जहां एक और आदमी ही आदमी की जान का दुश्मन बना है। वहां जानवरों में अभी भी सम्वेदना जीवित होने का वीडियोसोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को बड़ीं संख्या में लोग पसंद कर रहे है। वायरल वीडियो जानवरों में भी एक दूसरे के प्रति कितने संवेदना है यह साफ दिख रहा है।
दरअसल बात ऐसी है कि इन दिनों सोशल मीडिया में एक कुत्ते और मछली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें की एक कुत्ते का बच्चा जो कि एक छोटी सी मछली को तड़पते हुए देख रहा था। बिना पानी के टब में यह मछली तड़प रही थी। जब कुत्ते ने यह देखा तो कुछ देर के बाद उससे रहा नहीं गया और उसने मछली को मुंह में भर कर जहां पानी था ऐसे स्थान पर छोड़ दिया।
इस प्रकार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। अब आप ही इसे क्या कहेंगे कि जानवरों में भी कितनी संवेदना होती है। मानव अपनी संवेदना बोलते जा रहा है लेकिन जानवर अभी भी एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील है।
जानवरों की संवेदना अभी भी बनी हुई है।फ़ेसबुक सहित कई सोशल मीडिया पर जानवरों की सूझ-बूझ के वीडियो आए दिनों वायरल होते रहते हैं।इसी तरह खेला मैं इस वीडियो ने भी लोगों के दिल को छू लिया है।