दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे और अहमदाबाद- मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए ज़मीन गँवाने वालों को मिले जमीन की बाज़ार क़ीमत!

लोकसभा में बारडोली के सासंद प्रभु वसावा ने केन्द्र सरकार की दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे तथा अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट में ज़मीन गंवाने वाले किसानों को मुआवज़े के तौर पर बाज़ार क़ीमत के मुताबिक़ रकम देने की माँग की है।

बारडोली बैठक से लोक सभा के सांसद प्रभु वसावा ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री के महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे तथा अहमदाबाद- मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन को लेकर ज़मीन सम्पादन की कार्यवाही चल रही है।

उनके मतक्षेत्र बारडोली में भी सूरत जिला के मांडवी, मांगरोल, कामरेज, बारडोली, पलसाणा तथा चौर्यासी से यह प्रोजेक्ट गुज़रता है। देश के बेहतर विकास के लिए यह योजना बहुत ज़रूरी है लेकिन किसानों को ज़मीन के बदले में जो मुआवज़े की रक़म मिल रही है वह बहुत कम है।

वर्ष 2013 के दौरान ज़मीन संपादन के नियम के अनुसार ज़मीन के बाज़ार क़ीमत की चार गुना राशि तथा पुनः वसन के लिए पचास प्रतिशत रक़म देने का प्रावधान है।

इसके बावजूद किसानों का को कम रक़म दी जा रही है। वर्तमान जानकारी के अनुसार किसानों को मात्र 10-बारह लाख रुपये मिल रहे हैं। जबकिज़मीन की बाज़ार क़ीमत पंचायत ने पचास- साठ लाख रुपया है। इसलिए ज़मीन संपादन की प्रक्रिया के दौरान किसानों को पूरी बाज़ार क़ीमत दी जाए ऐसे माँग उन्होंने सदन में रखी।

https://www.facebook.com/prabhunvasava/videos/761471914430301/?vh=e&extid=mmBWiZQzwOJQrTBQ&d=w