कोरोना का उपचार खर्च अमृतम और आयुष्मान योजना में जोड़ने की माँग

डायमंड वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है और अमृतम योजना तथा आयुष्मान भारत योजना में कोरोनावायरस संक्रमण के उपचार को शामिल करने की मांग की है।

डायमंड वर्कर यूनियन के पदाधिकारी भावेश भाई ने बताया कि हीरा उद्योग में काम करने वाले सहित तमाम गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में कई लोग कोरोना संक्रमण के शिकार भी हुए हैं जो कि प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।

सरकारी हॉस्पिटल में जगह नहीं होने के कारण मजबूरी से प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार करवाना पड़ रहा है। प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोनावायरस का उपचार खूब ही महंगा है जिससे कि उन पर आर्थिक बोझ आ गया है। सरकार को कोरोना उपचार अमृतम योजना और आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर लेना चाहिए।गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को थोड़ी राहत मिल सकेगी।

सूरत शहर में इन दिनों कोरोनावायरस से फैला है। हीरा उद्योग पर भी असर पड़ा है। पिछली बार लोक डाउन के दौरान भी कई हीरा श्रमिकों को नौकरी गंवानी पड़ी थी और उन्हें उसका पगार भी नहीं मिला है। ऐसे में बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। सरकार कोरोना के उपचार को अमृतम और आयुष्मान योजना में जोड़ लेती है तो उन्हें बहुत बड़ी राहत होगी।

https://www.instagram.com/p/CNr2K6hHfFp/?igshid=1etf4s676plla