100 रुपये के पार होगा पेट्रोल?


एक ओर बढती महंगाई ने लोगों की कमर तोड रखी है। लोगों को उम्मीद है कि शायद सरकार के कदम से उनकी मुसीबत कम हो लेकिन अभी तक ऐसा कम देखा गया है। फिलहाल लोग पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों से परेशान है।

जानकारो का कहना है कि पेट्रोल की बढती कीमतों की चिंता और दिनों चल सकती है।कच्चे तेल में जारी तेजी की वजह से जल्द ही भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा सकती है।वहीं डीजल की कीमत भी बढने से लोगों को और महंगाई बरदाश्त करने के लिए मानसिक तैयारी रखनी होगी।


जानकारी के अनुसार दुनियाभार में कोरोना के कारण कामकाज ठप्प था तब पेट्रोलियम के डिमान्ड कम थी अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की मांग लगातार बढ रही है। यह महत्वपूर्ण कारण हैं। वैश्विक मार्केट में क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा है। बीते 40 दिन में क्रूड आइल की कीमत में अबतक 18 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसी रफ्तार से चला तो क्रूड की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगी।

सरकार यदि इस पर अंकुश के कदम नहीं उठाती तो अप्रैल के अंत तक कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। बताया जा रह है कि यदि क्रूड ऑइल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से बढती है तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। उल्लेखनीय है कि आपेक और सहयोगी देशों द्वारा कच्चे तेल का उत्पादन घटाना भी इसके लिए बडा़ कारण माना जा रहा है।

इसके अलावा दुनिया के कई देशो के चलन की कीमत भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रही है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी बढती महंगाई से पहले से परेशान है ऐसे में यदि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत पर अंकुश नहीं लाती तो आम आदमी की मुसीबत बढेगी।

सूरत: सबेरे-सबेरे अचानक घोड़ागाड़ी लेकर निकल पड़े लोग!

देशभर के पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों के विरोध में कॉंग्रेस की ओर से सोमवार की भरी बरसात में विरोध प्रदर्शन किया गया।

कांग्रेस के कार्यकर्ता सबेरे ही अठवालाइंस क्षेत्र में घोड़ागाड़ी और साइकल लेकर पहुँच गए और नारेबाज़ी कर विरोध दर्शाया। इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे विरोध पक्ष के नेता सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस का कहना है कि सरकार पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत कम करे। लॉकडाउन के कारण व्यापार उद्योग पहले से ही बंद होने के कारण लोग परेशान है ऐसे में सरकार की ओर से पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत मे लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की मुसीबत बढ़ेगी।

बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भरी बारिश में इस विरोध के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सोशल डिस्टैंस का पालन नही कर पाए।कांग्रेसी नेताओं ने आज विरोध प्रदर्शन के दौरान जुल्मी शासन बंद करो के बैनर ले रखे थे।


उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के कारण देशभर में लोग परेशान है। डीज़ल की क़ीमत बढ़ने का सीधा असर यातायात खर्च पर पड़ता है। फ़िलहाल जिस तरह से डीज़ल की क़ीमत बढ रही है। उसके कारण आने वाले दिनों में कई चीज़ वस्तुओं की क़ीमत बढ़ने के आसार है।

सारोली के कपड़ा व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, शिकायत दर्ज

कडोदरा रोड पर सारोली में स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से 3.43लाख रूपए का ग्रे ख़रीदने के बाद पेमेन्ट नहीं देने वाले व्यापारी सहित दो जनों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

भटार के आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले रूचीर राजामोहन मित्तल की सारोली में राधारमण टैक्सटाइल मार्केट में दुकान है। रूचीर से गत वर्ष 13 से 16 जुलाई के दौरान खटोदरा नवरंग इन्डस्ट्रियल में फ्लावर क्रिएशन नाम का कारखाना चलाने वाले नवीन लाखाणी ने वीआईपी रोड पर रहने वाले दलाल कौशिक पटेल के माध्यम से समय पर पैमेन्ट देने की बात कहकर 343788 रूपए का सना क्वॉलिटी का ग्रे कपड़ा ख़रीदा था। इसके बाद नवीन लाखाणी ने पेमेन्ट के तौर पर दिया चेक रिटर्न हो गया। इसके बाद जब रूचीर ने पेमेन्ट माँगना शुरू किया तो बार-बार-बार टाल देता था।

इसके बाद रूचीर भाई ने कलेक्शन के लिए उनके यहाँ काम करने वाले इश्वर भंवरभांई को भेजा तो नवीन का कारखाना बंद था। कारखाना मालिक नवीन और और दलाल कौशिक ने एक दूसरे के साथ मिलकर नवीन को ठगे होने की जानकारी सामने आने के बाद रूचीर भाई मे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की जाँच के बाद सच सामने आएगा।

गुजरात: राज्य सरकार के फ़ैसले से क्यों नाराज हुए मध्यमवर्गीय परिवार!

राज्य सरकार की ओर से टैक्स मे दो रुपए बढा देने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढोतरी हुई है। कांग्रेस ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओ सहित कुल 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


कांग्रेस के नेता बाबुभाई रायका ने मीडिया को बताया कि कोरोना के कारण व्यापार धंधा बंद होने के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं ऐसे में भाजपा सरकार पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में रोज-रोज ईजाफा कर लोगों की समस्या को बढ़ा रही है। 

इसके विरोध में सूरत शहर जिला कांग्रेस समिति की ओर से चौक में गांधीजी की प्रतिमा के पास धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अठवा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही करते हुए सुरत शहर कांग्रेस प्रमुख बाबु रायका तथा पालिका के विपक्ष के नेता प्रफुल्ल भाई तोगडिया सहित 60 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।