अलादीन के चिराग के बारे में तो आपने सुना ही होगा।यह कहानी शायद ही हो कि किसी ने ना सुनी हो, लेकिन जब यह अलादीन का चिराग वास्तविक जीवन में आ जाए तो रोमांच कुछ और ही बढ़ जाता है। अलादीन के चिराग के चक्कर में एक डॉक्टर ने लाखों रुपए गवा दिए। डॉक्टर ने ठगी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले में लंदन से पढ़ाई-लिखाई करके एक डॉक्टर को दो शख्स उल्लू बना गए।बात ऐसी है कि इन दोनों ठगों ने डॉक्टर को अलादीन का चिराग देने के नाम पर पैसे लिए और फरार हो गए। मेरठ के खेरेनगर के निवासी डॉक्टर लइक खान फिजीशियन है।
वह लंदन से एफआरएसएस की पढ़ाई करने के बाद लौटे हैं। फिलहाल वह मेरठ में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं।एक दिन उनके पास दो शख्स आए और अलादीन का चिराग मिला है। ऐसा कहकर उनसे सौदेबाजी की और 31 लाख रुपए ले लिए।
इस घटना के बारे में डॉक्टर लइक खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उनकी महिला एक महिला से हुई थी। उसी ने डॉक्टर को तांत्रिक का परिचय करवाया था। तांत्रिक ने 2 करोड रुपए में यह चिराग देने की बात कही।
जिसके बाद डॉक्टर ने उसे एडवांस के तौर पर 31 लाख रुपए दिए थे। बाद में जब डॉक्टर को ठगी का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में डॉक्टर कि यह ठगाई चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना के बारे में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
कहते हैं कि भगवान हर किसी की जोड़ी बनाकर ही भेजते हैं। यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा निवासी फिरोज के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठती है। फिरोज की उम्र 25 साल और लंबाई 3 फीट है। बचपन से ही फ़िरोज़ का शारीरिक विकास धीमा रहा।
फिरोज के जवान होने पर उसकी शादी की बातें होने लगी लेकिन हर कहीं उसकी लंबाई आड़े आ जाती थी फिरोज इससे निराश हो गया था। उसने अपनी शादी की उम्मीद भी छोड़ दी थी। ऐसे में एक दिन फिरोज अपने दोस्त के यहां गया था।
उस दौरान उसकी भाभी ने देख लिया। फिरोज की दोस्त की भाभी भी अपनी बहन की शादी के लिए परेशान थी। फिरोज को देखते ही उन्होंने यह प्रस्ताव रखा और फिरोजा जान आपकी शादी तय हो गई।
फिरोज ने मीडिया को बताया जैनब आपके साथ उसकी शादी लोक डाउन के पहले तय हुई थी लेकिन लॉक डाउन के कारण स्थगित करनी पड़ी अब अनुमति लेकर शादी हो गई है। बरात में घर परिवार के ही कुछ लोग गए थे।
फिरोज और जैनब दोनों की हाइट कम होने के कारण इनकी शादी के दौरान लोग लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। फिरोज ने बताया कि वह मॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुका है।
घाना के फूटबाल खिलाड़ी ने क्यों कहा भारत के लोग बहुत दयालु है, नहीं तो..
लॉकडाउन के दौरान 73 दिन मुंबई एयरपोर्ट के बाहर बिताने वाले घाना के फुटबॉल प्लेयर ने भारतीयों की जमकर तारीफ की है उसने कहा कि भारत के लोग बहुत ही दयालु है और मेरे बुरे वक्त में उन्होंने मेरी बड़ी मदद की है।
घाना के इस खिलाड़ी ने को 73 दिन तक लॉकडाउन डाउन में फंसे रहने के कारण पुलिस, सीआईएसएफ, और मुंबई एयरपोर्ट पर अथॉरिटी की ओर से हर प्रकार की सहायता की गई।
बात ऐसी है कि घाना का फुटबॉल खिलाड़ी रानडी जुआन मूलर ने अपना अनुभव मीडिया से साझा करते हुए बताया कि वह केरल में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भारत आया था लेकिन जाने लगा तब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उसे पता चला कि क्षेत्र लाइट बंद हो चुकी है।
उसके पास सिर्फ 1000 रूपए थे। रात हो गई थी क्या करेगा एक रात उसने एयरपोर्ट के बाहर ही बिता दी उस दौरान एक पुलिस वाला आया और उसे एयरपोर्ट से दूर जाने के लिए कहा लेकिन वह केरल भी नहीं जा सकता था क्योंकि ट्रेन बंद थी उसके पास होटेल के लिए पैसे भी नहीं थे।मुझे लगा कि मैं वहीं मर जाऊँगा।
ऐसे में मूलर ने एयरपोर्ट के बाहर एक कोने को अपना आशियाना बना लियांधीरे-धीरे वहां से आने जाने वाले पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवानों को उसकी सच्चाई पता चली तो उन्होंने मूलर की मदद करना शुरू की।
इतना ही नहीं एयरपोर्ट की सिक्योरिटी स्टाफ ने मुंबई में साइक्लोन के दौरान मूलर को एक केबिन में आसरा दिया था। मूलर उनसे कुछ दिनों में घुल मिल गया। इसके बाद वह सीआईएसएफ के जवानों के साथ मोबाइल में पिक्चर देखता था, राजनीति की बातें करके समय बिताते और खेलकूद तथा धर्म की बातें करते थे।
एक समय पर मूलर का मोबाइल बिगड़ जाने के बाद जब घरवालों से बात नहीं कर पा रहा था तो उसके लिए नए मोबाइल की भी व्यवस्था वहां के लोगों ने कर दी। मूलर ने कहा कि यहां के लोग बहुत ही दयालु है। मुझे रोटी, बिस्कुट सॉफ्ट ड्रिंक आदि भी देते थे।
अब मूलर को महाराष्ट्र के नेता आदित्य ठाकरे और घाना के राजद्वारी कार्यालय से मदद मिलने के कारण एक होटल में ठहराया गया है। उसने बताया कि यहां पर मिले अनुभव को वह उसके लिए सबसे बड़ी यादगार है।