सचिन जीआईडीसी में नर्सिंग होम चलाने वाले डॉक्टर दंपति के साथ मरीज ने डॉलर एन्केस करने के नाम पर धोखाधड़ी की होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। नर्सिंग होम में उपचार के लिए आने वाली महिला ने डॉक्टर को डॉलर एन्केस करने के लिए दिया था। इसके बाद डॉक्टर को भरोसे में लेने के पश्चात महिला ने डॉक्टर को डॉलर देने का लालच बताते हुए एक जगह बुलाया और बाद में एक थैली में कागज पकड़ाकर दो लाख रूपए ठग लिए।


मिली जानकारी के अनुसार सचिन जीआईडीसी में आशीष होटल के पीछे बापा सीताराम सोसाइटी में रहने वाले डॉ मनीषा कडाकिया और निशित कड़ा किया हॉस्पिटल चलाते हैं। वहां रेशमा नाम की एक महिला उपचार के लिए आती थी। रेशमा ने उपचार के दौरान महिला डॉक्टर को कहा कि मेरे पास डॉलर है मुझे यह डॉलर एन्केस करना है। इससे डॉलर डॉक्टर ने अपने पति को डॉलर एन्केस करने की बात कही।

डॉक्टर ने हां कहने पर रेशमा डॉलर लेकर गई थी और डॉक्टर पति ने उस केस करवा दिया। इस तरह से पहले महिला ने डॉक्टर पति पत्नी का मन जीत लिया। बाद में रेशमा ने कहा कि मेरे पास बहुत डॉलर है और रेशमा के भाई ने डॉक्टर दंपत्ति को कुछ डॉलर बताएं और कहा कि बाकी के डॉलर उनकी थैली में रखे है।

रेशमा और उसके भाई ने डॉक्टर को कहा कि उनके पास और डॉलर है। इसके पश्चात रेशमा और उसके भाई ने डॉक्टर दंपत्ति को ₹200000 लेकर थोड़ी बंगला के पास बुलाया था। यहां पर डॉक्टर दंपत्ति ₹200000 लेकर गए थे।

जब उन्होंने रेशमा को डॉलर के लिए रुपए दिए तब वह लोग एक थैली पकड़ा कर वहां से चले गए। इस पर जब डॉक्टर दंपति ने थैली खोला तो उसमें सिर्फ कागज की गड्डी थी। इस तरह से डॉक्टर दंपति को टक्कर वह लोग फरार हो गए। इस बारे में डॉक्टर पति पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।