हाल में ही एक टीआरबी जवान ने अपनी सहकर्मी महिला टीआरबी को जान से मार डालने की घटना सामने आने के बाद ऐसी ही एक घटना सामने आ रही है। हालाँकि इस घटना में होमगार्ड पर बलात्कार का आरोप लगा है। लॉकडाउन के दिनों में मदद के लिए गए होमगार्ड ने विधवा का मोबाईल नंबर लेकर प्यार में फँसाया और रेप किया।
ओलपाड पुलिस स्टेशन में कार्यरत 40 साल के होमगार्ड किरण रमेश इलाड के खिलाफ विधवा महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है कि पिछले साल लॉकडाउन के दिनों वह होमगार्ड किरण से मुलाक़ात हुआ था। किरण ने उसे वादा किया था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उसके साथ शादी कर लेगा और उसके साथ नाजायज संबंध बनाए।
झूठे प्यार के दौरान दोनों के बीच अनैतिक संबंध भी थे लेकिन इसके बाद किरण अपने वादे से मुकर गया और तलाक देने के लिए इंकार कर दिया। विधवा महिला ने किरण को समझाया लेकिन वह नहीं समझा और अपनी पत्नी के साथ रहने लगा जिससे कि आसपास के मोहल्ले में बदनाम विधवा महिला ने किरण के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है।
बात ऐसी है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान किरण ने पुलिस कंट्रोल में फोन करके जानकारी दी थी कि उसके घर के पास कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं सब वहां पर पुलिस पहुंची थी जिसमें की किरण भी मौजूद था और किरण ने इस विधवा महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।