कोरोना मे अब हीरा चमकने की उम्मीद!!

प्रतिकात्मक तस्वीर


सूरत
देश भर में एक कोरोना के कारण ही व्यापार धंधे बंद हो जाने से मुसीबत में फँस गए हीरा उद्यमियों के लिए राहत की ख़बर है कि हांगकांग में बाज़ार खुल जाने से वहाँ कट -पॉलिश्ड डायमंड की डिमांड से शुरू हुई है।


जिसके चलते हैं आगामी दिनों में सूरत के पॉलिश्ड डायमंड की अच्छी माँग होने की उम्मीद हीरा उद्यमी व्यक्त कर रहे हैं। हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत में तैयार होने वाले कट और पॉलिश्ड हीरों के लिए हांगकांग बड़ा मार्केट माना जाता है ।एक अंदाज़ के अनुसार लगभग 35% से अधिक हीरों का निर्यात हांगकांग में किया जाता है।

सूरत में इन दिनों से हीरा कारोबार बंद है लाखों लोग बेरोज़गार हो गए हैं। ऐसे में सूरत के हीरा उद्यमियों के पास स्टॉक में पड़ा माल बेचने का अच्छा अवसर है। सूरत के हीरा उद्यमी हांगकांग में बाज़ार खुल जाने से खुश है। हालाँकि अभी भी सूरत में अभी हीरा कारोबार नहीं खुला है लेकिन बीते दिनों से हीरा उधमियों के पास जो स्टॉक था वह ख़ाली हो जाएगा।
बीते कुछ दिनों से हांगकांग के लिए हीरों का निर्यात किया जा रहा है। यहाँ से हीरा निर्यात होने के कारण सूरत के हीरा उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। के सूरत स्पेशल इकॉनॉमिक जोन में कुछ हीरा यूनिटों को शुरू करने की छूट दी गई है।

हीरा उधमी निलेश बोडकी ने बताया कि होंगकोंग मार्केट खुल जाने से हीरा उधमियों को राहत होगी। बीते दिनों मिले 60 प्रतिशत ऑर्डर भेजे जा चुके है। लोगों के पास पड़ा स्टॉक निकल रहा है। अभी 20 प्रतिशत व्यापार की और उम्मीद है। मुंबई से निर्यात काम बहाल होने का बाद निर्यात मे और सरलता होगी। हीरा उधमियों का बकाया पैमेन्ट मिलने से आर्थिक संकट दूर होगा।

जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट के प्रमोशन काउंसिल के लिए रीजनल चेयरमैन दिनेश नावडिया ने बताया कि हांगकांग में एक बाज़ार खुल जाने से सूरत के हीरा कारोबारियों को मदद मिलेगी।