नौ मीनिट में ही लाखों के हीरे पार, सीसीटीवी का भी डर नहीं लगा इस चोर को

सूरत के कापोद्रा चार रास्ता के पास गज्जर कंपाउंड में हीरे के कारखाने में गत रात 9 मिनट में ही 1500000 रुपए की हीरे की चोरी कर चोर फरार हो गया। हालाँकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाने के कारण पुलिस ने इसके आधार पर चोर को जल्द ही पकड़ लेने की संभावना व्यक्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार बोटाद के गढणा के कोपाला के निवासी और सूरत में वराछा मैन रोड बडौदा प्रिंस्टेज के पास गुरु नगर मैं घर नंबर 60 में रहने वाले 61 साल के मोहन भाई जयराज भाई गाबाणी गज्जर कंपाउंड के पास सरदार कंपलेक्स की गली में पहले मंजिल पर भरत ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के नाम से हीरे का कारखाना चलाते हैं।

इस दौरान गत रविवार के रोज छुट्टी होने से लेबर डिपार्टमेंट के ऑपरेटर, नाइट में काम करने भरत भाई उकाणी तथा डे में काम करने वाले भूपेन्द्र राजपूत ने प्रोसेस किए हुए हीरे कर्मचारियों से लेकर लॉकर में रख दिए थे और लेबर डिपार्टमेंट के मैनेजर अश्विन को चाबी दी थी।

इस दौरान 8:30 बजे के करीब एक अजनबी मास्क पहनकर और कॉलेज बैग लेकर आया था और मेन गेट का ताला चाबी से खोलकर अन्य तीन ताले की चाबी से खोलने के बाद पहले मंजिल के ऑफिस में रखे लॉकर तक पहुंचा लॉकर भी उसने चाबी से खोली और अंदर रखे हुए 1500000 रुपए चोरी कर लिए थे। इसके पश्चात ताला मार कर भाग गया। मुकेश भाई ने डिपार्टमेंट कैमरा कटे हुए देखे तो मोहन भाई को जानकारी दी।

लॉकर सही सलामत दिख रहा था लेकिन मैनेजर अश्विन भाई को बुलाकर जब चेक किया गया तो उसमें रखे हुए 498 कैरेट हीरो में से 378 कैरेट हीरो की चोरी हो गई थी। जिनकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है। इस बारे में मोहन भाई ने का पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने ग्राउंड फ्लोर से सीसीटीवी फ़ुटेज लेकर जाँच शुरू की है। जिस तरह से चोरी करने वाले ने सभी साले चाबी से खोले हैं उसे देखकर लगता है कि इस घटना में कोई परिचित शामिल है।