दुबई जाना हो तो 2000 दिरहाम रखना हाथ में, नहीं तो…

दुबई जाने वाले यात्रियों के पास कम से कम 2000 दिरहम नहीं होगा तो उन्हें दुबई के धरती पर पांव नहीं रखने दिया जाएगा।दुबई सरकार की ओर से इस नए फैसले के कारण भारत से जाने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ी है।

दुबई अथॉरिटी ने आनन-फानन में लागू किए इस नियम के अनुसार दुनिया के किसी भी कोने से दुबई में जाने वाले मुसाफिर यदि 2000 दिरहाम नकद अपने पास रखेंगे तभी उन्हें इमीग्रेशन विभाग की ओर से क्लीयरेंस मिलेगा नहीं तो उन्हें स्वदेश लौटा दिया जाएगा। दुबई की लोकल करंसी साथ में रखने के नए नियम अभी लोगों को पता नहीं है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों को वापस आना पड़ रहा है। फिलहाल 100 से अधिक मुसाफिरों को भारत वापस भेज दिया गया है।

इसमें अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर लोग वापस आए हैं। सबसे अधिक राजस्थान के लोग हैं। एक तो कोरोना के कारण पहले से ही लोगों के पास पैसों का अभाव है। ऐसे में लोग रुपए कमाने के लिए ही तो दुबई जाते हैं और दुबई सरकार के इस तरह के रवैए के चलते लोगों की दिक्कत बड़ी है। वहां जाने के बाद यदि दिरहम ना रहे तो वापस आने का टिकट भी तुरंत ही खरीदना पड़ता है।

बताया जा रहा है कि दुबई में कई जगह पर भारतीय रुपए मान्य होने के कारण मुसाफिर रुपए लेकर जाते हैं और वहां पर दिरहाम में कन्वर्ट करवाते हैं। कई यात्री तो इंटरनेशनल ट्रैवल कार्ड से पेमेंट करते हैं। ऐसे में सरकार का यह आग्रह गलत है लेकिन वहां के प्रशासन का मानना है कि लोगों के पास दिरहाम रहेगा तो वह खर्च जरूर करेंगे और अर्थ तंत्र को गति मिलेगी।इस सोच के साथ नियम लगाया गया है ऐसा माना जा रहा है

दुबई मे पाकिस्तानी ने की भारतीय दंपत्ति की हत्या!

दुबई मे लूट के इरादे से एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय दंपत्ति की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार एक पाकिस्तान के रहने वाला एक व्यक्ति हिरेन और उसकी पत्नी विधि अधिया से रुपए और आभूषण लूटने के साथ ही उनकी हत्या कर वहां से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से रुपए और आभूषण बरामद कर लिए। हिरेन दंपती की हत्या की सूचना दुबई स्थित भारतीय दूतावास को दे दी गई है।हिरेन गत 18 जून को यूएई आया था।

इस घटना के कारण वहाँ रहने वाले भारतीयों में डर का माहौल है।वहाँ के प्रशासन ने भारतीयों को आश्वासन दिया है।

प्रेमी ने प्रेमिका को तीसरे मंज़िल से फेंक दिया

जहां एक ओर प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए लाखो करोड़ों खर्च करने के बाद भी अपने जान की परवाह तक नहीं करते वहीं वापी में एक अजीबोग़रीब मामले में प्रेमी ने प्रेमिका की जान लेने की कोशिश की। हालाँकि प्रेमिका बच गई। पुलिस ने ज़ब्त की गाड़ी को छुड़ाने के लिए प्रेमिका ने सोने की बूटी नहीं दी तो प्रेमी ने उसे उठाकर तीसरी मंजिल से फेंक दिया। प्रेमिका इस घटना में बच गई।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारडी के तुकवाड़ा गांव में रहने वाले अविनाश हरि प्रकाश मिश्रा का वापी में रहने वाली एक मीना( नाम बदला है) नाम की लड़की से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे के घर आते जाते रहते थे। इस दौरान भिलाड पुलिस ने अविनाश की बाइक जमा कर ली। अविनाश के पास बाइक छुड़ाने के लिए पैसे नहीं थे। अविनाश पैसे के लिए मीना के घर गया और उससे पैसे मांगने लगा।

अविनाश ने मीना से उसके सोने की बाली मांगी लेकिन मीना ने इंकार कर दिया। इस पर अविनाश नाराज हो गया। उसने अपने परिवार वालों को भी माधुरी के घर बुला लिया। अविनाश और उसके घर वालों ने मिलकर मीना की पिटाई की और पैसे देने को कहा लेकिन मीना नहीं मानी।

इस पर अविनाश ने उसे उठाकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दियां हालांकि घटना में मीना बच गई और उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इस सिलसिले में मीना ने वापी टाउन पुलिस में अविनाश मिश्रा, हरिप्रसाद मिश्रा, संगीता मिश्रा और शिखा मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अविनाश और मीना के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था।