पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पति ने बर्बरता कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति ने पत्नी को जलते पानी की कड़ाही में डालकर जिंदा उबाला।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक निजी स्कूल में सुरक्षा गार्ड आशिफ अपनी पत्नी नरगिस को अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।पत्नी नहीं मान रही थी। इससे नाराज पति ने एक बंद स्कूल के रसोई घर में एक बड़ी कड़ाही में खौल रहे पानी में डुबोकर जला दिया। पत्नी खौलते पानी में जलती रही पति ने अपने छह बच्चों के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।


15 साल की बड़ी बेटी ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस बर्बरता से पुलिस सदमे में है। पुलिस ने पति की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए। नए माह से स्कूल बंद है। आशिक उस स्कूल में देखता था। निजी स्कूल ने उसे स्कूल परिसर में एक कमरा दिया था। इसमें पूरा परिवार रहता था। इस घटना से पूरे सिंध प्रांत में हड़कंप मच गया है।

बरडा डूंगर में हुए ट्रिपल मर्डर का रहस्य सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। तीन लोगों की हत्या के आरोप में पुलिस ने वन विभाग के ही एक गार्ड की गिरफ्तार किया है। गार्ड ने आयोजनपूर्वक तीनों लोगों को छुट्टी के दिन शराब की भठ्ठी पर छापा मारने के बहाने बुलाया और जंगल में ले जाकर एक के बाद के एक के कर डाला।

इस मामले में प्रेम कहानी जिम्मेदार होने का की बात सामने आ रही है। वन विभाग के गार्ड एलडी ओडेदरा का मृतक हेतल सोलंकी के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। वह उससे और संबंध बढ़ाना चाहता था लेकिन, इस मुद्दे पर उनके बीच कई बार बहस हो चुकी थी। एलसीबी के अनुसार आरोपी लक्ष्मण देवजी भाई ओडेदरा और हेतल बहन वर्ष 2007 एक साथ नौकरी करते थे। इस दौरान दोनों का परिचय हुआ। लक्ष्मण हेतल से अपनी मित्रता बढ़ाना चाहता था।

इस बारे में लक्ष्मण की पत्नी मंजू को पता चल गया जिसके कारण लक्ष्मण और उसकी पत्नी के बीच आए दिनों झगड़े होने लगा। इतना ही नहीं लक्ष्मण की पत्नी ने मृतक हेतल से भी झगड़ा किया इस दौरान हेतल ने मंजू को धमकी दी। मंजू ने इसके बारे में लक्ष्मण से शिकायत की थी। इन सभी बातों के चलते लक्ष्मण और हेतल में भी अनबन हो गई।

नाराज लक्ष्मण ने इस बात की रंजीश रख हेतल उसके पति को रास्ते से हटा देने की ठान ली। इसके लिए उसने प्लान बनाया की वह तीनों को दारू की भट्टी दिखाने ले जाएगा और वहीं पर उन्हें मार डालेगा। आयोजन के अनुसार सब छुट्टी के दिन दारू की भट्टी दिखाने ले गया। जिसमें हेतल और उसके पति के साथ एक मजदूर नागजी भी आ गया।

दारू की भट्टी दिखाने के बहाने लक्ष्मण सबसे पहले हेतल के प्रति किर्ती सोलंकी को ले गया। उस दौरान उसने परिस्थिति का लाभ लेते हुए हेतल के पति के सिर पर किसी मजबूत लोहे से वार कर दिया वहीं पर मर गया इसके बाद उसने मजदूर नागजी भाई की हत्या कर दी और अंत में हेतल कार में ही थी।

उसके पास गया और उसने हेतल के सिर में भी लोहे से फटकार दिया वह भी मर गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सूरत
शहर में एक और कोरोना का कहर जारी है और लोग लॉकडाउन में परेशान है , वहीं शहर के गोडादरा क्षेत्र में देर रात खूनी खेल मचा , जिसमें की एक युवक की मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा क्षेत्र के मानसरोवर सोसाइटी के पास आवास में सतीश नाम के युवक ने अपने भाई और साथियों के साथ चार लोगों पर हमला कर दिया इस हमले में एक युवक की मौत हो गई और तीन को गंभीर चोट पहुंची है ।इन तीनों को अस्पताल ले जाया गया है ।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोडादरा में आवास में सोनू सिरसाठ और सागर सिरसाठ अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसी क्षेत्र में इनके पास में सतीश नाम का युवक रहता है । बुधवार की रात सोनू सिरसाठ के परिचित का लड़का नजदीक की दुकान में सामान खरीदने गया था ।

उस दौरान आरोपी सतीश के भाई ने किसी बात पर उससे झगड़ा किया और मारामारी की। इस बात पर सोनू सिरसाठ बीच में पड़ा और सतीश के भाई को समझाने गया था ।उस दौरान सतीश के भाई ने सोनू के साथ भी झगड़ा कर लिया और बोला चार्ली उग्र हो गई ।

देखते देखते झगड़े ने गंभीर रूप धारण कर लिया और सतीश अपने भाई का पक्ष लेने लगा ।उसने २-४ आदमियों को बुला लिया और चाकू तथा फटके आदि से हमला कर दिया ।इस हमले में सोनू सिरसाठ सागर सिरसाठ और लता नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गए ।इस हमले में नाम मिलिंद नाम का युवक भी गंभीर घायल हुआ था , जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।

उल्लेखनीय है कि गोडादरा क्षेत्र में लॉकडाउन की परिस्थिति है लेकिन वहां के कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान भी नियमों का पालन नहीं कर रहे है ।वह अभी भी पहले की तरह ही घूम रहे हैं ।आपको बता दें कि आवास में आए दिनों छुटपुट हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं , जो कि पुलिस के लिए भी सिरदर्द का कारण बन गया है।