तमिलनाडु सरकार के हैण्डलूम व टेक्सटाइल मंत्री के किया लक्ष्मीपति प्लांट का दौरा

सूरत,

तमिलनाडु सरकार के हैण्डलूम एवं टेक्सटाइल मिनिस्टर थिरु आर. गाँधी एवं उनके सचिव डीपी यादव सहित अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सचिन स्थित लक्ष्मीपति प्लांट का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने यार्न एवं कपड़े के बनने की प्रोसेस को बारीकी से समझा ।लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया कि श्री थिरु आर. गाँधी ने तमिलनाडु में आने एवं प्लांट डालने का निमंत्रण दिया।उन्होंने कहा कि सरकार कि तरफ़ से आपको हर संभव मदद की जायेगी। उनके पूरे डेलीगेशन ने धागे से लेकर कपड़े बनने तक की नई-नई तकनीक के बारे में भी खुलकर चर्चा की।

इसके पश्चात उन्होंने मार्केट स्थित लक्ष्मीपति के सेल्स ऑफिस गये एवं कपड़े की मार्केटिंग के बारे में समझा । लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा सभी का स्वागत किया गया ।

कपड़ा बाजार का 500 करोड का व्यापार हुआ चौपट

अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आने की वैज्ञानिकों की आशंका से शहर के कपड़ा उद्योग की हालत और खराब हो गई है। इस महीने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का कारोबार सुस्त रहा है और सितंबर में दुर्गा पूजा के आदेश भी नहीं मिल रहे हैं, जिससे स्थानीय कपड़ा व्यापारियों को 500 करोड़ रुपये की दुर्गा पूजा सीजन के नुकसान की आशंका है।

kapda bazaar


दुर्गा पूजा बांग्लादेश और कलकत्ता में धूमधाम से मनाई जाती है। दुर्गा पूजा इस साल सितंबर के महीने में आ रही है। भारत के बाद, बांग्लादेश कपड़ा उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र है, लेकिन कलकत्ता की तरह, बांग्लादेश में भी सूरत से बड़ी मात्रा में साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स जाता है। यह कलकत्ता के रास्ते बांग्लादेश में भेजे जाते है। दुर्गा पूजा के मौसम में सूरत से हर साल 500 करोड़ से ज्यादा साड़ियां बिकती हैं। इन साड़ियों के ऑर्डर दो महीने पहले ही आने शुरू हो जाते हैं, जिससे सूरत में बुनाई इकाइयों और मिलों मे जॉबवर्क मिलने लग जाते है, लेकिन इस साल ऑर्डर 75 फीसदी कम हैं।


सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साबू का कहना है कि केरल में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ओणम और बांग्लादेश-कलकत्ता में दुर्गा पूजा बड़ी संख्या में सूरत की साड़ियां और कपड़े बेचते हैं, लेकिन इस साल व्यापार का बमुश्किल 25 फीसदी हिस्सा है। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन का कहना है कि ऑर्डर दो महीने पहले ही मिल जाते हैं. अभी डेढ़ महीना बाकी है। अगर कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई तो अभी भी व्यापार की उम्मीद है।

शिवशकित मार्केट के कपड़ा व्यापारी को बंदूक़ भेज धमकाने के मामले में और एक पकडाया!!

महाराष्ट्र के शिरपुर के 19 वर्षीय आरोपी को एक हफ्ते पहले सलाबतपुरा में एक कपड़ा व्यापारी को पिस्टल भेजने और पर दाऊद गिरोह के नाम पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के नाम पर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सलाबतपुरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार सलाबतपुरा के शिव शक्ति मार्केट में 22 जुलाई को एक किशोरी व्यापारी लोकेश सिंधवी के पास पार्सल लेकर आया था और बंबई का पार्सल है यह कहकर पार्सल छोड चले गया।

