इन दिनों पूरा देश कोरोना के कारण भयभीत है। कोरोना की इस महामारी में किसी ने अपना दोस्त खो दिया तो किसी ने जवान बेटा, किसी के माथे का सिंदूर मिट गया तो किसी का लाडला। लोग किस तरह से इस भय के माहौल में जी रहे है व्यक्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में मध्य प्रदेश के देवास जिले की एक घटना ने दिल का दहला कर रख दिया है। कोरोना की वजह से सास, जेठ और पति को खोने वाली परिवार की छोटी बहू ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के कारण पूरे गांव में मातम छा गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार देवास के बाल किशन की पत्नी चंद्रकला(75 वर्ष) का लगभग आठ दिन पहले कोरोना की वजह से निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इसके दो दिनों के बाद ही कोरोना ने उनके बड़े बटे संजय गर्ग(51 वर्ष) की जान ले ली और फिर छोटे बेटे स्वपनेश (48 वरह) ने भी कोविड के आगे दम तोड़ दिया। एक हफ्ते के अंदर पति, जेठ और सास को खोने वाली परिवार की छोटी बहू यह सदमा बर्दाश्त न कर सकी और आखिरकार उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी।


अब परिवार में सिर्फ बालकिशन गर्ग, उनकी बड़ी बहू और बालकिशन के पौत्र बचे हैं। यह परिवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहता है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इन दिनों फिर से पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है।

बताया जा रहा है कि पिछली बार की कोरोना वायरस की अपेक्षा दूसरा स्ट्रेन ज्यादा मजबूत है। यह फेफडों को जल्दी से संक्रमित करता है। इस समय देश में महाराष्ट्र, गुजरात,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली आदि में कोरोना के केस तेजी से बढ रहे है। हालाकि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से मरीजो को हर संभव मदद देने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की सारी व्यवस्थाए नाकाफी साबित हो रही है।बड़ी संख्या लोग संक्रमित हो रहे हैं, इतना ही नही मृत्यु के आंकडें भी चिंताजनक स्तर पर बढ रही है।