सूरत के लोगों को घूमने लायक़ और एक जगह की फ्लाइट होगी शुरू

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए रूट में ट्रू जेड एयरलाइंस की सिस्टर कंसर्न कंपनी टर्बो मेंघा ने दीव से सूरत का रूट मांगा था जो कि मान लिया गया है। साथ ही सूरत की एयरलाइंस कंपनी वेंचुरा एयरकनेक्ट को बड़ौदा से दीव का रूट मंजूर किया गया है। ट्रु जेट एयरलाइंस भारत के अन्य कई शहरों में डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट करती है।

इसे देखते हुए आगामी दिनों में सूरत से गोवा,हैदराबाद,अहमदाबाद और इंदौर सहित कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिल सकती है।सूरत का रूट मंजूर होने पर सूरत से सोमनाथ जाना सरल हो जाएगा।इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश होने से खाने-पीने के शौकीन सूरतीओ को दमन का भी विकल्प मिल जाएगा।


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान योजना में बेलगावी-सूरत – किशनगढ़ का रूट स्टार एयरलाइंस को दिया है।इस रूट पर फ्लाइट शुरू करने का विकल्प भी खुला रखा गया है। हालांकि अब तक स्टार एयरलाइंस के पास पर्याप्त एयरक्राफ्ट नहीं है।जबकि ट्रू जेट के पास 75 से 78 सीट के विमान हैं।

इस बीच डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सूरत एयरपोर्ट पुराने एप्रन का नवीनीकरण हुआ था वहां पर नौ एयरक्राफ़्ट को पार्किंग को मंजूरी दे दी है।सूरत के डायरेक्टर ने यह जानकारी ट्वीट कर के दी। नई सुविधा में b737- 700 और a320 कक्षा के 5 एयरक्राफ्ट पार्क हो सकेंगे। जबकि चार छोटे एयरक्राफ्ट पार्क हो सकेंगे।

सूरत एयरपोर्ट का 353 करोड़ रूपए से हो रहे विकास काम का प्रोजेक्ट पूरा होगा तो सूरत में टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तरण, पेरेलल टैक्सीवे और नए एप्रन का काम भी हो जाएगा। साथ ही सूरत एयरपोर्ट पर 23 बड़े और चार छोटे विमानों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी सीधा खड़ी हो सकेगी।