व्यापारी ने पार्सल खोला तो उसमें एक पिस्तौल और चार कारतूस मिले।दो धमकी भरे पत्र थे। उसने डी-गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर परिवार के किसी भी सदस्य को गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में धमकी देने के आरोप में आरोपी सागर भगवान महाजन और किरण पीतांबर महाजन को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने जांच में कबूल किया है। कि वे शिरपुर के काशीराम नाम के युवक से 17 हजार रुपये में बंदूक़ लाए थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी काशीराम उर्फ ​​प्रेम दिनेश पवार (19 वर्षीय, शिरपुर, कारवां नाका, दूध डेयरी कॉलोनी, शिरपुर, धुले, महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने काशीराम को कोर्ट में पेश किया।

सूरत: जापान मार्केट की 549 दुकानें फ़ायर सेफ़्टी के अभाव में सील!

शहर में तक्षशिला अग्निकांड के बाद मनपा प्रशासन ने कमर्शियल बिल्डिंगो में सेफ्टी के साधन लगे हैं या नहीं पड़ताल तेज कर दी है। कपड़ा मार्केट में कई मार्केट को नोटिस देकर सील भी किया गया था। जैसे-जैसे मार्केट प्रबंधन फायर सेफ्टी का साधन लगवा रहे हैं।वैसे वैसे दमकल विभाग आगे बढ़ रहे है।दमकल विभाग ने हाल में ही कार्रवाई करते हुए कई बिल्डिंग में को नोटिस दिया था।इसके बावजूद इसकी अवगणना करने के मामले में दम जापान मार्केट की 549 दुकानों सहित कई कमर्शियल बिल्डिंगों को सील कर दिया।


तक्षशिला अग्निकांड के बाद जाग उठे सूरत महानगरपालिका के दमकल विभाग ने सभी संस्थानों का सर्वे किया। जांच के दौरान जहां पर फायर सेफ्टी के साधन नही थे उन्हे साधन लगवाने, जहां पर साधन है मगर कार्यरत नही है उन्हे कार्यरत करने और दमकल विभाग का एनओसी प्राप्त करने की नोटीस जारी की थी।

मनपा की नोटीस को नजरअंदाज करने पर आज तडके सेन्ट्रल जोन में दमकल स्टाफ ने जापान मार्केट 549 दुकानों- ऑफिसों को सील कर दिया। होटल क्रिस्टल को भी सील किया। वराछा बी जोन ने खोडियार प्लास्टीक रामदेव ‌इन्डस्ट्रीटल लसकाणा में गोदाम को सील किया। कतारगाम जोन में गिरिराज फर्निचर को सील किया गया।

अठवा जोन में वरमा पेलेस बेन्कवेट सरगम शोपिंग सेन्टर पार्ले पोईन्ट की कोमर्शिय मिलकत को सील किया गया। रांदेर जोन ने होटल एक्सेलेन्सी अंब‌िका नगर हजीरा रोड स्थित कोमर्शियल म‌िल्कियत को सील किया।

सूरत: एनटीएम के व्यापारी की 16 वर्षीय बेटी की मार्ग दुर्घटना में मौत


शहर के वेसू क्षेत्र में वीआइपी रोड पर तेज गति से दौडने वाले वाहनों पर प्रशासन को नियंत्रण लगाना अनिवार्य हो गया है। स्थानीय निवासियों की ओर से बार बार प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया जा रहा है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते 16 वर्षीय किशोरी की जान चली गई। प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह मार्ग लोकों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।


घटना के बारे में पुलिस और सिविल अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेसू के वीआईपी रोड पर तेज गति से दौड रहे टैंकर ने मोपेड को धक्का मार दिया। जिसके चलते मोपेड पर सवार दो किशोरी बुरी तरह से नीचे गिर गई। दोनो को गंभीर चोट आई। इस घटना में गंभीर ढंग से घायल कपड़ा व्यापारी के पुत्री की मौत हो गई।

