कोरोना ने लोगों की जीवन जीने की शैली को बदल कर रख दिया है। कोरोना के कारण जहां सामाजिक आयाम बदले हैं वहीं अब चुनाव में भी कोरोना का प्रभाव दिख रहा है। राज्य सरकार की ओर से इस बार चुनाव को लेकर नई मार्गदर्शिका जारी की है। इसके अनुसार प्रत्याशियों को कई नियमों का पालन करना होगा।
चुनाव प्रचार के दौरान 5 से अधिक व्यक्ति नहीं उपस्थित रहेंगे। साथ ही कार्यालय में भी लोगों का समूह इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परिस्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य के 6 महानगर पालिका के चुनाव में प्रत्याशी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे यह विकल्प भी रखा है। प्रत्याशियों को ऑनलाइन फॉर्म भर के डॉक्यूमेंट अपलोड करने रहेंगे।
इसके बाद फॉर्म की प्रिंट निकाल कर जरूरी डॉक्यूमेंट और एफिडेविट और डिपोजिट के के साथ वार्ड के चुनाव अधिकारी कार्यालय में जमा करना रहेगा। सूरत महानगर पालिका के चुनाव का परिपत्र घोषित होने के साथ ही फॉर्म लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। 2 दिन में 700 से अधिक फॉर्म लिए जा चुके हैं।
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की प्रथम तिथि घोषित कर दी है। अब कुछ दिनों में ही भाजप भी प्रत्याशियों की सूची घोषित कर देगा। बुधवार और गुरुवार को फॉर्म भरने के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। हालांकि कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए चुनाव ने प्रत्याशी ऑनलाइन उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं यह सुविधा भी दी है।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। इसके बाद फॉर्म का प्रिंट निकाल कर एफिडेविट और जरूरी डॉक्यूमेंट भी संबंधित अधिकारी को देना होगा। इसके अलावा आरक्षित कैटेगरी के प्रत्याशी को 1500 और जनरल कैटेगरी को 3000 डिपॉजिट देना होगा। कोरोना की महामारी को ध्यान में रखते हुए चुनाव का फॉर्म भरे जाते समय ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।