पोरबंदर की युवती के प्रेमी ने पहले तो युवती की शादी तुड़वाई और बाद में शारीरिक संबंध बनाकर शादी से मुकर गया। इससे ठगा महसूस करने वाली युवती ने पुलिस में प्रेमी के ख़िलाफ़ शिकायत करनी चाहिए,लेकिन युवती का आरोप है कि पुलिस शिकायत नहीं दर्ज कर रही। इस कारण युवती ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
मूलतः पोरबंदर के छाया क्षेत्र में रहने वाली तथा इन दिनों आदित्याना में रहने वाली युवती ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही है।
युवती का कहना था कि उसकी शादी आदित्याना में हुई थी। इसके बाद उसे एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया और मीठी मीठी बातें करके उसका वैवाहिक जीवन भी तुड़वा दिया। युवक ने कहा था कि वह शादी कर लेगा। इस तरह की मीठी मीठी बातें और लालच देकर उसने युवती से दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं वह बार-बार दुष्कर्म करने लगा युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। इससे ऊबकर वह आदित्याना रहने चली गई थी।
युवक वहां भी आकर धमकी देता था जिससे कि घबराकर युवती ने जहरीली दवाई पी ली थी। उसे उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस वालों ने भी इस घटना की शिकायत दर्ज करने में भी आनाकानी की। थाना क्षेत्र को लेकर एक दूसरे पर मामला लाद रहे थे। युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसके प्रेमी को बुलाया था और लेनदेन करके छोड़ दिया। युवती ने पुलिस के मुख्य अधिकारी को लिखित में भी शिकायत की है। अब देखना यह है कि पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार करती है या नहीं?
( प्रतीकात्मक- फ़ोटो है)