एक और शहर में कोरोना की बिमारी चरम पर है लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए लेकिन कुछ लोग तो इस अवसर को भी मुनाफ़े से तौल रहे हैं। मोटा वराछा के रंगबाड़ी फॉर्म में अमरोली पुलिस ने छापा मारकर नकली सैनिटाइजर का कारखाना पकड़ा।

पुलिस ने यहां से 1200 लीटर मिथेनोल और इको कार मिलाकर कुल ₹800000 का माल सामान जप्त कर के आगे की कार्यवाही शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नकली सैनिटाइजर बना रहे हैं।

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मोटा वराछा के दुखिया के दरबार रोड पर रंग वाले फॉर्म में छापा मारा था यहां से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मेथेनॉल मिश्रित रो मटेरियल का उपयोग करके हैंड सेनीटाइजर बनाया जा रहा था। पुलिस ने 1200 लीटर मिथेनोल द्रव्य और उसकी मदद से बने 900 लीटर हैंड सेनीटाइजर, सेनीटाइजर भरने के 5 लीटर के ड्रम, ब्लू स्काई हैंड सेनीटाइजर लिक्विड के स्टीकर दो मोबाइल फोन और मारुति ईको कार मिलाकर कुल ₹800000 का माल सामान जप्त किया।
इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में आरोपी जिगर जशवंत भालाणा और नरेश छगन डाबी को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही शुरू की है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने इसी तरह से ओलपाड के एक गांव में से नकली इंजेक्शन बनाने का कारखाना भी पकड़ा था।