गुजरात के सूरत शहर में वराछा क्षेत्र में रविवार की सुबह सड़क पर अचानक बड़े पैमाने पर लोगों को हीरा मिलने शुरू हो गए। जिससे की देखते देखते में बहुत बड़ी तादात में लोग सड़कों पर उतर गए और हीरा ढूंढने लगे।
बताया जा रहा है कि रविवार सवेरे 9 बजे के क़रीब अचानक वराछा क्षेत्र के मीनी बाज़ार मे किसी व्यापारी का हीरे का पैकेट गिर जाने के बाद तेज़ी से पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके चलते आसपास के घरों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में सड़क पर आ गए और झाड़ू से सफ़ाई करके धूल में पे हीरा निकालने लगें। जैसे-जैसे यह बात फैलते कई लोग सड़कों पर आने लगे कुछ देर के बाद कई लोगों को ही रहे मिले लेकिन हीरो की जाँच करने पर यह हीरे नक़ली है मतलब की इमिटेशन जूलरी में इस्तेमाल किए जाने वाले हीरे हैं।
किसी व्यापारी ने मज़ाक करने के लिए यह हीरे सड़कों पर फेंक दिया हो ऐसा माना जा रहा है। या किसी व्यापारी का पैकेट गिर गया हो या भी संभावना बतायी जा रही है लेकिन सवेरे हुई इस घटना के चलते पूरे वराछा क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।मात्र आधे घंटे में ही रायगढ़ लोगों के वेड सड़क पर आ गए बताया जा रहा है कि हीरा उद्योग में भारत में भी मंदी का माहौल है ऐसे में शायद किसी हीरा उद्यमी ने हीरे फेंक दिए ऐसा सोचकर भी बड़ी संख्या में लोग असली हीरो की तलाश करने सड़क पर आ गए थे।