देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने चिंताजनक परिस्थिति खड़ी कर दी है। गुजरात के अहमदाबाद में भी इसी तरह से आसपास के क्षेत्रों में केमिकल युक्त पानी ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। चर्चा है कि केमिकलयुक्त पानी के कारण यहां खेती को भी नुकसान हो रहा है।

इसके अलावा केमिकल युक्त पानी के कारण लोगों के चमड़ी का रंग भी बदल गया है और गांव में कुवारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अहमदाबाद के रिंग रोड पर खारी नदी में छोड़े जा रहे हैं प्रदूषित पानी के कारण जमीन का उपजाउ पन कम होते जा रही है। जिसके चलते खेती करना मुश्किल होते जा जदारही है।

खेतों में उपज कम होते जा रही है। चर्चा है कि केमिकल युक्त पानी के कारण लोगों के चमड़ियों में भी इंफेक्शन फैलते जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चौसर गांव के केमिकल युक्त पानी के कारण लोगों को खुजली होने लगी है। कई लोगों के शरीर पर लाल निशान पड़ गए हैं। नदी, तालाब और खाडियों में यहां के किसानों के जानवर स्नान करते हैं तो कई समस्याएं सामने आ रही हैं।

लोगों का कहना है कि केमिकल युक्त पानी के कारण इस गांव में कोई लड़की की शादी करने के लिए तैयार नहीं है। युवकों की शादियों में भी यह बाधा आ रही है। यहां कोई आता है तो केमिकल युक्त नदी से और दुर्गंध से परेशान होकर शादी से इंकार कर देते हैं। मात्र चोसर न हीं बल्कि देश के कई गांवो की यही हालत हैं जहां कि प्रदूषण के कारण कई तरह की कई समस्याएं लोगों के सामने आ रही है।