सूरत शहर के डुम्मस क्षेत्र के कांदी मोहल्ला के लोग रात को रोड पर सोने का सिक्का ढूंढने के लिए निकल पड़े। रात के समय अंधेरे में टॉर्च लेकर बहुत देर तक लोगों ने सोने के सिक्के की खोज की इसके बाद प्रातः काल बड़े सवेरे ही लोग फिर से सोने के सिक्के की खोज में निकल पड़े।

गांव के कुछ लोगों को सिक्के भी मिल रहे हैं लेकिन अभी तक यह सिक्के सोने के हैं या नहीं जांच किया जा रहा है हालाकि प्राथमिक जांच में यह पीतल का होने की बात सामने आई है। दरअसल बात ऐसी है कि रात के समय वॉकिंग पर निकले लोगों को चमकता हुआ सिक्का मिलने के बाद यह जानकारी पूरे गांव में फैल गई इसके बाद लोग टॉर्च लेकर ढूंढने निकल पड़े। रात में लोगों ने बहुत देर तक टोर्च से सड़क के किनारे झाड़ियों में घुसकर भी सोने के सिक्कों की खोज की।

गांव के लोगों का रात के समय सोने के सिक्के नहीं मिले तो वह प्रातः काल सवेरे भी निकल पड़े। बताया जा रहा है कि डुमस में आसपास में कई मंदिर हैं और डुम्मस रोड पर भी कई मंदिर हैं। ऐसे में कोई पूजा पाठ के लिए ले जा रहे हैं।

पीतल के गिर जाने से कुछ लोगों को यह सिक्के मिले और सोने का सिक्का सड़क पर मिलने की अफवाह फैल गई। गांव के लोगों को इस तरह से सिक्का ढूंढते देखकर आते जाते लोग भी ढूंढने निकल पड़े थे हालांकि अभी तक किसी को सोने का सिक्का नहीं मिल सका है।