अब जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जांच शुरू की है।
बुधवार की शाम को दियोरा एंड भांडेरी कॉरपोरेशन पर डीजीजीआई की टीम ने जांच शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वापी डीजीजीआई के अधिकारियों ने वराछा के हीरा बाग में दिओरा एंड भंडेरी कॉर्पोरेशन के तीनों प्रिमाइस पर जांच की थी।
पहले आयकर विभाग ने गत गुरुवार की शाम से जांच शुरू की थी जो कि 5 दिनों तक चली थी। आयकर विभाग की जांच में यहां से 12 सौ गैलेक्सी और डायमंड प्लानर मशीन मिले थे। इसके अलावा डेढ करोड रुपए नकद तथा 10 लाख से अधिक हीरे मिले थे। जिसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है।
इसी दौरान डीजीजीआई की जांच से इस संचालकों की मुसीबत और बढ़ गई है। दरअसल डीजीजीआई यह जानना चाहता है कि यहां पर जो मशीनें बनाई जाती और बेची जाती थी उस पर कंपनी संचालकों ने जीएसटी भरा था या नहीं? डीजीजीआई ने बुधवार को जांच शुरू की जो कि गुरुवार सवेरे तक चली थी। बताया जा रहा है कि डीजीजीआई के अधिकारियों ने यहां पर जीएसटी चोरी की आशंका व्यक्त की है।
आयकर विभाग के बाद अब डीजीजीआई की जांच के कारण कंपनी संचालकों की समस्या बढ़ सकती है। आयकर विभाग आगामी दिनों में इस कंपनी से डआर्थिक संबंध रखने वाले अन्य कंपनी संचालकों को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया है। इस बीच आयकर विभाग ने अन्य 3 हीरा कंपनियों पर भी जांच की थी।