एक ओर बढती महंगाई ने लोगों की कमर तोड रखी है। लोगों को उम्मीद है कि शायद सरकार के कदम से उनकी मुसीबत कम हो लेकिन अभी तक ऐसा कम देखा गया है। फिलहाल लोग पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों से परेशान है।
जानकारो का कहना है कि पेट्रोल की बढती कीमतों की चिंता और दिनों चल सकती है।कच्चे तेल में जारी तेजी की वजह से जल्द ही भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा सकती है।वहीं डीजल की कीमत भी बढने से लोगों को और महंगाई बरदाश्त करने के लिए मानसिक तैयारी रखनी होगी।
जानकारी के अनुसार दुनियाभार में कोरोना के कारण कामकाज ठप्प था तब पेट्रोलियम के डिमान्ड कम थी अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल की मांग लगातार बढ रही है। यह महत्वपूर्ण कारण हैं। वैश्विक मार्केट में क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा है। बीते 40 दिन में क्रूड आइल की कीमत में अबतक 18 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसी रफ्तार से चला तो क्रूड की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगी।
सरकार यदि इस पर अंकुश के कदम नहीं उठाती तो अप्रैल के अंत तक कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। बताया जा रह है कि यदि क्रूड ऑइल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल से बढती है तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। उल्लेखनीय है कि आपेक और सहयोगी देशों द्वारा कच्चे तेल का उत्पादन घटाना भी इसके लिए बडा़ कारण माना जा रहा है।
इसके अलावा दुनिया के कई देशो के चलन की कीमत भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रही है। उल्लेखनीय है कि आम आदमी बढती महंगाई से पहले से परेशान है ऐसे में यदि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत पर अंकुश नहीं लाती तो आम आदमी की मुसीबत बढेगी।