सिटी लाइट रोड पर सूर्य दर्शन अपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी विजय भाई टेकवानी की 16 वर्षीय बेटी कशिश और उसकी 17 वर्षीय चचेरी बहन सिमरन गुरुवार की दोपहर को किसी काम से मोपेड पर जा रहे थे। इस दौरान वेसू के वीआईपी रोड पर एक अनजान टैंकर चालक ने उनकी मोपेड को धक्का मार दिया वह दोनो नीचे गिर पडी।

टैंकर चालक वहां से फरार हो गया। इस घटना में दोनों बहनों को चोट लगी थी। उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कशिश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कशिश कक्षा दसवीं में पढ़ती थी। उसके पिता की न्यू टैक्सटाइल मार्केट में कपड़े की दुकान है।

उमरा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर टैंकर चालक की खोज शुरू की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड पर बड़े वाहन तेजी से दौडते हैं जो कि जानलेवा साबित हो रहे हैं।ऐसे वाहनों पर प्रशासन को रोकथाम के लिए इंतजाम करना आवश्यक है।

मनपा ने टैक्सटाइल मार्केट क्षेत्र की इस मार्केट में 27 दुकानें बंद करवाई!

सूरत टैक्सटाइल मार्केट क्षेत्र की अजंता शोपिंग सेन्टर में कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आने के बाद मनपा प्रशासन ने अजंता शोपिंग सेन्टर की 27 दुकानें बंद कर दी है। कोरोना के केस जिस तरह तेजी से बढ रहे हैं उसे देखते हुए मनपा ने कार्यवाही तेज कर दी है। मनपा ने जो लोग मास्क नहीं पहन रहे थे या सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं कर रहे थे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यावाही भी शुरू की है। 


शहरभर में खाने पीने की दुकान, पान मावा के गल्ले, करियाणा की दुकान, दूध की डेरी तथा शाकभाजी की दुकानों पर मोनिटरिंग करने के लिए मनपा की ओर से टीम बनाई है। यह टीम जो लोग नियमों का पालन नहीं करते उनसे दंड वसूल रही है। इसके अंतर्गत अधिकारियों ने मास्क नहीं पहनने वालों तथा गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से 114500 रूपए का दंड वसूल किया।

इसके अलावा टाउन प्लानिंग विभाग तथा स्लम अपग्रेडेशन विभाग की ओर से रिंगरोड पर कॉमर्शियल बिल्डिंग में कार्यवाही की गई और 82400 रुपए वसूला गया। इसके अलावा आकरणी विभाग ने 8000 रुपए दंड वसूल किया। महानगर पालिका ने कुल 204900 रुपए वसूल किए।

कोरोना से मनपा के सेनेटरी कर्मचारी की मौत
सूरत महानगर पालिका के रक्तपित्त विभाग में काम करने वाले सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की कोरोना के कारण आज मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत महानगरपालिका के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत गिरीश भादरका कि रविवार को दाखिल किया गया था। उपचार के दौरान स्मीमेर हॉस्पिटल में मौत हो गई।बताया जा रहा है कि रविवार को उन्हें सांस में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था।

उपचार के दौरान उनकी सवेरे मौत हो गई। उनकी मौत के बाद लोगों में ऐसी चर्चा है कि कोरोना की उपचार के लिए आवश्यक इंजेक्शन की जरूरत थी लेकिन वह नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। हालाँकि इस बात के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उनकी घटना मौत के बाद मनपा में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है।

क्योंकि मनपा के कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर इन दिनों शहर भर में कोरोना के फ़्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। वह ऐसे सभी जगह जा रहे हैं जहां की कोरोना का संक्रमण है। इसके बावजूद मनपा के कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से अपना काम निभा रहे हैं।

उपचार के दौरान हॉस्पिटल में आज मनपा के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की मौत ने मनपा कर्मचारियों का हौसला हिला कर रख दिया है। सूरत में रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 200 के करीब मरीज आ रहे हैं।

अब तक सूरत में कोरोना के कारण ढाई सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। मनपा प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद सूरत में कोरोना के लगातार बढ़ते केस में स्थानीय प्रशासन के साथ ही राज्य प्रशासन की नींद उड़ा दी है।